आज स्वास्थ्य विभाग व स्थानीय पटवारी ने  अपने क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लोगों को सामाजिक दूरी बनाए रखने तथा कोरोना वायरस से बचाव के तरीकों के बारे में धनौल्टी के कुमाल्डा सौंग  नदी के किनारे बसे झुग्गी-झोपड़ियों में रह रहे मजदूर गरीब तबके के 156 लोगों को कोरोना महामारी वायरस के बारे में जाकरूक किया गया व एक -दूसरे से सामजिक दूरी बनाये रखने को कहा गया | |
कोरोना वायरस से बचाव (Cornavirus Precautions)
कोरोना वायरस से खुद को बचाने के लिए हाइजीन का पूरा ख्याल रखें। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कुछ बचाव के उपाय बताए है।  जिन्हें अपनाकर कोरोना वायरस का रोकथाम कर सकते है।
कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए अपने हाथों को  सैनिटाइजर (sanitizer) या फिर हैंडवॉश और पानी से कम से कम 20 सेकंड तक धोएं।
कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए जब आप बाहर से घर वापस आए तो सबसे पहले अपने हाथ धोएं।
अगर आप बाहर है तो सैनिटाइजर का यूज करें।
 खांसी या जुकाम है तो मास्क पहनें।
खांसी या जुकाम वाले व्यक्ति से बातें करते या मिलते समय उससे करीब 1 मीटर यानी 3 फिट की दूसरी बनाकर रखें।

घर पर रहें। इसके अलावा अगर आपको बुखार, खांसी , जुकाम हो या फिर सांस लेने में समस्या हो रही है तो तुरंत डॉक्टर से सपंर्क करें


कोरोना वायरस से बचाव करना चाहते हैं तो अच्छी तरह से पका हुआ खाना ही खाए।
इन सभी बातों का ख्याल व कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु डॉक्टर आदित्य पोखरियाल ने जानकारी दी |इस अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सत्यों की टीम डॉक्टर आदित्य पोखरियाल ,फार्मासिस्ट धीरेन्द्र सिंह रौतेला व राजस्व उपनिरीकक्ष नरेश उनियाल  मौजूद थे 

Comments

Popular posts from this blog

रणजी ट्रॉफी में बागेश्वर के लाल का हुआ चयन, जिले में खुशी की लहर

टिहरी को MISS करेंगी श्रद्धा कपूर, शाहिद ने भी कहा वंडरफुल रही मुलाकात