Posts

Showing posts from March, 2018

सूबे में 6 लाख नौकरियां कर रहीं युवाओं का इंतजार, वित्त मंत्री ने दिए संकेत

Image
सूबे में 6 लाख नौकरियां कर रहीं युवाओं का इंतजार, वित्त मंत्री ने दिये संकेत By:जसवीर मनवाल देहरादून। राज्य सरकार नए वित्तीय वर्ष में 6.14 लाख युवाओं को रोजगार देगी। इसमें सहकारिता और उद्यान के क्षेत्र में सर्वाधिक 3.70 लाख लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने सोशल साइट फेसबुक के जरिए राज्यवासियों से सीधे संवाद के दौरान यह जानकारी दी। सरकारी नौकरियों में नियुक्ति प्रक्रिया होगी पारदर्शी ऑनलाइन संवाद के दौरान रोजगार को लेकर पूछे गए सवालों पर वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने बताया कि इस साल 6.14 लाख युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरियों में नियुक्ति प्रक्रिया पारदर्शी हो। विभिन्न विभागों में लगभग 6500 रिक्तियां जारी कर दी गई हैं। वर्ष 2017-18 में 2500 पदों पर नियुक्तियां की गईं। उन्होंने कहा कि यदि किसी युवक-युवती में प्रतिभा है तो उसे सरकारी नौकरी प्राप्त करने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने वर्ष 2018-19 में रोजगार के लिए निर्धारित लक्ष्य का क्षेत्रवार ब्योरा भी  दिया। इस साल रोजगार का लक्ष्य सहकारिता 210000 डेयरी 50000 जलागम7963...

पूर्व सीएम निशंक की बेटी ने संभाला सेना में पद, घायल जवानों का करेंगी इलाज

Image
पूर्व सीएम निशंक की बेटी ने संभाला सेना में पद, घायल जवानों का करेंगी इलाज By:जसवीर मनवाल| देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक की पुत्री डॉ श्रेयशी आज विधिवत रूप से सेना में शामिल हुई। श्रेयशी ने बतौर अफसर,आर्मी मेडिकल कोर में ज्वॉइन किया है। डॉ श्रेयशी निशंक मिलिट्री अस्पताल रुड़की में अपनी सेवाएं देंगी।आज रुड़की के सैन्य अस्पताल में एक समारोह में निशंक की पुत्री डॉ श्रेयशी ने सेना में बतौर अफसर आर्मी मेडिकल कोर में ज्वॉइन किया। इस मौके पर निशंक ने अपनी पुत्री को सेना के स्टार पहनाये। परिवार के इस गौरवपूर्ण अवसर पर निशंक के पारिवारिक लोग उपस्थित रहे। बता दें कि श्रेयशी ने हिमालयन मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की है। पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने काम करने के लिए सेना को चुना । डॉ श्रेयशी निशंक रुड़की सैन्य अस्पताल में अपनी सेवाएं देंगी। बेटी  को स्टार पहनाते हुए सांसद रमेश पोखरियाल 

मेडिकल फीस वृद्धि पर भाजपा हो रही खुश, एबीवीपी कर रही मुर्दाबाद-मुर्दाबादः आज़ाद अली

Image
देहरादून।  हाल ही में उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार ने मेडिकल के छात्रों की फीस में बढ़ोतरी करने का अपना तुगलकी फरमान सुनाया। सरकार के इस निर्णय का पूरे प्रदेश में जमकर विरोध हो रहा है। राज्य सरकार के इस निर्णय पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश सचिव आज़ाद अली ने कहा कि त्रिवेंद्र सरकार का फीसवृद्धि करने का निर्णय बिल्कुल गलत है तथा वे इस फैसले का पूर्ण विरोध करते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा करके सरकार ने मेडिकल के छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। सरकार ने छात्रों को गलत कदम उठाने व मजबूरन ज़हर खाने तक को विवश कर दिया है। उन्होंने कहा कि दरअसल मुख्यमंत्री के सलाहकार ही उन्हें गलत सलाह देकर ऐसे अजीबोगरीब फैसले लेने को कह रहे हैं। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि “मुख्यमंत्री व मुख्यमंत्री के सलाहकारों को ऐसे निर्णय लेने के लिए मेरा सलाम है।” आज़ाद अली ने कहा कि केंद्र में बैठी भाजपा की मोदी सरकार हो या उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार इनको युवाओं व छात्रों ने ही अर्श पर पंहुचाया है और अब आने वाले समय में ये ही भाजपा की मोदी और त्रिव...

उत्तराखंड की देवांशी ने वर्ल्ड कप में भारत को दिलाए निशानेबाजी में दो गोल्ड मैडल

Image
उत्तराखंड की देवांशी ने वर्ल्ड कप में भारत को दिलाए निशानेबाजी में दो गोल्ड मैडल     उत्तराखण्ड बुलेटिन       March 28, 2018   |  By:जसवीर मनवाल | गोल्डन ब्वॉय के  नाम से मशहूर पिस्टल किंग जसपाल राणा की बेटी देवांशी राणा ने ऑस्ट्रेलया में आयोजित निशानेबाजी की जूनियर वर्ल्ड कप प्रतियोगिता में गोल्ड अपने नाम कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में चल रही आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड कप निशानेबाजी प्रतियोगिता में पद्मश्री जसपाल राणा देवांशी ने स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है। इससे देवांशी के गांव चिलामू में खुशी की लहर है। देवांशी राणा ने शनिवार सुबह 10 मीटर टीम एयर पिस्टल प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल कर भारत को स्वर्ण पदक दिलाया है। इस दौरान देवांशी के पिता पद्मश्री जसपाल राणा और विश्वकप में जज की भूमिका में उनके चाचा सुभाष  राणा भी सिडनी में मौजूद थे। देवांशी की इस उपलब्धि पर राज्य राइफल संघ के अध्यक्ष और देवांशी के दादा पूर्व मंत्री नारायण सिंह राणा सहित क्षेत्र के लोगों ने खुशी जताते हुए देवांशी क...

सफाई व्यवस्था बदहाल होने की वजह से परेशान हैं ग्रामीण

Image
सहारनपुर।  उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध शहर सहारनपुर के कस्बे नकुड के आसपास गलियों में गंदगी व कूड़े का अंबार लगा हुआ है। सफाई व्यवस्था बदहाल होने की वजह से ग्रामीण खासे परेशान हैं। कई बार शिकायत करने के बावजूद भी उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है और ग्राम सभा में गंदगी का सिलसिला बदस्तूर जारी है। ग्राम पंचायत पठेड, रघुनाथपुर विधानसभा के आसपास गंदगी की वजह से बीमारियों के फैलने का खतरा भी बढ़ गया है। इस गंभीर विषय पर अपनी समस्या बताते हुए भीम आर्मी देहरादून के मीडिया प्रभारी सुशील गौतम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में सफाई अभियान का आगाज किया था किंतु वास्तविकता कुछ और ही है ग्रामीण क्षेत्रों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। ग्राम पंचायत पठेड, रघुनाथपुर विधानसभा नकुड़ मैं फैली गंदगी इसका ताजा उदाहरण है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में लगभग सभी गलियों में कूड़े और गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। साथ ही गांव के संत शिरोमणि गुरु रविदास मंदिर के आंगन में भी गंदगी के ढेर लगे हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले पर कई मर्तबा ग्राम प्रधान एस. ओ. सिंह से शिकायत भी की जा चुकी है किंतु ना तो...

महिलाओं के साथ विधायक द्वारा की गई घटना से आहत होकर भेजी मोदी को वीडियो: आज़ाद अली

Image
देहरादून।  हाल ही में रुद्रपुर से भारतीय जनता पार्टी के विधायक राजकुमार ठुकराल के द्वारा एक दलित महिला पर अत्याचार करते हुए मारपीट की गई। आरोपी विधायक की ये शर्मनाक करतूत कैमरे में कैद हो गयी। पिछले कुछ दिनों से ये घटना अखबारों और समाचार चैनलों की सुर्खियों में छायी हुई है। इस शर्मनाक घटना की निंदा करते हुए उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश सचिव आज़ाद अली ने कहा कि आरोपी विधायक राजकुमार ठुकराल के द्वारा की गई इस शर्मनाक हरकत की जितनी भी निंदा की जाए कम है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य की त्रिवेंद्र सरकार द्वारा आरोपी विधायक को बचाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राजकुमार ठुकराल को भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेताओं का संरक्षण प्राप्त है, जिसके चलते वो पूर्व में भी कईं आपराधिक वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। उन्होंने कहा कि अब आरोपी विधायक द्वारा फैसला करने के लिए पीड़िता और उसके परिजनों को डराया और धमकाया जा रहा है। आज़ाद अली ने पत्रकारों को बताया कि उन्हें सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि पीड़ित महिला को डरा धमकाकर व हर तरह से दबाव बनाकर जबरन फैसला करवाया जा चुका है।...

श्रद्धा कपूर को पसंद आ गई टिहरी जाने का मन नहीं, पोस्ट की खुबसूरत तस्वीर लिखा ‘टिहरी मेजिक’

Image
[13/03 7:43 am] JasveerSingh: श्रद्धा कपूर और शाहिद कपूर इन दिनों उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल में फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म का नाम है बत्ती गुल मीटर चालू।   दोनों स्टार के साथ पूरी टीम काफी दिनों से टिहरी में शूटिंग कर रही है और साथ ही यहां की खूबसूरत वादियों का लुत्फ भी उठा रही है। खासतौर पर श्रद्धा कपूर यहां खूब इन्जॉय कर रही हैंँ।  हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर भी टिहरी झील में बोटिंग करते हुए अपनी तस्वीरें साझा की है।  इसके बाद एक दिन पहले ही उन्होंने टिहरी की एक और पिक शेयर की और उन्होंने उसे कैप्शन दिया ‘tehri masic’ तस्वीर  देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि श्रद्धा को ये जगह कितनी पसंद आ गई है।  वहीँ शूटिंग के दौरान एक बहुत ही दिलचस्प वाकये भी सामने आते हैं  ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ की शूटिंग चल रही थी, लेकिन तभी बत्ती गुल होने की वजह से शूटिंग को बीच में रोकना पड़ा,  शाहिद कपूर की ये फिल्म बिजली चोरी के इर्द-गिर्द घूमती है। बिजली गुल होने की वजह से शूटिंग को कई घंटे तक रोकना पड़ा और बिजली के आने का इंतजार किया गया। जनरेटर का ...

दून की शिकायना पहूँची ग्रांड फिनाले

Image
देहरादून ( जसवीर मनवाल) दून की शिकायना पहूँची ग्रांड फिनाले इस समय रियलिटी शो 'द वाइस इन्डिया किड्स'में देहरादून की गायिका शिकायना मुखिया अपनी मीठी व शुरीली आवाज की बदौलत ग्रांड फिनाले तक पहुँच चुकी है |शिकायना मुखिया सेंट थॉमस स्कूल में छठी कक्षा  की छात्रा है शिकायना दूसरे बच्चो के लिये भी प्रेरणा का श्रोत है| शिकायना के पिता विकास मुखिया जो कि स्वयं भी एक संगीत शिक्षक है| ने कहा छोटी उम्र में बेटी की कामयाबी देख कर खुशी होती है बचपन से उसे गाने का शौक था| शिकायना मुखिया को जिताने के लिये 07097297304पर 100बार मिस कॉल और कैपिटल में 100बार SKN लिखकर 57575 पर एसएमएस करे |       वोटिंग  शनिवार रात्रि 9बजे है आप भी शिकायना मुखिया की कामयाबी के लिये सहयोग स्वरूप वोट कर सकते हैं |

त्योहार तो त्योहार है ईद दीवाली हो या होली, जमकर बांटनी चाहिए खुशियां: आज़ाद अली

Image
देहरादून।  कांग्रेस नेता आज़ाद अली ने होली की शुभकामनाओं के साथ देश को गजब का पैगाम दिया। उन्होंने होली के अवसर पर देश और प्रदेश की जनता के नाम जारी अपने संदेश में कहा कि हम सभी को रंगों के इस पावन त्यौहार होली को मिलजुलकर मनाना चाहिए। कांग्रेस के प्रदेश सचिव आज़ाद अली ने होली के शुभ अवसर पर कहा कि अगर हम सभी मिलजुलकर देश के हित के बारे में सोचें तो देश सोने की चिड़िया फिर से बन सकता है। आज़ाद अली ने अपने बयान में कहा कि होली खुशियां मनाने का त्योहार है। इसे भाईचारे के साथ मनाये। साथ ही उन्होंने कहा कि त्योहार तो त्योहार है ईद, दीवाली हो या होली। इन अवसरों पर हम सभी को जमकर खुशियां बांटनी चाहिए।