Posts

Showing posts from February, 2018

टिहरी से सांसद के लिये महावीर रांगड पर दांव खेल सकती है भाजपा

Image
जसवीर मनवाल|टिहरी  लोक सभा चुनाव को देखते हुए संघ और संगठन टिहरी लोक सभा से पूर्व विधायक महावीर रांगड़ पर दाव खेल सकती है। सूत्रों की माने तो भाजपा इस बार लोक सभा में युवा चेहरों को मैदान में उतारने की तैयारी में है। पूर्व विधायक महावीर लगातार तीनों जनपदों के कार्यक्रमों में शिरकत करते भी नजर आ रहे है। मालुम हो कि 2019 में लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व और दंगल  है हर जगह अपने अपने तरीके से कई प्रत्याशी चुनाव की तैयारी में लगे है परन्तु धनोल्टी के पूर्व विधायक महावीर रागड़ को  भाजपा इस बार विश्वास जताते हुए लोक सभा टिहरी से प्रत्याशी बना सकती  है  सूत्रों के अनुसार धनोल्टी से बीजेपी विधायक प्रत्याशी का टिकट काटने के बाद संगठन में उनको जिम्मेदारी  और सरकार बनने के बाद दायित्व दिये जाने का भरोसा भी दिया गया था परन्तु एक साल होने के बाद भी दायित्व का न मिलना और लगातार उत्तरकाशी , टिहरी और देहरादून के हर बड़े छोटे कार्यक्रम में महावीर रांगड़ का शिरकत किया जाना भविष्य में लोक सभा टिहरी से संासद प्रत्याशी की इबारद लिख रहा है। सूत्रों के तहत भाजपा केन्द्रीय संगठन और रा...

ड्राइवर की बेटियां हैं इसलिए नही कर रही सरकार मदद, भेदभाव वाली पार्टी है भाजपा: आज़ाद अली

Image
देहरादून।  राजधानी दून की खेल प्रतिभाएं उत्तराखंड सरकार के द्वारा उपेक्षा किए जाने से बेहद आहत हैं। उन्होंने सरकार से मदद की गुहार लगाई है। गौरतलब है कि नेपाल में विगत 16 से 18 फरवरी को संपन्न हुए साउथ एशियन रूरल गेम्स जिसमें दक्षिण एशियाई देशों भारत नेपाल भूटान और बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया इसमें उत्तराखंड की बालिकाओं ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। प्रदेश की राजधानी देहरादून के शिमला बाईपास से सटे झीवरहेडी इलाके में गरीब परिवार की दो सगी बहनों मनीषा पाल और रश्मि पाल ने अंडर-17 वर्ग में क्रमश: 1500 मीटर और 800 मीटर स्पर्धाओं में स्वर्ण और रजत पदक जीता। इसी वर्ग में उत्तरकाशी जनपद की बालिका रेखा चौहान ने सौ मीटर की स्पर्धा में रजत पदक जीता। वही बालकों की अंडर-14 स्पर्धा में रोहित चंद्र कुनियाल ने न केवल स्वर्ण पदक जीता बल्कि बेस्ट एथलीट भी चुने गए। इन सभी खिलाड़ियों के कोच प्रवीण सुहाग ने बताया कि इन प्रतिभाशाली गरीब बच्चों ने देश और प्रदेश का सम्मान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाया है, लेकिन नेपाल से लौटने के बाद से अभी तक उत्तराखंड सरकार ने इ...

निकाय चुनाव में भारी मतों से जीत दर्ज करूंगा: सोनकर

Image
देहरादून।  पिछले कई वर्षों से जनसेवा में समर्पित अजय सोनकर किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपना पूरा जीवन समाज की सेवा में ही व्यतीत कर दिया है और आगे भी वे इसी मंशा के साथ कार्य कर रहे है। वार्ड संख्या 14 इंदिरा कॉलोनी, चुक्खुमौहल्ला से नगर निगम पार्षद अजय सोनकर जिन्हें सब प्यार से घोंचू भाई कहकर पुकारते हैं पूरे तन, मन व धन से जनता की सेवा में समर्पित रहते हैं। यदि उनके राजनीतिक कैरियर की ही बात करें तो वे दो बार वार्ड संख्या 14 इंदिरा कॉलोनी चुक्खुवाला से नगर निगम के पार्षद बन चुके हैं। उन्होंने पहली बार निर्दलीय तथा दूसरी बार कांग्रेस के टिकट पर पार्षद का चुनाव लड़ा और दोनों बार भारी मतों के अन्तर से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को हार का स्वाद चखाया। उनके द्वारा किये गये विकास कार्यों की प्रशंसा करते हुए क्षेत्रवासी फूले नहीं समाते। अजय सोनकर ने अपने वार्ड में अनेकों विकास कार्य करवाये हैं जिनमें सीसी रोड का निर्माण, बिन्दाल नदी किनारे पुश्तों का निर्माण, सड़कों के किनारे विघुत के पोल लगवाना, ट्यूबवेल का निर्माण करवाना, बिजली एवं पानी की सप्लाई को सुचारू करवाने के ...

4th ODI INDvSA: दक्षिण अफ्रीका को बारिश और बल्लेबाज़ों ने दी टीम इंडिया को 5 विकेट से हार

Image
By:Jasveer Manwal 4th ODI INDvSA : दक्षिण अफ्रीका की बारिश और बल्लेबाज़ों ने दी टीम इंडिया को 5 विकेट से हार भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही छह मैचों की वनडे सीरीज़ के चौथे मुकाबले को दक्षिण अफ्रीका ने डकवर्थ लुइस नियम के तहत 5 विकेट से जीत लिया है. बारिश के खलल के बाद मिले संशोधित 28 ओवर में मिले 202 रनों के लक्ष्य को मेज़बान टीम ने 25.3 ओवरों में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया. इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 289 रन बनाए. भारत के लिए शिखर धवन ने आतिशी शतक लगाया. लेकिन इसके बाद मुकाबले में बारिश के खलल ने टीम इंडिया की मुश्किलें बड़ा दी. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम की शुरूआत अच्छी रही और बारिश की वजह से खेल रूकने से पहले हाशिम आमला और कप्तान मार्करान ने 7.2 ओवरों में 43 रन जोड़ दिए थे. लेकिन बारिश से ठीक पहले जसप्रीत बुमराह ने कप्तान मार्करैम (22) को एलबीडब्ल्यू कर चलता कर दिया. इस बाद मैच लंबे अंतराल के लिए रूका रहा और बारिश रुकने पर मैदान को सुखाने का काम करते हुए सुपर सॉपर्स का इस्तेमाल किय गया. म...

शाहिद और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'बत्ती गुल, मीटर चालू' की शूटिंग में पहुंचे सूबे के सीएम रावत

Image
टिहरी |जसवीर मनवाल - शाहिद और श्रद्धा कपूर की फिल्म की शूटिंग में पहुंचे उतराखंड के सीएम रावत अपने आने वाली फिल्म 'बत्ती गुल, मीटर चालू' की शूटिंग के लिए अभिनेता शाहिद कपूर, अभिनेत्री श्रद्धा कपूर और यामी गौतम उत्तराखंड पहुंचे हैं। उनके साथ करीब 150 लोगों टीम है, । बिजली चोरी पर केंद्रित यह फिल्म 31 अगस्त को रिलीज होनी प्रस्तावित है। फिल्म की शूटिंग टिहरी, ऋषिकेश, हरिद्वार, मसूरी और नैनीताल में होगी। जानकारी के अनुसार फिल्म के पहले फेज की शूटिंग मुंबई में पूरी हो चुकी है। शूटिंग का दूसरा फेज कल से उत्तराखंड में शूट किया जाएगा। फिल्म यूपी और उत्तराखंड से सटे इलाकों में होने वाली बिजली चोरी पर केंद्रीत है। फिल्म में शाहिद कपूर और यामी गौतम एक वकील की भूमिका में हैं, जबकि श्रद्धा कपूर शाहिद के अपोजिट होंगी। फिल्म में शाहिद कपूर गढ़वाली वकील की भूमिका निभा रहे हैं। चर्चा है कि वह इन दिनों गढ़वाली सीख रहे हैं। संभवतया यह पहली बार होगा जब बड़े पर्दे पर कोई अभिनेता गढ़वाली बोली का प्रयोग करेगा। उधर, नई टिहरी में फिल्म की शूटिंग के लिए बौराड़ी के ओपन मार्केट और कबर्ड मार्केट में...

शाहिद और श्रद्धा कपूर पहुंचे उत्तराखंड, टिहरी में कल से शुरू होगी इस फिल्म की शूटिंग

Image
टिहरी |जसवीर मनवाल- शाहिद और श्रद्धा कपूर पहुंचे उत्तराखंड, टिहरी में कल से शुरू होगी इस फिल्म की शूटिंग shaheed aur shardha pahunche uttarakhand tehri garhwal/uttarakhandaajtak.blogspot.in अपने आने वाली फिल्म 'बत्ती गुल, मीटर चालू' की शूटिंग के लिए अभिनेता शाहिद कपूर, अभिनेत्री श्रद्धा कपूर और यामी गौतम उत्तराखंड पहुंचे हैं। उनके साथ करीब 150 लोगों टीम है, जो आज दोपहर देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट से टिहरी के लिए रवाना हो गई है। बिजली चोरी पर केंद्रित यह फिल्म 31 अगस्त को रिलीज होनी प्रस्तावित है। फिल्म की शूटिंग टिहरी, ऋषिकेश, हरिद्वार, मसूरी और नैनीताल में होगी। जानकारी के अनुसार फिल्म के पहले फेज की शूटिंग मुंबई में पूरी हो चुकी है। शूटिंग का दूसरा फेज कल से उत्तराखंड में शूट किया जाएगा। फिल्म यूपी और उत्तराखंड से सटे इलाकों में होने वाली बिजली चोरी पर केंद्रीत है। फिल्म में शाहिद कपूर और यामी गौतम एक वकील की भूमिका में हैं, जबकि श्रद्धा कपूर शाहिद के अपोजिट होंगी। फिल्म में शाहिद कपूर गढ़वाली वकील की भूमिका निभा रहे हैं। चर्चा है कि वह इन दिनों गढ़वाली सी...

आज़ाद अली ने दी चेतावनी, राज्य सरकार ट्रेचिंग ग्राउंड से बन्द कराये बदबू नही तो उखाड़ फेंकूँगा

Image
देहरादून।   जनपद देहरादून के सहसपुर विधानसभा क्षेत्र में बनाए गए ट्रेचिंग ग्राउंड की वजह से पूरे सहसपुर क्षेत्र में वातावरण दूषित हो गया है तथा पूरे क्षेत्र में फैली दुर्गंध से स्थानीय लोगों का जीना मुहाल हो गया है लोगों की भारी शिकायत मिलने के बाद सहसपुर विधानसभा क्षेत्र के जनप्रिय नेता एवं कांग्रेस प्रदेश सचिव आजाद अली ने शीशमबाड़ा पहुंचकर ट्रेचिंग ग्राउंड का क्रांतिकारी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ट्रेचिंग ग्राउंड से उठने वाली बदबू को लेकर आजाद अली भड़क उठे। उन्होंने इस समस्या को लेकर प्लांट के मैनेजर तथा सुपरवाइजर को चेतावनी देते हुए कहा कि वह इस दुर्गंध को लेकर जल्द ही कोई कदम उठाएं और इसको रोकने का कोई स्थाई समाधान ढूंढें। यदि वह ऐसा नहीं करते हैं तो आजाद अली आंदोलन करने को बाध्य होंगे। आजाद अली ने उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार जल्द से जल्द इस बदबू को रोकने का स्थाई समाधान ढूंढे नहीं तो वह इस ट्रेंचिंग ग्राउंड को उखाड़ फेंकने की कवायद में जुट जायेंगे। उन्होंने कहा कि वह पूर्व में भी ट्रेचिंग ग्राउंड के विरुद्ध आंदोलन कर चुके हैं...

देश के प्रधानमंत्री मोदी जी का नारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ भी सिर्फ एक जुमला: आज़ाद अली

Image
देहरादून।  जनपद देहरादून के लाखामंडल क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय नेताओं पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए आत्मदाह करने की चेतावनी दी है। उक्त मामले में पीड़ित महिला ने कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता से मदद की गुहार भी लगाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लाखामंडल क्षेत्र की महिला बचना शर्मा ने स्थानीय भाजपा नेताओं को कटघरे में खड़ा करते हुए उन पर आरोप लगाया है कि वह उसकी पुत्री का जनजाति प्रमाण पत्र रद्द कराने के लिए सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रहे हैं।पीड़िता ने आरोप लगाया कि उक्त नेतागण अपने ऊंचे रसूख का हवाला देते हुए पीड़िता पर लगातार दवाई दबाव बनाए हुए हैं। गौरतलब है कि कई वर्ष पहले एक व्यक्ति पीड़िता से शारीरिक संबंध बनाकर व उसको गर्भवती कर कुछ समय बाद गायब हो गया। बाद में पीड़िता ने एक बच्ची को जन्म दिया। वह इस आस में जीती रही कि एक रोज बच्ची का पिता लौटकर आएगा किंतु उसका इंतजार खत्म न हुआ और वह लौटकर नहीं आया। जब पीड़िता पर सामाजिक दबाव बढ़ने लगा तो उसने स्थानीय व्यक्ति ओम प्रकाश की शरण ली और उसने बतौर अभिभावक बच्ची को अपना...