उत्तराखंड में कोरोना को हराने की जंग, चम्बा पुलिस बनी देवदूत


 टिहरी (जसवीर मनवाल ): पूरी दुनियां इस समय कोरोना से जंग लड़ रही है और पूरे हिंदुस्तान में लॉक डाउन है यानी कि हालात बेहद नाजुक हैं। पूरा देश कोरोना को हराने की जंग लड़ रहा है, इस वायरस की वजह से जहां दुनियाँ की बड़ी बड़ी महाशक्तियां हलकान हैं, तो हिंदुस्तान में कोरोना की सबसे बड़ी मार गरीब तबके पर पड़ी है। एक तरफ दिहाड़ी मजदूर छोटे छोटे बच्चों के साथ भूखे प्यासे हैं तो कई लोग ऐसे भी हैं जिनको अभी भी इस महामारी का एहसास तक नहीं और ऐसे कुछ नासमझलोग कोरोना की जंग में अहम भूमिका निभा रहे हॉस्पिटल स्टाफ से उलझ रहे हैं |


इस मुश्किल वक्त में चम्बा थाना इंचार्ज सुंदरम शर्मा और उनकी पूरी टीम ने  लॉकडाउन मे काम न मिलने के कारण कुल 331 परिवारों को  चिन्हित कर उनके घर जाकर 15 दिन की राशन सामग्री 25-25kg की अब तक 340 किट वितरित की हैं ,कोरोना संक्रमण की रोकथाम के सम्बन्ध में गांव-गांव जाकर जनप्रतिनिधियों तथा नागरिकों को भी जागरूक किया है |
हालांकि देश के प्रधानमंत्री ने लोगों से हाथ जोड़कर अपने अपने घरों में ही रहने की विनती की है, ऐसे नाजुक वक्त में जब आम इंसान अपने घर परिवार को सुरक्षित रखने और उनके भरण पोषण के लिए खाने पीने की व्यवस्था कर राशन का स्टॉक जमा करने में जुटा हुआ है, लेकिन किसी ने भी शायद उन असहाय, दिव्यांग विकलांग, मजलूम, बेसहारा, विक्षिप्त लोगों तथा इंसानों पर आश्रित उन परिवारों के बारे में सोचा भी हो क्योंकि हर कोई अपने बारे में सोच रहा है। ऐसे नाजुक वक्त पर चम्बा  पुलिस की पहल काबिले तारीफ है।

धनौल्टी के सकलाना में पुलिस कर्मियों ने जहां दूरदराज दुर्गम पहाड़ी गांवों में  ग्रामीणों के लिए राशन पहुंचाया विकलांग, दिव्यांग,विक्षिप्त और बेसहारा लोगों को भोजन मुहैया करवाया और उनका ख्याल भी रखा| साथ ही चम्बा थाना इंचार्ज सुंदरम शर्मा ने उन बेपरवाह लोगों को संदेश भी दिया जो सड़क पर बेवजह घर से  निकल रहे  हैं। हालांकि केंद्र सरकार ने बड़े आर्थिक पैकेज का एलान कर कोरोना के ख़ौफ़ से जूझ रहे आम आदमी के लिए राहत देने की कोशिश की है।चम्बा थानाइंचार्ज  सुंदरम शर्मा ,एस.आई दीपिका तिवारी ,जीतेन्द्र कुमार ,शिव मोहन शाह ,का पूर्व बीजेपी जिलाअध्यक्ष संजय नेगी  जिला पंचायत सदस्य आशा रावत व छेत्र के लोगों ने पुलिस टीम का धन्यवाद् किया |

Comments

Popular posts from this blog

रणजी ट्रॉफी में बागेश्वर के लाल का हुआ चयन, जिले में खुशी की लहर

टिहरी को MISS करेंगी श्रद्धा कपूर, शाहिद ने भी कहा वंडरफुल रही मुलाकात