Posts

India vs New Zealand: टीम इंडिया की शानदार जीत में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना गए रोहित शर्मा

Image
होम तस्वीरें Feb 08, 2019 By :JasveerManwal  7 तस्वीरें Share Share Share Share तीन मैचों की टी20 सीरीज़ के दूसरे मुकाबले में गेंदबाज़ों के शानदार प्रदर्शन के बाद रोहित शर्मा(29 गेंद 50 रन) और रिषभ पंत(28 गेंद 40 रन) के कमाल से भारत ने मैच को 7 विकेट से अपने नाम कर लिया है. इस मुकाबले में मेज़बान टीम ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 158 रन बनाए. जिसमें उन्हें स्टार कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने मुश्किल वक्त में 50 रनों की पारी खेली. लेकिन इसके बाद जिस तरह से कप्तान रोहित शर्मा और शिखर धवन ने टीम की पारी की नींव रखी उसके बाद मानो किवी टीम के हाथ में कुछ नहीं बचा. इन दोनों बल्लेबाज़ ने पहले विकेट के लिए 9.2 ओवरों में 79 रन जोड़े जिसके बाद रिषभ पंत और धोनी ने इस लक्ष्य को हासिल किया. कप्तान रोहित शर्मा ने आज कप्तानी पारी खेलते हुए 16वां टी20 अर्धशतक भी पूरा किया. उन्होंने अपनी 50 रनों की पारी में आज चार छक्के लगाए और तीन चौके लगाए. चार छक्के लगाने के साथ ही उन्होंने एक ऐसा कमाल कर दिया कि वो अंतराष्ट्रीय टी20

India vs New Zealand: कप्तान रोहित शर्मा ने 'ये' बताई न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सबसे बड़ी हार की वजह

Image
Feb 06, 2019 By:Jasveer Manwal  7 तस्वीरें Share Share Share Share न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ सीफर्ट की आतिशी बल्लेबाज़ी और उसके बाद सोढ़ी और सैंटनर की घातक गेंदबाज़ी से मेज़बान टीम ने भारत को टी20 क्रिकेट में उसकी सबसे बड़ी हार दे दी है. तीन मैचों की टी20 सीरीज़ के पहले टी20 में भारत 85 रनों से हार गया जो कि रनों के लिहाज़ से टी20 क्रिकेट में उसकी सबसे बड़ी हार है. इस मुकाबले में न्यूज़ीलैंड की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अपना टी20 में सर्वोच्च स्कोर 215 रन बनाया. इस लक्ष्य के जवाब में खेलने उतरी भारतीय टीम इतनी बुरी तरह बिखर गई कि वो लक्ष्य के आसपास भी नज़र नहीं आई. पूरी भारतीय टीम 20 ओवरों में महज़ 139 रन ही बना सकी. इस हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि ''ये मुश्किल मैच था, हमने तीनों विभागों में बेहद ही खराब प्रदर्शन किया. हम जानते थे कि छोटा मैदान होने के बावजूद यहां पर 220 रनों का लक्ष्य आसान नहीं रहने वाले. हमने साझेदारियां नहीं बनाई जिसकी वजह से ये मुश्किल हो गया.''
Image
Home   बॉलीवुड Video: हिमांश कोहली के साथ ब्रेकअप के बाद नेहा कक्कड़ बोलीं- 'इसमें तेरा घाटा, मेरा कुछ नहीं जाता' ब्वॉयफ्रेंड और अभिनेता हिमांश कोहली के साथ हुए ब्रेक अप से नेहा बुरी तरह से टूट गईं. अब एक बार फिर से नेहा ने एक बेहद खूबसूरत गाने के जरिए अपने दिल की बात सबसे सामने कह दी है. उत्तराखंड आजतक न्यूज़ Last Updated:   02 Feb 2019 04:51 PM नई दिल्ली:  अपनी बिंदास अदाओं से फैंस के दिलों पर राज करने वाली सिंगर नेहा कक्कड़ इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में रही. दरअसल, ब्वॉयफ्रेंड और अभिनेता हिमांश कोहली के साथ हुए ब्रेक अप से नेहा बुरी तरह से टूट गई थीं. जिसके बाद रियलिटी शो और सोशल मीडिया पर उन्होंने अपने दिल का हाल बयां किया था. अब एक बार फिर से नेहा ने एक बेहद खूबसूरत गाने के जरिए अपने दिल की बात सबसे सामने कह दी है. नेहा ने गाया है- इसमें तेरा घाटा, मेरा कुछ नहीं जाता. नेहा की सुरीली आवाज में इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा है. इसके साथ ही फैंस इसे हिमांश के साथ हुए ब्रेक अप के जवाब के तौर पर देख रहे हैं. गाने में नेहा साड़ी

अपने जन्म दिन के दिन ही शहीद हो गया उतराखण्ड का लाल , वायुसेना का मिराज-2000 विमान बेंगलुरु में क्रैश, पायलट सिद्धार्थ नेगी की मौत, जन्म दिन के दिन खुशिया मातम मै बदल गई

Image
By   JasveerManwal  - February 2, 2019 1651         ख़बर दुःखद है आपको बता दे कि बेंगलुरू स्थित हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड हवाई अड्डे पर भारतीय वायुसेना का मिराज 2000 प्रशिक्षक विमान शुक्रवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें दो पायलट की मौत हो गई। ओर उनमे से एक पायलट देहरादून का रहने वाला था ।इस दुःखद घटना के बाद से ही पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है मिली जानकारी के अनुसार, दोनों पायलटों ने खुद को बचाने के लिए विमान से निकल जाने की कोशिश भी की लेकिन वह धमाके के बाद विमान में लगी आग की चपेट में आ गए। इस दुर्घटना में एक पायलट का शव पूरी तरह झुलस गया जबकि दूसरे पायलट को सेना के अस्पताल ले जाया गया। अधिकारी ने बताया कि बाद में घायल पायलट की भी मौत हो गई दुःखद आपको बता दें कि स्क्वाड्रन लीडर सिद्धार्थ नेगी का परिवार देहरादून में ही पंडितवाड़ी में रहता है। उनके पिता बलबीर सिंह नेगी ग्राफिक ऐरा विश्वविद्यालय में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी हैं। उनका एक बेटा सिद्धार्थ नेगी और एक बेटी है। जानकारी अनुसार सिद्धार्थ की शादी डेढ़ साल पहले ही हुई थी। बे

देवभूमि की बेटियों को सलाम, यूथ ओलंपिक में अंकिता के बाद देवांशी ने जीता गोल्ड मेडल

Image
उत्तराखंड के लिए बेहतरीन खबर है। यूथ ओलंपिक में अंकिता के बाद देवांशी ने भी गोल्ड मेडल हासिल किया है।   By:Jasveer Manwal  14 JAN 2019  570 ये देवभूमि की बेटियां हैं, जो अपनी धरती का नाम रोशन कर रही हैं। खेलों में, फिल्मों, पढ़ाई में, कला में ...हर क्षेत्र में ये बेटियां अपना हुनर दिखा रही हैं। हर बार वो आगे बढ़ रही हैं और उत्तराखंड का नाम रोशन कर रही हैं। ऐसी ही एक बेटी हैं देवांशी राणा। उत्तराखंड के गोल्डन ब्वॉय यानी जसपाल राणा की लाडली ने एक और कारनामा कर दिखाया है। देवांशी राणा ने यूथ गेम्स में स्वर्ण पदक जीता। अंडर-21 बालिका वर्ग की 25 मीटर पिस्टल शूटिंग इवेंट में देवांशी ने हरियाणा की अंजली चौधरी को शिकस्त दी। इसके साथ ही उन्होंने गोल्ड पर निशाना लगा दिया। देवांशी ने इस कॉम्पिटीशन में 24 प्वॉइंट हासिल किए। हालांकि अंजली चौधरी और देवांशी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। अंजली चौधरी ने 23 अंक हासिल किए थे। आपको बता दें कि इससे पहले पहाड़ की बेटी अंकिता ध्यानी ने यूथ ओलंपिक में उत्तराखंड को पहला गोल्ड मेडल दिलाया था। उनके बारे में भी जानिए।   पहाड़ की बेटी अंकिता

अफसर बिटिया'! -- आपकी कार्यशैली के लिए जनपद चमोली आपको बरसों तक याद रखेगा!

Image
By : Jasveer Manwal  'अफसर बिटिया'! -- आपकी कार्यशैली के लिए जनपद चमोली आपको बरसों तक याद रखेगा! ---- सूबे में विगत दिनों हुये आईपीएस अधिकारियों के तबादलाओं में सीमांत जनपद चमोली की एसपी त्रिप्ति भट्ट का तबादला सेनानायक एसडीआरएफ के पद पर हो गया है। जबकि चमोली के नए पुलिस अधीक्षक के रूप में डॉ0 मंजूनाथ टीसी (आई.पी.एस.) नें पदभार ग्रहण कर लिया है। गौरतलब है कि त्रिप्ति भट्ट नें जनपद चमोली के एसपी के पद पर रहते हुए अपनी कार्यशैली से हर किसी को प्रभावित किया। अपने कर्तव्यों के प्रति उनका जोश, जुनून, सोच, कार्य करने की क्षमता उन्हें अलग कतार में खड़ा करती हैं। उन्होनें अपने कार्यों से जनपद ही नहीं अपितु पूरे देश मे अपनी अलग पहचान बनाई। उन्होंने जनपद चमोली में बर्चुअल थाना से लेकर निर्भीक यूनिट की स्थापना कर नयें आयाम स्थापित किये तो वहीं जनपद में दो दो राष्ट्रपति की सफल अगुवाई भी की। चारधाम यात्रा, हेमकुंड यात्रा को चाकचौंबद करने हेतु हर मुमकिन कोशिस की जबकि जनपद में कीडा जडी की अवैध तस्करी, अवैध खनन, शराब माफियों, अपराधियों पर अंकुश लगाया। तथा जुर्मानें के रूप में सरक

राज्य स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में टिहरी बना प्रथम विजेता, सीईओ दिनेश चंद्रगौड़ ने दी शुभकामनाएं

Image
टिहरी: (जसवीर मनवाल) पर्वतीय अंचलों में हुनर की कमी नही हैं बस उन्हें मौका चाहिए, विकासखंड देवप्रयाग के राजकीय इण्टर कालेज हिंडोलाखाल के कक्षा 11 के शिवचरण, संदीप व कक्षा 12 के अंकित रावत ने राज्य स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया हैं उनके इस जीत ने साबित कर दिया हैं कि सरकारी स्कूल भी किसी से कम नही हैं बस उन्हें मौका मिलना चाहिए उनकी जीत से पूरा क्षेत्र व जनपद में खुशी की लहर फैली हैं और पूरा विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षक शिक्षिकाएं व छात्र छात्राए तथा विद्यालय परिवार जीत की इस खुशी से फुले नही समा रहे है इन छात्रों ने यह साबित कर दिया कि विषम भौगोलिक परिस्थिति में भी हम किसी से कम नही हैं। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जनपद टिहरी ने 216 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, 201 अंक प्राप्त कर चमोली द्वितीय व 167 अंक प्राप्त कर जनपद पौड़ी तृतीय स्थान पर रहा।     इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षा सचिव भूपेंद्र कौर आलौख विशिष्ट अतिथि शिक्षा निदेशक राकेश कुमार कुंवर व कई गणमान्य उपस्थित रहे।     प्रदीप कुमार सिंह प्रधानाचार्य नेभी छात्रों व टीम प्रभ