SHOOTING ISSF Rifle/Pistol World Cup, Day 4: Yashaswini bags gold, wins Olympic quota place Catch all the live scores, updates, highlights and commentary from Day 4 of the ISSF Rifle/Pistol World Cup in Rio de Janeiro. T Eam IbN 24 By:JASVEER Manwal RIO DE JANEIRO LAST UPDATED: 01 SEPTEMBER, 2019 00:57 IST Hello and welcome to the highlights of the International Shooting Sport Federation (ISSF) Rifle/Pistol World Cup at Rio de Janeiro in Brazil. This was Santadeep Dey bringing you all the action as it unfurled at the range. AD IBPS LIVE UPDATES 10m Air Pistol Women Final: Yashaswini Singh Deswal: 10.1 Yashaswini Singh Deswal: 10.5 Yashaswini Singh Deswal: 10.1 Yashaswini Singh Deswal: 9.1. She slips to fourth place with that shot. Yashaswini Singh Deswal: 9.3. The first series of Competition Stage 1 is over. Third now. Yashaswini Singh Deswal: 10.6. WOW! 2nd now. Yashaswini Singh Deswal: 10.1. Back to
Posts
Showing posts from August, 2019
- Get link
- X
- Other Apps
उत्तराखंड – तो मुख्यमंत्री की विदाई तय, नये की ताजपोशी की तैयारी! देहरादून(जसवीर मनवाल) तो क्या उत्तराखंड में मुख्यमंत्री बदलने के राजनीतिक दांव-पेंच सफल होने जा रहे हैं। लगता है कि त्रिवेंद्र रावत को भी इसकी भनक पहले से ही थी। तभी उन्होनें कहा भी था कि उनके।खिलाफ अपने ही षड्यंत्र रच रहे हैं। भाजपा हाईकमान के आगे राज्य के मुख्यमंत्री से असंतुष्ट नेताओं ने आखिरकार अपनी बात रखकर कामयाबी हासिल कर ली है। प्रदेश के तमाम भाजपा नेताओं ने तो राज्य के नये मुख्यमंत्री अनिल बलूनी को बधाई तक दे दी है। हालांकि नये संभावित मुख्यमंत्री ने अभी इसे जल्दबाजी बताया है। भाजपा से जुड़े एक सूत्र के अनुसार यदि सब कुछ असंतुष्ट नेताओं के मन मुताबिक चलता रहा तो जल्द ही उत्तराखंड के नये मुख्यमंत्री की ताजपोशी हो सकती है। दरअसल राज्य में भीतर ही भीतर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं में आक्रोश की खबर है। मुख्यमंत्री की कार्यप्रणाली से नाराज भाजपा के नेता सीधे हाईकमान या यूं कहें कि केन्द्र से सम्पर्क साधे हुए हैं। और इसके विपरीत यह भी कहा जाता है कि केन्द्र के कुछ भाजपा नेता मुख्यमंत्री से नहीं राज्य के
- Get link
- X
- Other Apps
Hindi News / खेल / खेल की अन्य ख़बरें Next पीवी सिंधु ने जीती वर्ल्ड चैम्पियनशिप, PM मोदी बोले- पीढ़ियों को मिलेगी प्रेरणा सिंधु ने बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप-2019 के फाइनल में जापान की नोजोमी ओकुहारा को हराकर चैम्पियनशिप में पहली बार स्वर्ण पदक जीत लिया. इस जीत के साथ ही सिंधु विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं.
शानदार जीत पर PM मोदी ने पीवी सिंधु को दी बधाई, बोले-शाबाश! पूरे हिंदुस्तान को आप पर गर्व है
- Get link
- X
- Other Apps
NEW DELHI: भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने स्विट्जरलैंड के बासेल में खेली जा रही वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप के फाइनल में जापान की नोजोमी ओकुहारा को हरा दिया। उन्होंने इस मैच को 21-7, 21-7 से अपने नाम कर लिया। सिंधु ने यह मुकाबला 38 मिनट ही जीत लिया। वे इस टूर्नामेंट के 42 साल के इतिहास में चैम्पियन बनने वाली पहली भारतीय बन गईं। इससे पहले भारतीय खिलाड़ियों में साइना नेहवाल 2015 के फाइनल में हार गई थीं। पुरुषों में 1983 में प्रकाश पादुकोण और इस साल बी साई प्रणीत कांस्य पदक जीते थे। ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी 2011 में महिला डबल्स में कांस्य जीती थी।PM मोदी ने पीवी सिंधु को इस बड़ी जीत पर बधाई दी है, मोदी ने लिखा- आपकी जीत ने पूरे देश को गौरवान्वित किया है। आपकी ये सफलता आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देगी। मुबारक हो पांचवीं सीड सिंधु ने सेमीफाइनल में चीन की चेन यू फेई को 21-7, 21-14 से हराया। इससे पहले क्वार्टरफाइनल में दूसरी सीड ताइपे की ताई जू यिंग को हराया था। सिंधु लगातार तीसरी बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचीं थी। इससे पहले 2018 में उन्हें स्पेन की कैरोलिना मर
- Get link
- X
- Other Apps
उत्तरकाशी: पायलट की सूझबूझ से टल गया हादसा… हेलीकॉप्टर में सवार लोगों को आई हल्की चोटें August 23, 2019 | Jasveer Manwal Twitter उत्तरकाशी से इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है यहां पर नगवाड़ा में आपदा राहत ड्यूटी के दौरान एक हेलीकॉप्टर को इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी ये हेलीकॉप्टर आपदा राहत सामाग्री लेकर चिवा के लिए निकला था. जिसमें पायलट और को पायलट फिलहाल सुरक्षित हैं. इस हेलीकॉप्टर ने लगवाड़ा में नदी के किनारे सुरक्षित लैंडिग की है. यानी कि पायलट की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होते होते टल गया है. जानकार है कि हेलीकॉप्टर में सवार व्यक्तियों को हल्की चोटें आई हैं. (ब्रेकिंग न्यूज़/डेस्क ) YOU MAY ALSO LIKE उत्तरकाशी: पायलट की सूझबूझ से टल गया हादसा… हेलीकॉप्टर में सवार लोगों को आई हल्की चोटें आयी हैं।
- Get link
- X
- Other Apps
ws National News देवभूमि के आर्यन जुयाल का बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में हुआ सलेक्शन , धोनी की राह पर… पढ़ें पूरी खबर Aryan Juyal selected in ODI series against Bangladesh Aryan juyal भारत और बांग्लादेश के बीच होने जा रही अंडर-23 के पांच मैचों की वनडे क्रिकेट सीरीज में देवभूमि उत्तराखंड के आर्यन जुयाल भी खेलते नजर आएंगे। BCCI ने मंगलावर को पांच मैचों की वनडे क्रिकेट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। जुयाल का जन्म एक डॉक्टर परिवार में हुआ था। जब वह तीसरी कक्षा में थे, तब उन्हें उनके गृहनगर , हल्द्वानी, उत्तराखंड में स्कूल टीम में चुना गया था। उत्तराखंड के देहरादून में एक टूर्नामेंट खेलते हुए, जुयाल की प्रतिभा को रवींद्र नेगी, अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी के कोच ने पहचाना और नेगी के प्रस्ताव पर, जूनियर जुयाल के पिता, डॉ. संजय जुयाल ने उन्हें इस अकादमी में दाखिला दिलवा दिया। प्रारंभिक अवधि के दौरान सेटल होने के बाद, 11 वर्षीय जुयाल आवासीय क्रिकेट अकादमी में बस गए, जिसने देहरादून में बसे कई बोर्डिंग स्कूलों की तरह, अपनी कच्ची प्रतिभा को तैयार उत्पाद में
- Get link
- X
- Other Apps
UTTARAKHAND उत्तरकाशी रुद्रप्रयाग जब गुरूजी की विदाई पर बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक रो पड़ा पूरा गाँव, देखिये भावुक तस्वीरें जसवीर मनवाल : शिक्षक वो होता जिसे भारत में भगवान से भी बड़ा समझा जाता है और अगर सच में कोई शिक्षक अपने विद्यार्थियों के लिए भगवान से बड़ा हो और शिक्षक के विदाई का वक्त आ गया हो उस समय क्या मनोस्थिति हो सकती है ये आप खुद ही समझ सकते हैं। हमारे पहाड़ों पर तो यह रिश्ता और भी खास होता है। उत्तरकाशी राईका भंकोली में शिक्षक आशीष डंगवाल की विदाई के समय सारे छात्र फूट-फूट कर रो पड़े, इस दौरान केलसु घाटी के ग्रामीण, बच्चों के अभिभावक और अन्य लोगों के आंखों में आंसु आ गए। शिक्षक आशीष भी भावुक हो गए। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं। सोशल मीडिया पर शिक्षक आशीष ने अपने भावुक सन्देश में लिखा कि “आपके प्यार, आपके लगाव, आपके सम्मान, आपके अपनेपन के आगे, मेरे हर एक शब्द फीके हैं। मेरे पास आपको देने के लिये कुछ नहीं है, लेकिन एक वायदा है आपसे की केलसु घाटी हमेशा के लिए अब मेरा दूसरा घर रहेगा, आपका ये बेटा लौट कर आएगा। आप सब लोगों का से शुक्रियादा। मे
- Get link
- X
- Other Apps
देहरादून (जसवीर मनवाल) दुनिया की सबसे खतरनाक दौड़ में शामिल होने के लिए एशिया महाद्वीप से चुनीं गई मशहूर पर्वतारोही जुड़वां बहनें ताशी-नुंग्शी आज रवाना हो गईं. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गुरुवार को सुबह दोनों बहनों को हरी-झंडी दिखा कर रवाना किया. वहीं ऋषिकेश से राफ्टिंग के महारथी प्रवीन को भी फिजी में होने वाली इस सबसे खतरनाक एडवेंचर रेस के लिए चुना गया है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस एडवेंचर रेस के लिए ताशी-नुंग्शी को शुभकामनाएं दीं और देश का नाम रोशन कर वापस लौटने की कामना की. इको चैलेंज-2019 में भाग ले रही टीम जानकारी के लिए बता दें कि फिजी में 9 सितंबर से 21 सितंबर 2019 तक चलने वाले इस इको चैलेंज-2019 के नाम से आयोजित होने वाली इस एडवेंचर रेस में 30 देशों की 67 टीमें भाग ले रही हैं. 675 किलोमीटर की इस एडवेंचर रेस में 12 खतरनाक एडवेंचर एक्टिविटी होंगी. यह सभी एक्टिविटी फिजी देश के घने जंगलों, पहाड़ों, नदियों और समुद्र में होंगी. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पूरी टीम के साथ Add caption बता दें, इस रेस की मेजबानी 'मैन वर्सेज वाइल्ड
- Get link
- X
- Other Apps
बड़ी खबर: उत्तरकाशी में राहत सामग्री ले जा रहा हेलिकॉप्टर हुआ क्रैश, तीन की मौत August 21, 2019 | Jasveer Manwal Facebook Twitter WhatsApp Share उत्तरकाशी: बुधवार को उत्तराखंड में एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। बताया जा रहा है कि उत्तरकाशी में बादल फटने की वजह से हुए हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य में इस हेलिकॉप्टर को लगाया गया था। इस हेलिकॉप्टर से बुधवार को राहत सामग्री ले जाई जा रही थी, तभी वह क्रैश हो गया। हेलिकॉप्टर क्रैश के दौरान किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। बता दें कि राहत और बचाव में लगा हेलिकॉप्टर उत्तरकाशी जिले में मोरी से मोल्दी जा रहा था। हेलिकॉप्टर में तीन लोग सवार थे। तीनों लोगों की मौत हो चुकी है। इस घटना को देखते हुए मौके पर आईटीबीपी के जवान पहुंच गए हैं। जो हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ है वह हेरिटेज एविएशन कंपनी का हेलीकॉप्टर था। वहीं इस घटना को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी दुःख जताया है।