टिहरी से सांसद के लिये महावीर रांगड पर दांव खेल सकती है भाजपा
जसवीर मनवाल|टिहरी लोक सभा चुनाव को देखते हुए संघ और संगठन टिहरी लोक सभा से पूर्व विधायक महावीर रांगड़ पर दाव खेल सकती है। सूत्रों की माने तो भाजपा इस बार लोक सभा में युवा चेहरों को मैदान में उतारने की तैयारी में है। पूर्व विधायक महावीर लगातार तीनों जनपदों के कार्यक्रमों में शिरकत करते भी नजर आ रहे है। मालुम हो कि 2019 में लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व और दंगल है हर जगह अपने अपने तरीके से कई प्रत्याशी चुनाव की तैयारी में लगे है परन्तु धनोल्टी के पूर्व विधायक महावीर रागड़ को भाजपा इस बार विश्वास जताते हुए लोक सभा टिहरी से प्रत्याशी बना सकती है सूत्रों के अनुसार धनोल्टी से बीजेपी विधायक प्रत्याशी का टिकट काटने के बाद संगठन में उनको जिम्मेदारी और सरकार बनने के बाद दायित्व दिये जाने का भरोसा भी दिया गया था परन्तु एक साल होने के बाद भी दायित्व का न मिलना और लगातार उत्तरकाशी , टिहरी और देहरादून के हर बड़े छोटे कार्यक्रम में महावीर रांगड़ का शिरकत किया जाना भविष्य में लोक सभा टिहरी से संासद प्रत्याशी की इबारद लिख रहा है। सूत्रों के तहत भाजपा केन्द्रीय संगठन और रा...