Posts

दंगाइयों ने उजाड़ दिया आशियाना, दर-दर की ठोकरें खा रहा परिवार

Image
देहरादून।  आक्रोशित भीड़ का भयानक चेहरा हाल ही में सामने आया जहां पुलिस प्रशासन के सामने ही कुछ लोगों ने ऐसा तांडव मचाया की मानवता ही शर्मसार हो गई। फिल्मों में अक्सर हम देखते हैं कि दबंग अपनी दबंगई करते हैं और पुलिस तमाशबीन बनी चुपचाप देखती रहती है। ऐसा ही एक नजारा हाल में देखने को मिला। पिथौरागढ़ जनपद के धारचूला गांव में इस पटकथा की शुरुआत हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार देहरादून निवासी एक महिला द्वारा देहरादून के कैंट थाने में जिशान नामक युवक के खिलाफ यौन शोषण एवं डराने धमकाने समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया। मामला महिला से संबंधित होने के कारण पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तत्काल कार्यवाही शुरू कर दी। यह मामला उत्तराखंड के कई समाचार पत्रों में प्रमुखता से प्रकाशित किया गया। घटना प्रकाश में आने पर धारचूला में गुस्से का माहौल पैदा हो गया। मामला इसलिए भी गहराया क्योंकि महिला गैर समुदाय से ताल्लुक रखती थी, वहीं दूसरी ओर इस पूरे प्रकरण से बेखबर आरोपी जीशान की मां आमना अपनी बेटी को मेडिकल की परीक्षा दिलाने शहर से बाहर गई हुई थी और जीशान घर पर ही मौजूद था। इस प्रकरण से नाराज

आलोचकों की परवाह किये बगैर बढ़ती रही मंज़िल की ओर: मीना गुप्ता

Image
देहरादून।  दुनिया में कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो जिंदगी में अपनी एक अलग पहचान बनाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा देते हैं। जो अपनी जिंदगी में एक लक्ष्य बनाकर चलते हैं और उसे हासिल करने के लिए खूब मेहनत करते हैं। एक रोज उनकी यह मेहनत रंग लाती है और सफलता उनके कदम चूमती है। ऐसी ही एक शख्सियत से हम आपको रूबरू कराने जा रहे हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं मॉडलिंग के क्षेत्र में तेजी से अपनी पहचान बनाने वाली मीना गुप्ता की। देहरादून के क्लेमेंटटाउन क्षेत्र में जन्मी मीना गुप्ता की परवरिश उनके पिता विशराम गुप्ता एवं माता उर्मिला गुप्ता ने बड़े ही प्यार से की। मीना गुप्ता ने प्रारंभिक शिक्षा सेंट पॉल्स हाई स्कूल क्लेमेंटटाउन एवं इंटर तक की शिक्षा डीके इंटर कॉलेज से प्राप्त की। इसके पश्चात देहरादून के डीएवी पीजी कॉलेज से उन्होंने ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की। यदि उनके शौक की ही बात की जाए तो बचपन से ही मीना गुप्ता को एक्टिंग और मॉडलिंग का शौक था, जिसके चलते इन्होंने कॉलेज टाइम से ही एक्टिंग और मॉडलिंग की शुरुआत कर दी थी। मीना गुप्ता ने मॉडलिंग के क्षेत्र में अपने पैर जमाने के लिए कई ऑ

पूर्व सीएम को चुकानी होगी सरकारी आवास की देनदारी, हाईकोर्ट ने दिया आदेश

Image
देहरादून /नैनीताल।  नैनीताल हाईकोर्ट की डबल बैंच का पूर्व मुख्यमंत्रियो के बकाया पर जजेमेंट आज आ गया है और जैसा कि हरिद्वार लोकसभा से भाजपा के बागी व निर्दलीय प्रत्याशी मनीष वर्मा ने भाजपा प्रत्याशी रमेश पोखरियाल निशंक पर पूर्व मुख्यमंत्री रहते सरकारी आवास की देनदारी का आरोप लगाते हुए उनका नामांकन निरस्त करने की मांग की थी उस पर आज नैनीताल हाईकोर्ट की चीफ जस्टिस की डबल बेंच ने मोहर लगा दी । जैसा कि मनीष वर्मा ने चुनाव में नामांकन के दौरान शपथ पत्र के माध्यम से अपनी कई आपत्तियां रिटर्निंग अफसर /जिलाधिकारी हरिद्वार के समक्ष दर्ज करवाई थी जिसमे प्रमुख यही था कि निशंक पर पूर्व मुख्यमंत्री आवास की देनदारी है और सरकारी देनदारी को निशंक ने अपने शपथ पत्र में छुपाया है और अदेयता प्रमाण पत्र झूठा है। इन आपत्तियों को रिटर्निंग अफसर ने नही माना था और निशंक का नामांकन स्वीकार कर लिया था बाद में मनीष वर्मा ने रिटर्निंग अफसर के निर्णय को पहले हाई कोर्ट की सिंगल बेंच व उसके बाद डबल बेंच (जिसने आज निशंक के खिलाफ फैसला सुनाया है) में चुनौती दी थी और दोनो बेंचो ने कहा था कि मनीष वर्मा इस सम्बंध में इ

उत्तराखंड डांसिंग स्टार के चौथे सीज़न के लिए दून में हुए ऑडिशन

Image
देहरादून।  “उत्तराखंड डांसिंग स्टार्स” के ऑडिशन रविवार को तहसील चौक स्थित एक होटल में सम्पन्न हुए। उक्त कार्यक्रम में जनपद देहरादून और आसपास के शहरों के करीबन 80 प्रतिभाशाली बच्चो ने प्रतिभाग कर अपनी कला का प्रदर्शन किया। ये ऑडिशन तीन केटेगरी के लिए हुए सब जूनियर, जूनियर और सीनियर। ऑडिशन को देहरादून की जानीमानी बॉलीवुड डांसर सिमरन सहगल ने जज किया, जिन्होंने बच्चो को खूब सराहा। उत्तराखंड डांसिंग स्टार का ये चौथा सीजन है और बिग फ्रेम्स फिल्म्स लगातार बॉलीवुड डांस फॉरमेट को बढ़ावा देने किये लिए कार्यरत है। बिग फ्रेम्स के डायरेक्टर श्रेयन ठाकुर ने कहा कि ये उत्तराखंड का एकमात्र ऐसा डांस कम्पटीशन हैं जिसमे सिर्फ बॉलीवुड डांस को प्रमोट किया जाता है और बिग फ्रेम्स अपनी पहचान के लिए बॉलीवुड को सपोर्ट भी करता है। इस अवसर पर बिग फ्रेम्स टीम की तरफ से भावना रावत (ब्रांड अम्बेसडर बिग फ्रेम्स फिल्म्स, मॉडल) रुचिका पराशर (इवेंट डायरेक्टर) नेहा अय्यर एवँ दीपा सिरस्वल आदि उपस्थित थे।

हरिद्वार लोकसभा सीट पर बढ़ रहा मनीष वर्मा का जनाधार, जनता के बीच तेजी से हुए लोकप्रिय

Image
हरिद्वार।  उत्तराखंड की हरिद्वार लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार मनीष वर्मा ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि साथियो हर व्यक्ति का व्यक्तित्व समाचार पत्र के माध्यम से पता चला पर बहुत से सत्य सही होते है व कई गलत भी होते है। परंतु यदि कोई स्वयं शपथ पत्र दे तो उसकी पुष्टि भी हो जाती है। उन्होंने कहा कि मै उन प्रत्याशियों में से नही हूं जो जीतने के बाद पहले अपना घर भरते है फिर रिश्तेदारों का और उसके बाद मित्रो का और जनता के लिए तो उनके पास नम्बर ही नही आता।  वर्मा ने कहा मुझे ईश्वर की कृपा से और आप सबके आशीर्वाद से अपनी मेहनत की कमाई जो चुनाव से पहले ही प्राप्त हो चुका है वही संभाल लू बहुत है और अधिक की अब चाह नही है और मैंने तो इसके सदुपयोग के लिए चैरिटेबल ट्रस्ट भी बना दी है। मै आपको बताना चाहूँगा कि यह मेरे जीवन का आखिरी इलेक्शन है क्योंकि हर मनुष्य की एक आयु ईश्वर ने लिखी होती है और मेरी आयु मेरे ज्योतिषी के अनुसार 55 वर्ष तक ही होगी अभी मैं 48 वर्ष में प्रवेश कर चुका हूँ। और मै चाहता हूं कि मेरी हर बात पारदर्शी होनर जनता तक सीधे जाए। उन्होंने कहा जब मैंने गांव-गांव प

उपनल कर्मियों को बढ़े वेतन का जीओ जारी, सैलरी में हुई इतनी बढ़ोतरी

Image
उपनल कर्मियों को बढ़े वेतन का जीओ जारी, सैलरी में हुई इतनी बढ़ोतरी मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उपनल कर्मचारियों के  वेतन में प्रतिमाह 1590 रुo बढ़ाने के निर्देश दिए हैं  उपनल कर्मचारियों को  1 अप्रैल से  बड़े हुए  वेतन का सीधा लाभ मिलेगा उपनल कर्मियों के वेतन में 1590 रुपये बढ़ोत्तरी का शासनादेश जारी हो गया है। कर्मचारियों को अब वेतन में प्रतिमाह 1590 रुपये बढ़कर मिलेंगे। उपनल के सभी श्रेणियों के कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा। राज्य मंत्रिमंडल ने अप्रैल  में उपनलकर्मियों के वेतन में 1590 रुपये प्रतिमाह की बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी दी है बृहस्पतिवार को प्रमुख सचिव सैनिक कल्याण आनंदवर्द्धन ने इसका शासनादेश जारी कर दिया। शासनादेश के अनुसार उपनल कर्मियों के वेतन में बढ़ोतरी की गई है। यह बढ़ोत्तरी उनके खाते में आने वाले वेतन पर की गई है। इसके अलावा कर्मचारियों को Eपीएफ व अन्य लाभ के रूप में भी प्रतिमाह करीब 400 रुपये का फायदा होगा। इससे प्रतिमाह उन्हें कुल 1990 रुपये का फायदा होगा। 

एक बार फिर आमने-सामने होंगे अफगानिस्तान और आयरलैंड

Posted by  : Jasveer Manwal   On March 05, 2019   Comment देहरादून।  अफगानिस्तान और आयरलैंड मंगलवार को एक बार फिर आमने सामने होंगे। आपको बता दें कि अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच तीसरा एक दिवसीय मुकाबला आज राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर एक बजे से खेला जाएगा। मुकाबले की तैयारी के लिए दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाया। बता दें, पांच मैचों की शृंखला में अफगानिस्तान की टीम 1-0 से आगे है। अफगानिस्तान ने आयरलैंड को पहले मुकाबले में पांच विकेट से हराया था। इसके बाद दूसरा मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। तीसरे मैच में आयरलैंड की टीम जीत के साथ सीरीज में बराबरी करने के इरादे से मैदान में उतरेगी। सोमवार को दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने जमकर अभ्यास किया। अफगानिस्तान की टीम ने दोपहर 1:30 से शाम 4:30 बजे तक अभ्यास किया। आयरलैंड की टीम ने स्टेडियम की लाइट में हाई कैचिंग, फील्डिंग, रनिंग व स्ट्रेचिंग कर पसीना बहाया। अफगानिस्तान की टीम असगर अफगान (कप्तान), उस्मान घनी, नजीब ताराकाई, हजरतुल्लाह जजई, समीउल्लाह शेनवारी, मोहम्मद नबी, शफिकुल्लाह शफाक, न
Image
राज्य समीक्षा    उत्तराखण्ड उत्तराखंड में शोक की लहर..4 दिन में 4 सपूत शहीद, मेजर ढौंडियाल के 

घर में चल रही थी मेजर की शादी की तैयारी, तभी आई शहादत की खबर

Image
[17/02, 3:33 pm] JasveerManwal : देहरादून: जम्मू-कश्मीर में तैनात देहरादून के मेजर चित्रेश बिष्ट के घर उस समय कोहराम मच गया, जब पिता एसएस बिष्ट को बेटे के शहीद होने की खबर मिली. जिस घर में मेजर चित्रेश की शादी ही तैयारी चल रही थी. वहीं, उनके शहीद होने की जानकारी मिलते ही घर में मातम पसर गया. मेजर चित्रेश की शादी 7 मार्च को होनी थी. देहरादून निवासी मेजर चित्रेश बिष्ट जम्मू-कश्मीर के राजौरी में इंजीनियरिंग विभाग में 55 जीआर में तैनात थे. जानकारी के मुताबिक, शनिवार शाम को नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास तलाशी अभियान के दौरान सेना को इस बात की जानकारी मिली कि LOC के करीब 1.5 किमी अंदर आतंकियों ने इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) लगाया था. इसके बाद सेना सतर्क हो गई. इस दौरान IED डिफ्यूज करते समय ब्लास्ट हो गया और इस घटना में मेजर चित्रेश शहीद हो गए.  शहीद मेजर चित्रेश के पिता एसएस बिष्ट उत्तराखंड पुलिस से सेवानिवृत्त हैं. उनका परिवार देहरादून के नेहरू कॉलोनी में रहता है. मेजर चित्रेश के शहादत की सूचना मिलते ही परिवार में शोक की लहर दौड़ गई. जिसने भी ये खबर सुनी वह गमगीन

न्यूज एंकर चित्रा त्रिपाठी का 'बड़ा' फैसला

Image
Published At: Wednesday , 13 February, 2019 Last Modified: Monday, 11 February, 2019 उत्तराखंड आज तक [जसवीर मनवाल] । ‘ एबीपी न्यूज ’ का जाना-पहचाना चेहरा और प्राइम टाइम एंकर चित्रा त्रिपाठी ने नए साल में अब नए संस्थान के साथ अपनी पत्रकारिता की पारी आगे बढाने का फैसला किया है। उन्होंने एबीपी न्यूज  से इस्तीफा दे दिया है। एबीपी न्यूज के साथ उन्होंने ढाई साल की एक सफल पारी खेली है।  अब उन्होने नई पारी 11 फरवरी को देश के नंबर वन चैनल ‘ आजतक ’ के साथ शुरू की है। बताया जा रहा है कि ‘ आजतक ’ में चित्रा डिप्टी एडिटर/एंकर के पद पर जॉइन किया है। वे चैनल पर शाम 7 बजे का शो ' देश तक ' होस्ट करेंगी, साथ ही वे चैनल के लिए ग्राउंड रिपोर्टिंग भी करती दिखाई देंगी।  बड़ी बात ये भी है कि जिस तरह उन्होंने इंडिया न्यूज से एबीपी जॉइन करते समय कोई ब्रेक नहीं लिया था, उसी तरह अब एबीपी न्यूज से आजतक आने से पहले भी उन्होंने कोई ब्रेक नहीं लिया। वे उन चुनिंदा एंकर्स में है, जो डेडिकेशन के साथ लगातार काम में जुटी रहती हैं।  गौरतलब है कि चित्रा त्रिपाठी को कश्मीर में आई बा