Home बॉलीवुड Video: हिमांश कोहली के साथ ब्रेकअप के बाद नेहा कक्कड़ बोलीं- 'इसमें तेरा घाटा, मेरा कुछ नहीं जाता' ब्वॉयफ्रेंड और अभिनेता हिमांश कोहली के साथ हुए ब्रेक अप से नेहा बुरी तरह से टूट गईं. अब एक बार फिर से नेहा ने एक बेहद खूबसूरत गाने के जरिए अपने दिल की बात सबसे सामने कह दी है. उत्तराखंड आजतक न्यूज़ Last Updated: 02 Feb 2019 04:51 PM नई दिल्ली: अपनी बिंदास अदाओं से फैंस के दिलों पर राज करने वाली सिंगर नेहा कक्कड़ इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में रही. दरअसल, ब्वॉयफ्रेंड और अभिनेता हिमांश कोहली के साथ हुए ब्रेक अप से नेहा बुरी तरह से टूट गई थीं. जिसके बाद रियलिटी शो और सोशल मीडिया पर उन्होंने अपने दिल का हाल बयां किया था. अब एक बार फिर से नेहा ने एक बेहद खूबसूरत गाने के जरिए अपने दिल की बात सबसे सामने कह दी है. नेहा ने गाया है- इसमें तेरा घाटा, मेरा कुछ नहीं जाता. नेहा की सुरीली आवाज में इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा है. इसके साथ ही फैंस इसे हिमांश के साथ हुए ब्रेक अप के जवाब के तौर पर देख रहे हैं. गाने में नेहा साड़ी
Posts
अपने जन्म दिन के दिन ही शहीद हो गया उतराखण्ड का लाल , वायुसेना का मिराज-2000 विमान बेंगलुरु में क्रैश, पायलट सिद्धार्थ नेगी की मौत, जन्म दिन के दिन खुशिया मातम मै बदल गई
- Get link
- X
- Other Apps
By JasveerManwal - February 2, 2019 1651 ख़बर दुःखद है आपको बता दे कि बेंगलुरू स्थित हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड हवाई अड्डे पर भारतीय वायुसेना का मिराज 2000 प्रशिक्षक विमान शुक्रवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें दो पायलट की मौत हो गई। ओर उनमे से एक पायलट देहरादून का रहने वाला था ।इस दुःखद घटना के बाद से ही पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है मिली जानकारी के अनुसार, दोनों पायलटों ने खुद को बचाने के लिए विमान से निकल जाने की कोशिश भी की लेकिन वह धमाके के बाद विमान में लगी आग की चपेट में आ गए। इस दुर्घटना में एक पायलट का शव पूरी तरह झुलस गया जबकि दूसरे पायलट को सेना के अस्पताल ले जाया गया। अधिकारी ने बताया कि बाद में घायल पायलट की भी मौत हो गई दुःखद आपको बता दें कि स्क्वाड्रन लीडर सिद्धार्थ नेगी का परिवार देहरादून में ही पंडितवाड़ी में रहता है। उनके पिता बलबीर सिंह नेगी ग्राफिक ऐरा विश्वविद्यालय में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी हैं। उनका एक बेटा सिद्धार्थ नेगी और एक बेटी है। जानकारी अनुसार सिद्धार्थ की शादी डेढ़ साल पहले ही हुई थी। बे
देवभूमि की बेटियों को सलाम, यूथ ओलंपिक में अंकिता के बाद देवांशी ने जीता गोल्ड मेडल
- Get link
- X
- Other Apps
उत्तराखंड के लिए बेहतरीन खबर है। यूथ ओलंपिक में अंकिता के बाद देवांशी ने भी गोल्ड मेडल हासिल किया है। By:Jasveer Manwal 14 JAN 2019 570 ये देवभूमि की बेटियां हैं, जो अपनी धरती का नाम रोशन कर रही हैं। खेलों में, फिल्मों, पढ़ाई में, कला में ...हर क्षेत्र में ये बेटियां अपना हुनर दिखा रही हैं। हर बार वो आगे बढ़ रही हैं और उत्तराखंड का नाम रोशन कर रही हैं। ऐसी ही एक बेटी हैं देवांशी राणा। उत्तराखंड के गोल्डन ब्वॉय यानी जसपाल राणा की लाडली ने एक और कारनामा कर दिखाया है। देवांशी राणा ने यूथ गेम्स में स्वर्ण पदक जीता। अंडर-21 बालिका वर्ग की 25 मीटर पिस्टल शूटिंग इवेंट में देवांशी ने हरियाणा की अंजली चौधरी को शिकस्त दी। इसके साथ ही उन्होंने गोल्ड पर निशाना लगा दिया। देवांशी ने इस कॉम्पिटीशन में 24 प्वॉइंट हासिल किए। हालांकि अंजली चौधरी और देवांशी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। अंजली चौधरी ने 23 अंक हासिल किए थे। आपको बता दें कि इससे पहले पहाड़ की बेटी अंकिता ध्यानी ने यूथ ओलंपिक में उत्तराखंड को पहला गोल्ड मेडल दिलाया था। उनके बारे में भी जानिए। पहाड़ की बेटी अंकिता
अफसर बिटिया'! -- आपकी कार्यशैली के लिए जनपद चमोली आपको बरसों तक याद रखेगा!
- Get link
- X
- Other Apps
By : Jasveer Manwal 'अफसर बिटिया'! -- आपकी कार्यशैली के लिए जनपद चमोली आपको बरसों तक याद रखेगा! ---- सूबे में विगत दिनों हुये आईपीएस अधिकारियों के तबादलाओं में सीमांत जनपद चमोली की एसपी त्रिप्ति भट्ट का तबादला सेनानायक एसडीआरएफ के पद पर हो गया है। जबकि चमोली के नए पुलिस अधीक्षक के रूप में डॉ0 मंजूनाथ टीसी (आई.पी.एस.) नें पदभार ग्रहण कर लिया है। गौरतलब है कि त्रिप्ति भट्ट नें जनपद चमोली के एसपी के पद पर रहते हुए अपनी कार्यशैली से हर किसी को प्रभावित किया। अपने कर्तव्यों के प्रति उनका जोश, जुनून, सोच, कार्य करने की क्षमता उन्हें अलग कतार में खड़ा करती हैं। उन्होनें अपने कार्यों से जनपद ही नहीं अपितु पूरे देश मे अपनी अलग पहचान बनाई। उन्होंने जनपद चमोली में बर्चुअल थाना से लेकर निर्भीक यूनिट की स्थापना कर नयें आयाम स्थापित किये तो वहीं जनपद में दो दो राष्ट्रपति की सफल अगुवाई भी की। चारधाम यात्रा, हेमकुंड यात्रा को चाकचौंबद करने हेतु हर मुमकिन कोशिस की जबकि जनपद में कीडा जडी की अवैध तस्करी, अवैध खनन, शराब माफियों, अपराधियों पर अंकुश लगाया। तथा जुर्मानें के रूप में सरक
राज्य स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में टिहरी बना प्रथम विजेता, सीईओ दिनेश चंद्रगौड़ ने दी शुभकामनाएं
- Get link
- X
- Other Apps
टिहरी: (जसवीर मनवाल) पर्वतीय अंचलों में हुनर की कमी नही हैं बस उन्हें मौका चाहिए, विकासखंड देवप्रयाग के राजकीय इण्टर कालेज हिंडोलाखाल के कक्षा 11 के शिवचरण, संदीप व कक्षा 12 के अंकित रावत ने राज्य स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया हैं उनके इस जीत ने साबित कर दिया हैं कि सरकारी स्कूल भी किसी से कम नही हैं बस उन्हें मौका मिलना चाहिए उनकी जीत से पूरा क्षेत्र व जनपद में खुशी की लहर फैली हैं और पूरा विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षक शिक्षिकाएं व छात्र छात्राए तथा विद्यालय परिवार जीत की इस खुशी से फुले नही समा रहे है इन छात्रों ने यह साबित कर दिया कि विषम भौगोलिक परिस्थिति में भी हम किसी से कम नही हैं। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जनपद टिहरी ने 216 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, 201 अंक प्राप्त कर चमोली द्वितीय व 167 अंक प्राप्त कर जनपद पौड़ी तृतीय स्थान पर रहा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षा सचिव भूपेंद्र कौर आलौख विशिष्ट अतिथि शिक्षा निदेशक राकेश कुमार कुंवर व कई गणमान्य उपस्थित रहे। प्रदीप कुमार सिंह प्रधानाचार्य नेभी छात्रों व टीम प्रभ
IND vs WI: रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, T20 में जड़ दिया चौथा शतक
- Get link
- X
- Other Apps
By:Jasveer Manwal /Updated Nov 6, 2018, 09:00 PM IST भारतीय ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने लखनऊ क्रिकेट स्टेडियम में इतिहास रच दिया। उन्होंने टी-20 इंटरनैशनल क्रिकेट करियर का चौथा शतक लगाया। इसके साथ ही उन्होंने वर्ल्ड रेकॉर्ड अपने नाम कर लिया। नई दिल्ली भारतीय ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा (नाबाद 111 रन, 61 गेंद, 8 चौके और 7 छक्के) ने लखनऊ क्रिकेट स्टेडियम में दिवाली से एक दिन पहले ही धमाका करते हुए इतिहास रच दिया। उन्होंने टी-20 इंटरनैशनल क्रिकेट करियर का चौथा शतक लगाया। इसके साथ ही उन्होंने वर्ल्ड रेकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इससे पहले उनके और न्यू जीलैंड के कॉलिन मुनरों के नाम 3-3 शतक थे। वर्ल्ड रेकॉर्ड संयुक्त रूप से इन दोनों ही बल्लेबाजों के नाम थे। यही नहीं, सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा पारी का 11वां रन पूरा करते ही भारत की तरफ से टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। वेस्ट इंडीज के खिलाफ वर्तमान सीरीज में टीम की कमान संभालने वाले रोहित ने नियमित कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ा, जिन्हें इस सीरीज में विश्राम दिया गया है।
बर्फबारी के बीच उत्तराखंड पहुंचे विराट और अनुष्का, सुहावने मौसम में इस खास पल को करेंगे सेलीब्रेट
- Get link
- X
- Other Apps
न्यूज डेस्क/जसवीर मनवाल /देहरादून virat anushka भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा बर्फबारी के बीच उत्तराखंड पहुंचे हैं। सूचना कि वे पांच नवंबर को विराट कोहली का जन्मदिन सेलीब्रेट करने के लिए यहां आए हैं। शनिवार शाम को वे जौलीग्रांट एयरपोर्ट से सीधे टिहरी के नरेंद्रनगर स्थित होटल आनंदा पहुंचे हैं। आपको बता दें कि यह होटल फिल्मी और औद्योगिक घरानों से जुड़े लोगों की पसंदीदा जगह रहा है। जानकारी के मुताबिक यह दोनों इस होटल के अपने पसंदीदा स्वीट में ठहरे हैं। पूरा दिन इन्होंने स्वीट में ही बिताया। रविवार को नरेंद्रनगर स्थित होटल आनंदा से ही प्राकृतिक नजारों को निहारा। उन्होंने सुबह का नाश्ता कमरे में ही किया, जबकि दोपहर का भोजन होटल के बुफे में ही किया। विराट को देखने के लिए प्रशंसक होटल के आसपास पहुंचे थे, लेकिन उन्हें निराश ही लौटना पड़ा। विज्ञापन शनिवार को पांच दिन के उत्तराखंड दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा देहरादून के जौलीग्रांट एअरपोर्ट पहुंचे। वहां से वे कार से होटल आनंदा
अब 'हिटमैन' रोहित ने तोड़े सचिन के 3 बड़े रिकाॅर्ड, छक्कों के मामले में भी निकले आगे
- Get link
- X
- Other Apps
प्रेषित समय :23:00:28 PM / Mon, Oct 29th, 2018 iU Updated on:29October,2018 , News Uttarakhand AajTak //National News// By :Jasveer Manwal ) Sports Desk (Cricket) /By:Jasveer Manwal नई दिल्ली. भारत ने वेस्टइंडीज को चौथे वनडे में 224 रन से करारी मात दी. इस जीत के साथ भारत ने 5 मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल कर ली है. गुवाहाटी में खेले गए पहले मैच में भारत ने जीत दर्ज की थी जबकि विशाखापट्टनम में खेला गया दूसरा वनडे टाई हो गया था. वहीं, तीसरे मैच में वेस्टइंडीज को जीत मिली थी. मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 377 रन का पहाड़ जैसे स्कोर खड़ा किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 36.2 ओवर में 153 पर ढेर हो गई. ब्रेबॉर्न स्टेडियम में 12 साल बाद कोई अंतर्राष्ट्रीय वनडे मैच खेला गया. विंडीज के खिलाफ चाैथे वनडे में भले ही कप्तान विराट कोहली 16 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन उनकी कमी 'हिटमैन' रोहित शर्मा ने पूरी कर दी. रोहित ने