Posts

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में टिहरी ने बनाया रिकार्ड, मेरिट सूची में 19 स्टूडेंट्स ने बनाई जगह

Image
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में टिहरी ने बनाया रिकार्ड, मेरिट सूची में 19 स्टूडेंट्स ने बनाई जगह|         उत्तराखंडआजतक l  टिहरी (जसवीर सिंह ) उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में इस बार टिहरी जिले से हाईस्कूल में 18 स्टूडेंट्स ने टॉप 25 में जगह बनाई है, जबकि इंटरमीडिएट परीक्षा में एक स्टूडेंट में मेरिट में स्थान हासिल किया है। बोर्ड परीक्षा में स्टूडेंट्स की इस सफलता से टिहरी जिले का नाम रोशन हुआ है। 19 बच्चों ने मेरिट सूची में बनाया स्थान। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में इस बार 19 छात्रों ने मेरिट में स्थान बनाया है। जिले में हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में जिले के 18 छात्र-छात्राओं ने टॉप 25 की मेरिट सूची में स्थान हासिल किया है। जिससे जिले ने इस बार नया कीर्तिमान बनाया है। साल 2017 में हाईस्कूल में तीन छात्रों ने मेरिट में स्थान हासिल किया था। इंटरमीडिएट में इस बार एक छात्र ने मेरिट में स्थान हासिल किया है, जबकि पिछले साल इंटर में पांच परीक्षार्थियों ने मेरिट सूची में स्थान हासिल किया था। 2015 की बात करें टिहरी जिले के 12 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा में मेरिट लिस्ट
Image
Home »    उत्तराखंडआजतक   » पहाड़ की टॉपर बेटी, मां ने गाय का दूध बेचकर पढ़ाया..दो साल पहले गुजर गए थे पिता  26 May 2018By:Jasveer Singh.   30080 Views   उत्तराखंडआजतक :  बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट सामने आ चुका है। उफत्तराखंड में कई बच्चों ने वरीयता में जगह बनाई है। बेटियों ने बाजी मारी है और एक नई मिसाल कायम की है। आज हम आपको एक बेटी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में जानकर आप गर्व करेंगे। इस बेटी का नाम है मोनिका धनाई।   हाईस्कूल  की इस बेटी की कहानी संघर्ष भरी है। उसकी मां ने गाय का दूध बेचकर उसे पढ़ाया। बेटी ने अपनी मां के संघर्ष को कभी खाली नहीं जाने दिया। श्रीनगर गढ़वाल की छात्रा  मोनिका धनाई  ने इस बार हाईस्कूल के नतीजों में 24वीं रैंक हासिल की है। मोनिका के पिता दो साल पहले ही गुजर गए थे। मोनिका के पिता मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते थे। मोनिका जीजीआईसी श्रीनगर की छात्रा हैं। पिता की मौत के बाद सारी जिम्मेदारी मां के कंधों पर आ गई थी। मां ने भी बेटी के पढ़ाई के रास्ते में कभी भी गरीबी को आड़े आने नहीं दिया। बेटी के लिए जितना हो सकता था, मा
Image
Uttarakhand Board Result 2018: 10वीं और 12वीं दोनों में लड़कियां टॉपर, यहां देखें टॉपर्स की लिस्ट Home ›    Campus ›   Uttarakhand Board of education Result 2018: girls top 10th and 12th class CAMPUS Dehradun न्यूज डेस्क, , देहरादून Updated 12:34 शनिवार, 26 मई 2018 kajal prajapati uk board 10th topper PC: Uttarakhand AajTak  शनिवार को शिक्षा निदेशालय में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया। 10वीं और 12वीं दोनों में लड़कियों ने उत्तराखंड टॉप किया है। उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर परीक्षा में उधम सिंह नगर का जलवा रहा है। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट साइंस की मैरिट में पहले दो स्थानों पर यूएस नगर के छात्र-छात्राएं हैं। 10वीं में खटीमा की राणाा प्रताप स्कूल की काजल प्रजापति ने उत्तराखंड टॉप किया है। इन्होंने 98.40 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। हाईस्कूल में नानकमत्ता के रोहित चंद्र जोशी ने 98 प्रतिशत के साथ दूसरा ओर ऊखीमठ, रुद्रप्रयाग के जतिन पुष्पवान ने 97.80 प्रतिशत के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।   ये हैं 12वीं के टॉपर
Image
Home »   »  -  उत्तराखंडआजतक देवभूमि की बेटी को सलाम...इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ पहाड़ों को चुना और रचा इतिहास 21May 2018    7047 Views   उत्तराखंडआजतक  (जसवीर सिंह )|  उम्मीदें कायम होनी चाहिए, हौसला बने रहना चाहिए, जिंदगी की आखिरी सांस तक जो मुश्किलों की परवाह किए बिना आगे बढ़े, वो ही असली चैंपियन कहलाता है।   उत्तराखंडआजतक  के   माध्यम से हम आपको आज उस बेटी से रू-ब-रू कराने जा रहे हैं, जिसने इंजीनियरिंग की नौकरी को छोड़ा और अपने सपनों को पूरा करने में जुट गई। जब हौसले बुलंद हों, तो मुश्किलें आसान हो जाती हैं।  चमोली जिले की इंजीनियर बेटी देवेश्वरी बिष्ट आज हर उस युवा के लिए एक प्रेरणा है, जो उत्तराखंड में रोजगार की राह तलाश रहा है।  देवेश्वरी बिष्ट  बीते तीन सालों से पहाड़ में स्वरोजगार के लिए जहां ट्रैकिंग और हैरिटेज ट्रैकिंग को प्रमोट कर रही है। इनकी जिंदगी की कहानी और संघर्षों की दास्तान भी बड़ी दिलचस्प है। इस बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं। 17 साल की देवेश्वरी बिष्ट जिंदगी जीने के तरीके को अच्छी तरह समझा। वो भेड़चाल में नहीं चली और एक अलग रास्ता अपनाया।

मौत से जंग लड़ते-लड़ते 40 दिन बाद जिंदगी से हार गया उत्तराखण्ड का लाल

Image
NATIONAL   UTTARAKHAND   मौत से जंग लड़ते-लड़ते 40 दिन बाद जिंदगी से हार गया उत्तराखण्ड का लाल   May 21, 201 8UttarakhandAajTak Comment   Deepak Nainwal ,  Deepak Nainwal Army Solder ,  दिवंगत की आत्मा की शांति एवं दुःख ,  दीपक नैनवाल Twitter Share देहरादून (जसवीर मनवाल )।  मुख्यमंत्री ने हर्रावाला, सिद्धपुरम देहरादून निवासी भारतीय सेना के जवान नायक श्री दीपक नैनवाल की शहादत पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत की आत्मा की शांति एवं दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है। मुख्यमंत्री ने जवान नायक श्री दीपक नैनवाल की शहादत को सलाम करते हुए उनके सर्वोच्च बलिदान को प्रदेश व देश का गौरव बताया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शहीद के परिजनों को हर संभव मदद की जायेगी। गौरतलब है कि जनपद चमोली के कर्णप्रयाग ब्लॉक के कांचुला गांव निवासी दीपक नैनवाल का परिवार दून के हर्रावाला में रहता है। पिछले माह 10 अप्रैल 2018 की रात सेना की आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल हुये थे। जिनका इलाज पुणे में चल रहा थ

पहली बार 'पानी' में कैबिनेट, प्रत्येक जनपद में 13 नये पर्यटक स्थल घोषित

Image
[16/05 6:25 pm] Jasveer Singh:  पहली बार 'पानी' में कैबिनेट, प्रत्येक जनपद में 13 नये पर्यटक स्थल घोषित  टिहरी। आज इतिहास रचते हुये त्रिवेंद्र सरकार ने टिहरी झील पर कैबिनेट की ऐतिहासिक बैठक रखी। पानी के ऊपर तैरती बोट पर उत्तराखंड की कैबिनेट मीटिंग में पर्यटन को लेकर कई फैसले किये गए हैं। 13 जिले 13 डेस्टिनेशन्स सहित उत्तराखंड सरकार ने 12 अहम प्रस्तावों पर मुहर लगाई है।  कैबिनेट बैठक में पर्यटन विभाग ने 13 चिन्हित पर्यटक डेस्टिनेशन्स पर मुहर लगाई। इन चिन्हित पर्यटक स्थानों को उनके थीम के अनुसार विकसित किया जाएगा। इसके साथ ही ज्यादा युवाओं को रोजगार देने की व्यवस्था की जाएगी। इसको लेकर सीएम रावत ने कहा कि इस वर्ष रोजगार वर्ष के रूप में मनाया जायेगा। कैबिनेट में उत्तराखंड में पर्यटन को उद्योग का दर्जा देने पर मुहर लगाई गई।  निआश्रित माहिलाओं को एक लाख तक के लोन की व्यवस्था के प्रस्ताव पर भी चर्चा की गई। वहीं, वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली स्वरोज योजना का दायरा बढ़ाया गया है।  बोट के अंदर कैबिनेट बैठक। पिथौरागढ़ जनपद को मुनस्यारी लेजर टाउन के रूप में विकसित किया जाएगा।