Posts

Showing posts from January, 2018

उत्साह के साथ किया गुरु रविदास जी की जयंती का आयोजन

Image
देहरादून।  जनपद देहरादून के ग्रामसभा हर्रावाला में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती का आयोजन धूमधाम से किया गया। हर्रावाला के दिल्ली फार्म स्थित निर्मल कॉलोनी के गुरु रविदास मंदिर प्रांगण में जयंती का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में प्रशासन का भी सहयोग ग्राम वासियों को मिला।  इस अवसर पर भारी संख्या में स्थानीय लोग एवं ग्रामवासी मौजूद रहे। वहीँ कार्यक्रम के दौरान भीम आर्मी भारत एकता मिशन के सदस्य एवं पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। गुरु रविदास सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष साधुराम तथा समिति के समस्त सदस्यों की मौजूदगी में गुरु रविदास की जयंती को पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बोलते हुए भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष रविकांत ने कहा कि हमें संत गुरु रविदास जी के दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए और “मन चंगा तो कठौती में गंगा” जैसी नीतियों को अपनाना चाहिए।  इसके अलावा सुशील कुमार गौतम ने अपने संबोधन में कहा कि हम सभी को संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के जीवन से सीख लेकर उनका अनुसरण करना चाहिए व उनके दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि ...

एकता के सूत्र में बंधकर अपनी लड़ाई लड़ें दलित और मुस्लिम : आज़ाद अली

Image
देहरादून।  69वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर अंजुमन खादिम मूल इस्लाम नामक संस्था की ओर से राष्ट्रीय सामाजिक न्याय क्रांति मंच के पदाधिकारियों समेत उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश सचिव आजाद अली को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जनता को संबोधित करते हुए आजाद अली ने कहा कि पिछले काफी समय से देश में दलितों और मुस्लिमों का उत्पीड़न किया जा रहा है। किसी ना किसी बहाने से सत्ता में बैठे लोगों के द्वारा मासूम और गरीब दलितों, अति पिछड़ों और मुसलमानों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दलित समाज और मुस्लिम समुदाय के लोग अब इस जुल्म को और बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि अब समय आ गया है कि दलितों और मुस्लिमों को अलग-अलग ना बटकर एकजुट हो जाना चाहिए और एकता के सूत्र में बंधकर अपनी लड़ाई लड़नी चाहिए। उन्होंने कहा कि देशभर में जगह- जगह दलितों और मुसलमानों को निशाना बनाया जा रहा है। कुछ ताकते हैं जो नहीं चाहती कि दलित और मुस्लिम आगे बढ़ें और समाज में तरक्की करें। आज़ाद अली ने कहा कि वे ऐसी ताकते हैं जो देश में अशांति और भेदभाव का माहौल बनाए रखना चाहती हैं। उन्ह...

दलितों के उत्पीड़न को और बर्दाश्त नहीं किया जायेगा: भीम आर्मी

Image
देहरादून।  रविवार को भीम आर्मी भारत एकता मिशन की एक भव्य मीटिंग का आयोजन देहरादून के हर्रावाला में किया गया। भीम आर्मी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनजीत नौटियाल एवं उत्तराखंड प्रभारी महक सिंह ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम के दौरान भीम आर्मी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनजीत सिंह नौटियाल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की दलित व मुस्लिम समाज का सदियों से उत्पीड़न किया जाता रहा है किंतु अब इसकी इंतहा हो चुकी है। उन्होंने कहा कि भीम आर्मी दलितों एवं मुस्लिमों के साथ किसी भी प्रकार का अत्याचार अब बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि आज से पहले जिसने भी दलितों एवं मुस्लिमों के हक की आवाज उठाने की कोशिश की उसे शासन-प्रशासन के द्वारा जेल में डाल दिया गया, यही नहीं उनको अपराधी करार देकर उन पर इनाम भी घोषित कर दिया गया, जिसका ताजा उदाहरण भीम आर्मी के संस्थापक एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकारी मशीनरी और कानून का दुरुपयोग करके पिछले 11 महीने से एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद को जेल में बंद किया हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार ऐसा...

छात्र-छात्राओं ने किया विज्ञान धाम का भ्रमण

Image
टिहरी गढवाल, (जसवीर सिंह)। रा. मा. शिक्षा अभियान के अंतर्गत विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रचार-प्रसार व वैज्ञानिक अभिरुचि के विकास के लिए विकास खण्ड चंबा टिहरी गढवाल के सुदूर भौगोलिक स्थिति के विद्यालय रा.इ.का. बनाली के कक्षा 9 व 10 के 41 छात्र-छात्राओं द्वारा देहरादून स्थित अॉचलिक विज्ञान केन्द्र (विज्ञान धाम) का भ्रमण किया गया। भ्रमण दल का नेतृत्व विज्ञान अध्यापक एवं प्रभारी प्रधानाचार्य एस.एम. नौटियाल व अमित कुमार पंचम सिंह द्वारा किया गया। विषम भौगोलिक परिस्थितियों में अध्यनरत छात्र-छात्रायें विज्ञान धाम भ्रमण कर अत्यंत ह्रषित एवं प्रफुल्लित थे। यह भ्रमण निसंदेह संसाधन विहीन छात्र-छात्राअों के लिए दिव्य स्वपन के सत्य होने जैसा था। रमसा के अंतर्गत 34 छात्र-छात्राओं के भ्रमण के लिए बजट उपलब्ध कराया गया। अवशेष धनराशी अभिभावको द्वारा वहन कि गई। अभिभावको के अनुसार इस प्रकार के भ्रमण प्रतिवर्ष होने चाहिए। इस भ्रमण में छात्र-छात्राअों ने विज्ञान के क्षेत्र से संबंधित काफी कुछ सीखने को मिला।

उत्तराखंड में बर्फबारी और बारिश का अलर्ट जारी

Image
देहरादून। उत्तराखंड में मौसम फिर से करवट बदलने जा रहा है। पहाड़ों समेत मैदानी इलाकों में शुष्क ठंड के बाद मौसम विभाग ने अब हल्की बर्फबारी और बारिश का अलर्ट जारी किया है। ऊंची चोटियों पर हिमपात की संभावना से ठंड में इजाफा होने की उम्मीद है, जबकि मैदानी क्षेत्रों में कोहरे और धुंध का प्रभाव जारी रहेगा।  हालांकि गुरुवार को गढ़वाल व कुमाऊं के पर्वतीय इलाकों में सुबह से ही धूप निकल गई। उधमसिंह नगर व हरिद्वार के अधिकांश इलाकों में सुबह हल्के कोहरे के बाद धूप के दर्शन हो गए। इससे लोगों ने भी राहत महसूस की।  मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 24 घंटे में उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ और चमोली जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में कहीं-कहीं हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। हालांकि, राज्य के अन्य जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा।  पहाड़ी क्षेत्रों में मौसम के करवट लेने से निचले इलाकों में ठंड बढऩे की उम्मीद है। विशेषकर औली, जोशीमठ, गंगोत्री, यमनोत्री एवं उत्तरकाशी सहित चकराता के ऊंचे इलाकों मं ठंड बढ़ेगी। देहरादून का अधिकतम तापमान में एक डिग्री की बढ़ोतरी के...

रामदेव ने आजतक के पत्रकार को धमकाया

Image
नयी दिल्ली।  योग गुरु बाबा रामदेव एक टीवी शो के दौरान अपना आपा खो बैठे। आजतक के कार्यक्रम ‘थर्ड डिग्री’ में जानेमाने पत्रकार पुण्य प्रसून वाजपेयी, अंजना ओम कश्यम उनका इंटरव्यू ले रहे थे। बाबा रामदेव पर सवालों की बौछार हो रही थी तभी वो भड़क उठे और पुण्य प्रसून को बोले आप गलत आरोप लगा रहे हैं मैं आपको बर्दाश्त नहीं करूंगा। दरअसल रिटेल सेक्टर में विदेशी पूंजी निवेश पर बात चल रही थी। तभी पत्रकार पुण्य प्रसून वाजपेयी अपने अंदाज में बोले, ‘हिन्दुस्तान की जरूरत क्या है, ऐसा बाबा जिसकी गाड़ी इतनी लंबी है, जो घूमता है चार्टर्ड प्लेन में, जिसके तमाम एड्स चलते हैं, तमाम न्यूज चैनलों पे, जिसके पास इतना पैसा है कि उसने टैक्स छुपाने के लिए, ट्रस्ट बना लिया है, चार्टर्ड अकांउटेंट से बात कीजिएगा, वो बताता है भविष्य में आपको टैक्स ना देना पड़े, इसलिए आपने ट्रस्ट बना लिया है।’ इसके बाद बारी थी बाबा रामदेव की। रामदेव बोले, ‘पुण्य प्रसून जी आप इतने गंभीर और झूठे आरोप आप नहीं लगा सकते।’ इसके बाद पुण्य प्रूसन ने कहा कि वह झूठे आरोप नहीं लगा रहे हैं ये फैक्ट है। लेकिन बाबा नहीं रुके, उन्ह...