Posts

उत्तराखंड डांसिंग स्टार के चौथे सीज़न के लिए दून में हुए ऑडिशन

Image
देहरादून।  “उत्तराखंड डांसिंग स्टार्स” के ऑडिशन रविवार को तहसील चौक स्थित एक होटल में सम्पन्न हुए। उक्त कार्यक्रम में जनपद देहरादून और आसपास के शहरों के करीबन 80 प्रतिभाशाली बच्चो ने प्रतिभाग कर अपनी कला का प्रदर्शन किया। ये ऑडिशन तीन केटेगरी के लिए हुए सब जूनियर, जूनियर और सीनियर। ऑडिशन को देहरादून की जानीमानी बॉलीवुड डांसर सिमरन सहगल ने जज किया, जिन्होंने बच्चो को खूब सराहा। उत्तराखंड डांसिंग स्टार का ये चौथा सीजन है और बिग फ्रेम्स फिल्म्स लगातार बॉलीवुड डांस फॉरमेट को बढ़ावा देने किये लिए कार्यरत है। बिग फ्रेम्स के डायरेक्टर श्रेयन ठाकुर ने कहा कि ये उत्तराखंड का एकमात्र ऐसा डांस कम्पटीशन हैं जिसमे सिर्फ बॉलीवुड डांस को प्रमोट किया जाता है और बिग फ्रेम्स अपनी पहचान के लिए बॉलीवुड को सपोर्ट भी करता है। इस अवसर पर बिग फ्रेम्स टीम की तरफ से भावना रावत (ब्रांड अम्बेसडर बिग फ्रेम्स फिल्म्स, मॉडल) रुचिका पराशर (इवेंट डायरेक्टर) नेहा अय्यर एवँ दीपा सिरस्वल आदि उपस्थित थे।

हरिद्वार लोकसभा सीट पर बढ़ रहा मनीष वर्मा का जनाधार, जनता के बीच तेजी से हुए लोकप्रिय

Image
हरिद्वार।  उत्तराखंड की हरिद्वार लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार मनीष वर्मा ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि साथियो हर व्यक्ति का व्यक्तित्व समाचार पत्र के माध्यम से पता चला पर बहुत से सत्य सही होते है व कई गलत भी होते है। परंतु यदि कोई स्वयं शपथ पत्र दे तो उसकी पुष्टि भी हो जाती है। उन्होंने कहा कि मै उन प्रत्याशियों में से नही हूं जो जीतने के बाद पहले अपना घर भरते है फिर रिश्तेदारों का और उसके बाद मित्रो का और जनता के लिए तो उनके पास नम्बर ही नही आता।  वर्मा ने कहा मुझे ईश्वर की कृपा से और आप सबके आशीर्वाद से अपनी मेहनत की कमाई जो चुनाव से पहले ही प्राप्त हो चुका है वही संभाल लू बहुत है और अधिक की अब चाह नही है और मैंने तो इसके सदुपयोग के लिए चैरिटेबल ट्रस्ट भी बना दी है। मै आपको बताना चाहूँगा कि यह मेरे जीवन का आखिरी इलेक्शन है क्योंकि हर मनुष्य की एक आयु ईश्वर ने लिखी होती है और मेरी आयु मेरे ज्योतिषी के अनुसार 55 वर्ष तक ही होगी अभी मैं 48 वर्ष में प्रवेश कर चुका हूँ। और मै चाहता हूं कि मेरी हर बात पारदर्शी होनर जनता तक सीधे जाए। उन्होंने कहा जब मैंने गांव-गांव प

उपनल कर्मियों को बढ़े वेतन का जीओ जारी, सैलरी में हुई इतनी बढ़ोतरी

Image
उपनल कर्मियों को बढ़े वेतन का जीओ जारी, सैलरी में हुई इतनी बढ़ोतरी मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उपनल कर्मचारियों के  वेतन में प्रतिमाह 1590 रुo बढ़ाने के निर्देश दिए हैं  उपनल कर्मचारियों को  1 अप्रैल से  बड़े हुए  वेतन का सीधा लाभ मिलेगा उपनल कर्मियों के वेतन में 1590 रुपये बढ़ोत्तरी का शासनादेश जारी हो गया है। कर्मचारियों को अब वेतन में प्रतिमाह 1590 रुपये बढ़कर मिलेंगे। उपनल के सभी श्रेणियों के कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा। राज्य मंत्रिमंडल ने अप्रैल  में उपनलकर्मियों के वेतन में 1590 रुपये प्रतिमाह की बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी दी है बृहस्पतिवार को प्रमुख सचिव सैनिक कल्याण आनंदवर्द्धन ने इसका शासनादेश जारी कर दिया। शासनादेश के अनुसार उपनल कर्मियों के वेतन में बढ़ोतरी की गई है। यह बढ़ोत्तरी उनके खाते में आने वाले वेतन पर की गई है। इसके अलावा कर्मचारियों को Eपीएफ व अन्य लाभ के रूप में भी प्रतिमाह करीब 400 रुपये का फायदा होगा। इससे प्रतिमाह उन्हें कुल 1990 रुपये का फायदा होगा। 

एक बार फिर आमने-सामने होंगे अफगानिस्तान और आयरलैंड

Posted by  : Jasveer Manwal   On March 05, 2019   Comment देहरादून।  अफगानिस्तान और आयरलैंड मंगलवार को एक बार फिर आमने सामने होंगे। आपको बता दें कि अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच तीसरा एक दिवसीय मुकाबला आज राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर एक बजे से खेला जाएगा। मुकाबले की तैयारी के लिए दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाया। बता दें, पांच मैचों की शृंखला में अफगानिस्तान की टीम 1-0 से आगे है। अफगानिस्तान ने आयरलैंड को पहले मुकाबले में पांच विकेट से हराया था। इसके बाद दूसरा मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। तीसरे मैच में आयरलैंड की टीम जीत के साथ सीरीज में बराबरी करने के इरादे से मैदान में उतरेगी। सोमवार को दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने जमकर अभ्यास किया। अफगानिस्तान की टीम ने दोपहर 1:30 से शाम 4:30 बजे तक अभ्यास किया। आयरलैंड की टीम ने स्टेडियम की लाइट में हाई कैचिंग, फील्डिंग, रनिंग व स्ट्रेचिंग कर पसीना बहाया। अफगानिस्तान की टीम असगर अफगान (कप्तान), उस्मान घनी, नजीब ताराकाई, हजरतुल्लाह जजई, समीउल्लाह शेनवारी, मोहम्मद नबी, शफिकुल्लाह शफाक, न
Image
राज्य समीक्षा    उत्तराखण्ड उत्तराखंड में शोक की लहर..4 दिन में 4 सपूत शहीद, मेजर ढौंडियाल के 

घर में चल रही थी मेजर की शादी की तैयारी, तभी आई शहादत की खबर

Image
[17/02, 3:33 pm] JasveerManwal : देहरादून: जम्मू-कश्मीर में तैनात देहरादून के मेजर चित्रेश बिष्ट के घर उस समय कोहराम मच गया, जब पिता एसएस बिष्ट को बेटे के शहीद होने की खबर मिली. जिस घर में मेजर चित्रेश की शादी ही तैयारी चल रही थी. वहीं, उनके शहीद होने की जानकारी मिलते ही घर में मातम पसर गया. मेजर चित्रेश की शादी 7 मार्च को होनी थी. देहरादून निवासी मेजर चित्रेश बिष्ट जम्मू-कश्मीर के राजौरी में इंजीनियरिंग विभाग में 55 जीआर में तैनात थे. जानकारी के मुताबिक, शनिवार शाम को नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास तलाशी अभियान के दौरान सेना को इस बात की जानकारी मिली कि LOC के करीब 1.5 किमी अंदर आतंकियों ने इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) लगाया था. इसके बाद सेना सतर्क हो गई. इस दौरान IED डिफ्यूज करते समय ब्लास्ट हो गया और इस घटना में मेजर चित्रेश शहीद हो गए.  शहीद मेजर चित्रेश के पिता एसएस बिष्ट उत्तराखंड पुलिस से सेवानिवृत्त हैं. उनका परिवार देहरादून के नेहरू कॉलोनी में रहता है. मेजर चित्रेश के शहादत की सूचना मिलते ही परिवार में शोक की लहर दौड़ गई. जिसने भी ये खबर सुनी वह गमगीन

न्यूज एंकर चित्रा त्रिपाठी का 'बड़ा' फैसला

Image
Published At: Wednesday , 13 February, 2019 Last Modified: Monday, 11 February, 2019 उत्तराखंड आज तक [जसवीर मनवाल] । ‘ एबीपी न्यूज ’ का जाना-पहचाना चेहरा और प्राइम टाइम एंकर चित्रा त्रिपाठी ने नए साल में अब नए संस्थान के साथ अपनी पत्रकारिता की पारी आगे बढाने का फैसला किया है। उन्होंने एबीपी न्यूज  से इस्तीफा दे दिया है। एबीपी न्यूज के साथ उन्होंने ढाई साल की एक सफल पारी खेली है।  अब उन्होने नई पारी 11 फरवरी को देश के नंबर वन चैनल ‘ आजतक ’ के साथ शुरू की है। बताया जा रहा है कि ‘ आजतक ’ में चित्रा डिप्टी एडिटर/एंकर के पद पर जॉइन किया है। वे चैनल पर शाम 7 बजे का शो ' देश तक ' होस्ट करेंगी, साथ ही वे चैनल के लिए ग्राउंड रिपोर्टिंग भी करती दिखाई देंगी।  बड़ी बात ये भी है कि जिस तरह उन्होंने इंडिया न्यूज से एबीपी जॉइन करते समय कोई ब्रेक नहीं लिया था, उसी तरह अब एबीपी न्यूज से आजतक आने से पहले भी उन्होंने कोई ब्रेक नहीं लिया। वे उन चुनिंदा एंकर्स में है, जो डेडिकेशन के साथ लगातार काम में जुटी रहती हैं।  गौरतलब है कि चित्रा त्रिपाठी को कश्मीर में आई बा

देहरादून वालो को 24 घण्टे मिलेगा अब पानी जाने कब से? ओर पहाड़ वालो के लिए सीएम त्रिवेन्द्र की ये सौगात ,

Image
By: Jasveer  Manwal - February 10, 2019 75         देहरादून वालो को 24 घण्टे मिलेगा अब पानी जाने कब से? ओर पहाड़ वालो के लिए सीएम त्रिवेन्द्र की ये सौगात , मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने प्रस्तावित सौंग बांध पेयजल योजना का स्थलीय निरीक्षण किया 1100 करोड़ रूपये से बनेगा बनेगा सौंग बांध। सौंग बांध के निकट के क्षेत्रों को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जायेगा। बांध परियोजना से प्रभावित परिवारों को सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेंगी। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शनिवार को धनौल्टी विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत सौंधना गांव में प्रस्तावित सौंग बांध पेयजल योजना का स्थलीय निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि सरकार दूरगामी सोच के साथ काम कर रही है। बढ़ते जनसंख्या दबाव में शहरों में पानी की कमी की समस्या के समाधान के लिए दीर्घकालीन उपायों पर काम किया जा रहा है। 1100 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाली सौंग बांध परियोजना पूरे देहरादून जिले को चौबीस घण्टे पानी उपलब्ध करवाएगी। इससे 100 करोड़ रूपये का बिजली का खर्च बचेगा। इस साढे़ चार किलोमीटर लम्बे व 128 मीटर
Image
सूबे के सीएम त्रिवेन्द्र रावत ने किया सौंगबांध का स्थलीय निरीक्षण विशाल पटेल  रिपोर्टर : विरेन्द्र वर्मा 9 FEB  टिहरी / कैम्पटी  प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने टिहरी जनपद के धनौल्टी विधानसभा क्षेत्र के अर्न्तगत सौंधना गाँव में प्रस्तावित सौंगबांध पेयजल योजना का स्थलीय निरीक्षण किया। बता दें कि या पेयजल योजना प्रदेश के देहरादून शहर के लोगों को पेयजल उपलब्ध करने के उद्देश्य से बनाई जा रही है इस अवसर पर सूबे के सीएम रावत ने कहा कि जीवन की पहली जरूरत पेयजल है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की तेजी से बढ़ रही आबादी को देखते सौंगबांध पेयजल योजना की कल्पना मेरे द्वारा सन्न 1993 में की गई थी। साथ ही पेयजल योजना को इस आशय से बनाया जा रहा है कि अगले 100 वर्षों तक लोगों को पेयजल उपलब्ध हो सके। साथ ही सौंगबांध परियोजना से रिस्पना नदी में भी 12 महीने पानी रहेगा। साथ ही इस बांध को इस ढंग से बनाया जाएगा कि लोग इसे देखने आयेगें। इसके साथ-साथ बांध क्षेत्र में 20,25 पन चक्कियों  का कलस्टर भी बनाया जाएगा ताकि क्षेत्र में भ्रमण पर आने वाले लोगों को पनचक्की के आटे की रोटी का स्वाद चखन