Posts

Image
आरोप:सीएम की पत्नी शिक्षिका सुनीता रावत सिर्फ हाईस्कूल पास, की जाए वेतन की रिकवरी:सुभाष शर्मा Posted by uttarakhand aaj tak  Date:  July 18, 2018 उत्तराखण्ड ,  राष्ट्रीय Leave a comment Want create site? Find  Free WordPress Themes  and plugins. देहरादून।By:JasveerSingh:-सामाजिक कार्यकर्ता व सोशल मीडिया एक्टिविस्ट सुभाष शर्मा ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की शिक्षिका पत्नी सुनीता रावत सिर्फ हाईस्कूल पास हैं। उन्होंने कहा कि जब से वह नौकरी कर रही है तब से लेकर आज तक उनके वेतन की रिकवरी की जाये प्रदेश सरकार के मुखिया को अब जीरो टाॅलरेंस के नारे को पूर्ण रूप से बंद कर देना चाहिए। कहा कि वह भ्रष्टाचार के खिलाफ अंतिम सांस तक लड़ते रहेंगें, सुरक्षा की उन्हें कोई जरूरत नहीं है। उत्तरांचल प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सुभाष शर्मा ने कहा कि 21 दिन पूर्व उन्होंने प्रदेश सरकार के मुखिया को चुनौती दी है और अगर उनकी चुनौती गलत होती तो आज वह सलाखों के पीछे होते। सुभाष शर्मा  का कहना है कि 22 वर्षों से सुनीता रावत गलत प्रमाण पत्रों के माध

फ़्रांस बना नया फीफा वर्ल्ड चैम्पियन

Image
खेल संसार फ़्रांस बना नया फीफा वर्ल्ड चैम्पियन   Sports Desk By:JasveerSingh फीफा विश्व कप के 21वें संस्करण का फाइनल मुकाबला फ्रांस व क्रोएशिया के बीच खेला गया। इस बेहद रोमांचक मुकाबले में फ्रांस ने क्रोएशिया को 4-2 से हराकर दूसरी बार 20 वर्ष के बाद फीफा विश्व कप खिताब पर कब्जा किया। क्रोएशिया पहली बार फाइनल में पहुंची थी लेकिन उसे उपविजेता रहकर संतोष करना पड़ा। इस पूरे मैच में कुल छह गोल किए गए। फ्रांस ने इससे पहले वर्ष 1998 में अपना पहला विश्व कप खिताब जीता था। इसके बाद वो वर्ष 2006 में फाइनल तक पहुंची थी लेकिन वहां उसे इटली के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। ये तीसरा मौका था जब फ्रांस की टीम फाइनल में पहुंची थी और उसने जीत हासिल की। फाइनल मुकाबले में एंटोनी ग्रीजमैन को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। लुका मॉड्रिक बने टूर्नामेंट के बेस्ट प्लेयर फ्रांस के लुका मॉड्रिक इस टूर्नामेंट के बेस्ट प्लेयर चुने गए। टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ स्कोरर इंग्लैंड के कप्तानी हैरी केन (6) रहे। विश्व कप का बेस्ट यंग प्लेयर का खिताब फ्रांस के 19 वर्षीय खिलाड़
Image
खेल संसार फ़्रांस बना नया फीफा वर्ल्ड चैम्पियन  July 15, 2018  No Comments फीफा विश्व कप के 21वें संस्करण का फाइनल मुकाबला फ्रांस व क्रोएशिया के बीच खेला गया। इस बेहद रोमांचक मुकाबले में फ्रांस ने क्रोएशिया को 4-2 से हराकर दूसरी बार 20 वर्ष के बाद फीफा विश्व कप खिताब पर कब्जा किया। क्रोएशिया पहली बार फाइनल में पहुंची थी लेकिन उसे उपविजेता रहकर संतोष करना पड़ा। इस पूरे मैच में कुल छह गोल किए गए। फ्रांस ने इससे पहले वर्ष 1998 में अपना पहला विश्व कप खिताब जीता था। इसके बाद वो वर्ष 2006 में फाइनल तक पहुंची थी लेकिन वहां उसे इटली के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। ये तीसरा मौका था जब फ्रांस की टीम फाइनल में पहुंची थी और उसने जीत हासिल की। फाइनल मुकाबले में एंटोनी ग्रीजमैन को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। लुका मॉड्रिक बने टूर्नामेंट के बेस्ट प्लेयर फ्रांस के लुका मॉड्रिक इस टूर्नामेंट के बेस्ट प्लेयर चुने गए। टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ स्कोरर इंग्लैंड के कप्तानी हैरी केन (6) रहे। विश्व कप का बेस्ट यंग प्लेयर का खिताब फ्रांस के 19 वर्षीय खिलाड़ी एम्बापे को

पहाड़ के जनरल रावत का खुला ऐलान..‘फौजियों से मत करवाओ नौकरों जैसा काम’

Image
पहाड़ के जनरल रावत का खुला ऐलान..‘फौजियों से मत करवाओ नौकरों जैसा काम’  15 Jul 2018    6894 Views 2.2k By:JasveerSingh. भारतीय थल सेना के अध्यक्ष और पहाड़ के लाल जनरल बिपिन रावत ने खुला ऐलान किया है। ये खबर भारतीय सेना के उन जवानों के लिए खुशखबरी बनकर आई है, जो देश की रक्षा में अपनी जान की बाज़ी लगा देते हैं। लेकिन सबसे बड़े दुख की बात तब होती है, जब ये ही सैनिक अपने अफसरों के लिए अर्दलियों सा काम करने लगते हैं, तो बुरा लगता है। इसलिए जनरल बिपिन रावत ने देशभर के 12 लाख कार्यरत और रिटायर्ड अफसरों को सख्त हिदायत जारी की हैं।  सेना प्रमुख  का कहना है कि सीएसडी शराब, आर्मी कैंटीन के हो रहे सैनिकों के दुरुपयोग को रोकने के साथ साथ वरिष्ठ  अधिकारियों  पर भी लगाम लगाना जरूरी है। बार बार फौजियों द्वारा अर्दलियों जैसे काम करवाया जा रहा था, तो इसका विरोध भी लगातार बढ़ता जा रहा था। बिपिन रावत ने इन गलत कार्यों को रोकने के लिए नई गाइडलाइन जारी की है जिसमें सैनिकों के खान-पान से लेकर साफ सफाई और भ्रष्टाचार तक का मुद्दा जुड़ा है। सेना प्रमुख का साफ कहना है कि वो अधिका

देवभूमि के हर परिवार के लिए अच्छी खबर, सालाना 5 लाख तक इलाज का खर्च देगी सरकार

Image
उत्तराखंडआजतक » उत्तराखण्ड   » देवभूमि के हर परिवार के लिए अच्छी खबर, सालाना 5 लाख तक इलाज का खर्च देगी सरकार उत्तराखंडआजतक   ( JasveerSingh) : - उत्तराखंड सरकार द्वारा एक बड़ा फैसला लिया गया है। ये फैसला उत्तराखंड के हर परिवार के लिए लिया गया । सरकार ने फैसला किया कि उत्तराखंड के हर परिवार का 5 लाख तक का इलाज का खर्च राज्य सरकार द्वारा ही दिया जाएगा। यानी अगर आपका कोई अपना अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच़ जूझ रहा है, तो उसके मंहगे इलाज के लिए आपको जहां तहां हाथ पैर नहीं मारने पड़ेंगे। महंगे इलाजों में सबसे बड़ी परेशानी पैसे की होती है। ऐन मौके पर जेब में पैसे ना हों, तो कई तरह की समस्याएं सामने आती हैं। ऐसे में  उत्तराखंड सरकार    ने फैसला लिया है कि राज्य के 27 लाख परिवारों का 5 लाख तक का सालाना इलाज का खर्च सरकार वहन करेगी। ये तय हो गया है कि आयुष्मान उत्तराखंड योजना का लाभ  उत्तराखंड  के हर व्यक्ति को मिलेगा। खास बात ये है कि देश के किसी भी राज्य में सरकार द्वारा सूचीबद्ध अस्पतालों में इस योजना का लाभ उठाया जा सकेगा। सीएम त्रिवेंद्र हाल ही में दिल्ली दौर
Image
क्रिकेट, ट्वीटर प्रतिक्रिया किसने क्या कहा: शतकीय पारी खेलने के बाद सोशल मीडिया पर छाए रोहित शर्मा, सचिन सहित दिग्गज क्रिकेटरों ने की तारीफ़ By:JasveerSingh:- भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला नॉटिंघम में खेला जा रहा है. भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर इंग्‍लैंड को पहले बल्‍लेबाजी करने का न्यौता दिया  भारत ने आज के मैच में भुवनेश्वर कुमार को आराम दिया. वही इंग्लैंड ने चोटिल हेल्स की जगह टीम में रूट को शामिल किया. भारत की टीम में एक बार फिर से रैना की वापसी हुई. कुलदीप के आगे हुए सब फेल नॉटिंघन में खेल जा रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबान इंग्‍लैंड 268 रन पर ऑलआउट हो गई. कुलदीप यादव ने अपने करियर का सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन किया. उन्‍होंने अपने 10 ओवरों में 25 रन देकर छह विकेट निकाले.वही इंग्लैंड के लिए स्टोक्स ने 50 और बटलर ने 51  रन की पारी खेली. उनकी इस पारी की वजह से इंग्लैंड ने 268 रन बनाए. भारत ने बनाए रन 269 रन के स्कोर का क्रिकेट, ट्वीटर प्रतिक्रियापीछा करते हुए भारत की शुरुआत बेहद धमाकेदार रहा. धवन औ

इंग्लैंड में भारत ने पहली बार टी20 सीरीज़ पर किया कब्जा, निर्णायक मुकाबले में रोहित का नाबाद शतक

Image
उतराखंड आजतक  इंग्लैंड में भारत ने पहली बार टी20 सीरीज़ पर किया कब्जा, निर्णायक मुकाबले में रोहित का नाबाद शतक By UK AajTak sports Desk भारत के सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा के नाबाद शतक और हार्दिक पांड्या के आलराउंड प्रदर्शन से भारत ने बड़े स्कोर वाले तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में इंग्लैंड को सात विकेट से धोकर तीन मैचों की श्रृंखला 2-1 से जीती। भारत के सामने 199 रन का लक्ष्य था, जिसे उसने 8 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया। हार्दिक पांड्या ने छक्के के साथ भारत को शानदार जीत दिलाई। विराट की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम ने पहली बार इंग्लैंड को उसी के घर में रौंदते हुए टी20 सीरीज़ अपने नाम की है। रोहित ने एक छोर संभाले रखा तथा 56 गेंदों पर नाबाद 100 रन बनाए जिसमें 11 चौके और पांच छक्के शामिल हैं। उन्होंने कप्तान विराट कोहली ने (29 गेंदों पर 43 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिये 89 रन की साझेदारी की। पांड्या ने 14 गेंदों पर नाबाद 33 रन की तूफानी पारी खेली जिससे भारत ने 18.4 ओवर में तीन विकेट पर 201 रन बनाकर जीत दर्ज की। रोहित के नाम अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में अब