Posts

टिहरी से सांसद के लिये महावीर रांगड पर दांव खेल सकती है भाजपा

Image
जसवीर मनवाल|टिहरी  लोक सभा चुनाव को देखते हुए संघ और संगठन टिहरी लोक सभा से पूर्व विधायक महावीर रांगड़ पर दाव खेल सकती है। सूत्रों की माने तो भाजपा इस बार लोक सभा में युवा चेहरों को मैदान में उतारने की तैयारी में है। पूर्व विधायक महावीर लगातार तीनों जनपदों के कार्यक्रमों में शिरकत करते भी नजर आ रहे है। मालुम हो कि 2019 में लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व और दंगल  है हर जगह अपने अपने तरीके से कई प्रत्याशी चुनाव की तैयारी में लगे है परन्तु धनोल्टी के पूर्व विधायक महावीर रागड़ को  भाजपा इस बार विश्वास जताते हुए लोक सभा टिहरी से प्रत्याशी बना सकती  है  सूत्रों के अनुसार धनोल्टी से बीजेपी विधायक प्रत्याशी का टिकट काटने के बाद संगठन में उनको जिम्मेदारी  और सरकार बनने के बाद दायित्व दिये जाने का भरोसा भी दिया गया था परन्तु एक साल होने के बाद भी दायित्व का न मिलना और लगातार उत्तरकाशी , टिहरी और देहरादून के हर बड़े छोटे कार्यक्रम में महावीर रांगड़ का शिरकत किया जाना भविष्य में लोक सभा टिहरी से संासद प्रत्याशी की इबारद लिख रहा है। सूत्रों के तहत भाजपा केन्द्रीय संगठन और राज्य संगठन युवाओं पर इस बार दा

ड्राइवर की बेटियां हैं इसलिए नही कर रही सरकार मदद, भेदभाव वाली पार्टी है भाजपा: आज़ाद अली

Image
देहरादून।  राजधानी दून की खेल प्रतिभाएं उत्तराखंड सरकार के द्वारा उपेक्षा किए जाने से बेहद आहत हैं। उन्होंने सरकार से मदद की गुहार लगाई है। गौरतलब है कि नेपाल में विगत 16 से 18 फरवरी को संपन्न हुए साउथ एशियन रूरल गेम्स जिसमें दक्षिण एशियाई देशों भारत नेपाल भूटान और बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया इसमें उत्तराखंड की बालिकाओं ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। प्रदेश की राजधानी देहरादून के शिमला बाईपास से सटे झीवरहेडी इलाके में गरीब परिवार की दो सगी बहनों मनीषा पाल और रश्मि पाल ने अंडर-17 वर्ग में क्रमश: 1500 मीटर और 800 मीटर स्पर्धाओं में स्वर्ण और रजत पदक जीता। इसी वर्ग में उत्तरकाशी जनपद की बालिका रेखा चौहान ने सौ मीटर की स्पर्धा में रजत पदक जीता। वही बालकों की अंडर-14 स्पर्धा में रोहित चंद्र कुनियाल ने न केवल स्वर्ण पदक जीता बल्कि बेस्ट एथलीट भी चुने गए। इन सभी खिलाड़ियों के कोच प्रवीण सुहाग ने बताया कि इन प्रतिभाशाली गरीब बच्चों ने देश और प्रदेश का सम्मान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाया है, लेकिन नेपाल से लौटने के बाद से अभी तक उत्तराखंड सरकार ने इन प्

निकाय चुनाव में भारी मतों से जीत दर्ज करूंगा: सोनकर

Image
देहरादून।  पिछले कई वर्षों से जनसेवा में समर्पित अजय सोनकर किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपना पूरा जीवन समाज की सेवा में ही व्यतीत कर दिया है और आगे भी वे इसी मंशा के साथ कार्य कर रहे है। वार्ड संख्या 14 इंदिरा कॉलोनी, चुक्खुमौहल्ला से नगर निगम पार्षद अजय सोनकर जिन्हें सब प्यार से घोंचू भाई कहकर पुकारते हैं पूरे तन, मन व धन से जनता की सेवा में समर्पित रहते हैं। यदि उनके राजनीतिक कैरियर की ही बात करें तो वे दो बार वार्ड संख्या 14 इंदिरा कॉलोनी चुक्खुवाला से नगर निगम के पार्षद बन चुके हैं। उन्होंने पहली बार निर्दलीय तथा दूसरी बार कांग्रेस के टिकट पर पार्षद का चुनाव लड़ा और दोनों बार भारी मतों के अन्तर से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को हार का स्वाद चखाया। उनके द्वारा किये गये विकास कार्यों की प्रशंसा करते हुए क्षेत्रवासी फूले नहीं समाते। अजय सोनकर ने अपने वार्ड में अनेकों विकास कार्य करवाये हैं जिनमें सीसी रोड का निर्माण, बिन्दाल नदी किनारे पुश्तों का निर्माण, सड़कों के किनारे विघुत के पोल लगवाना, ट्यूबवेल का निर्माण करवाना, बिजली एवं पानी की सप्लाई को सुचारू करवाने के लिए

4th ODI INDvSA: दक्षिण अफ्रीका को बारिश और बल्लेबाज़ों ने दी टीम इंडिया को 5 विकेट से हार

Image
By:Jasveer Manwal 4th ODI INDvSA : दक्षिण अफ्रीका की बारिश और बल्लेबाज़ों ने दी टीम इंडिया को 5 विकेट से हार भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही छह मैचों की वनडे सीरीज़ के चौथे मुकाबले को दक्षिण अफ्रीका ने डकवर्थ लुइस नियम के तहत 5 विकेट से जीत लिया है. बारिश के खलल के बाद मिले संशोधित 28 ओवर में मिले 202 रनों के लक्ष्य को मेज़बान टीम ने 25.3 ओवरों में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया. इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 289 रन बनाए. भारत के लिए शिखर धवन ने आतिशी शतक लगाया. लेकिन इसके बाद मुकाबले में बारिश के खलल ने टीम इंडिया की मुश्किलें बड़ा दी. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम की शुरूआत अच्छी रही और बारिश की वजह से खेल रूकने से पहले हाशिम आमला और कप्तान मार्करान ने 7.2 ओवरों में 43 रन जोड़ दिए थे. लेकिन बारिश से ठीक पहले जसप्रीत बुमराह ने कप्तान मार्करैम (22) को एलबीडब्ल्यू कर चलता कर दिया. इस बाद मैच लंबे अंतराल के लिए रूका रहा और बारिश रुकने पर मैदान को सुखाने का काम करते हुए सुपर सॉपर्स का इस्तेमाल किय गया. मैदान

शाहिद और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'बत्ती गुल, मीटर चालू' की शूटिंग में पहुंचे सूबे के सीएम रावत

Image
टिहरी |जसवीर मनवाल - शाहिद और श्रद्धा कपूर की फिल्म की शूटिंग में पहुंचे उतराखंड के सीएम रावत अपने आने वाली फिल्म 'बत्ती गुल, मीटर चालू' की शूटिंग के लिए अभिनेता शाहिद कपूर, अभिनेत्री श्रद्धा कपूर और यामी गौतम उत्तराखंड पहुंचे हैं। उनके साथ करीब 150 लोगों टीम है, । बिजली चोरी पर केंद्रित यह फिल्म 31 अगस्त को रिलीज होनी प्रस्तावित है। फिल्म की शूटिंग टिहरी, ऋषिकेश, हरिद्वार, मसूरी और नैनीताल में होगी। जानकारी के अनुसार फिल्म के पहले फेज की शूटिंग मुंबई में पूरी हो चुकी है। शूटिंग का दूसरा फेज कल से उत्तराखंड में शूट किया जाएगा। फिल्म यूपी और उत्तराखंड से सटे इलाकों में होने वाली बिजली चोरी पर केंद्रीत है। फिल्म में शाहिद कपूर और यामी गौतम एक वकील की भूमिका में हैं, जबकि श्रद्धा कपूर शाहिद के अपोजिट होंगी। फिल्म में शाहिद कपूर गढ़वाली वकील की भूमिका निभा रहे हैं। चर्चा है कि वह इन दिनों गढ़वाली सीख रहे हैं। संभवतया यह पहली बार होगा जब बड़े पर्दे पर कोई अभिनेता गढ़वाली बोली का प्रयोग करेगा। उधर, नई टिहरी में फिल्म की शूटिंग के लिए बौराड़ी के ओपन मार्केट और कबर्ड मार्केट में

शाहिद और श्रद्धा कपूर पहुंचे उत्तराखंड, टिहरी में कल से शुरू होगी इस फिल्म की शूटिंग

Image
टिहरी |जसवीर मनवाल- शाहिद और श्रद्धा कपूर पहुंचे उत्तराखंड, टिहरी में कल से शुरू होगी इस फिल्म की शूटिंग shaheed aur shardha pahunche uttarakhand tehri garhwal/uttarakhandaajtak.blogspot.in अपने आने वाली फिल्म 'बत्ती गुल, मीटर चालू' की शूटिंग के लिए अभिनेता शाहिद कपूर, अभिनेत्री श्रद्धा कपूर और यामी गौतम उत्तराखंड पहुंचे हैं। उनके साथ करीब 150 लोगों टीम है, जो आज दोपहर देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट से टिहरी के लिए रवाना हो गई है। बिजली चोरी पर केंद्रित यह फिल्म 31 अगस्त को रिलीज होनी प्रस्तावित है। फिल्म की शूटिंग टिहरी, ऋषिकेश, हरिद्वार, मसूरी और नैनीताल में होगी। जानकारी के अनुसार फिल्म के पहले फेज की शूटिंग मुंबई में पूरी हो चुकी है। शूटिंग का दूसरा फेज कल से उत्तराखंड में शूट किया जाएगा। फिल्म यूपी और उत्तराखंड से सटे इलाकों में होने वाली बिजली चोरी पर केंद्रीत है। फिल्म में शाहिद कपूर और यामी गौतम एक वकील की भूमिका में हैं, जबकि श्रद्धा कपूर शाहिद के अपोजिट होंगी। फिल्म में शाहिद कपूर गढ़वाली वकील की भूमिका निभा रहे हैं। चर्चा है कि वह इन दिनों गढ़वाली सी

आज़ाद अली ने दी चेतावनी, राज्य सरकार ट्रेचिंग ग्राउंड से बन्द कराये बदबू नही तो उखाड़ फेंकूँगा

Image
देहरादून।   जनपद देहरादून के सहसपुर विधानसभा क्षेत्र में बनाए गए ट्रेचिंग ग्राउंड की वजह से पूरे सहसपुर क्षेत्र में वातावरण दूषित हो गया है तथा पूरे क्षेत्र में फैली दुर्गंध से स्थानीय लोगों का जीना मुहाल हो गया है लोगों की भारी शिकायत मिलने के बाद सहसपुर विधानसभा क्षेत्र के जनप्रिय नेता एवं कांग्रेस प्रदेश सचिव आजाद अली ने शीशमबाड़ा पहुंचकर ट्रेचिंग ग्राउंड का क्रांतिकारी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ट्रेचिंग ग्राउंड से उठने वाली बदबू को लेकर आजाद अली भड़क उठे। उन्होंने इस समस्या को लेकर प्लांट के मैनेजर तथा सुपरवाइजर को चेतावनी देते हुए कहा कि वह इस दुर्गंध को लेकर जल्द ही कोई कदम उठाएं और इसको रोकने का कोई स्थाई समाधान ढूंढें। यदि वह ऐसा नहीं करते हैं तो आजाद अली आंदोलन करने को बाध्य होंगे। आजाद अली ने उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार जल्द से जल्द इस बदबू को रोकने का स्थाई समाधान ढूंढे नहीं तो वह इस ट्रेंचिंग ग्राउंड को उखाड़ फेंकने की कवायद में जुट जायेंगे। उन्होंने कहा कि वह पूर्व में भी ट्रेचिंग ग्राउंड के विरुद्ध आंदोलन कर चुके हैं। उन

देश के प्रधानमंत्री मोदी जी का नारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ भी सिर्फ एक जुमला: आज़ाद अली

Image
देहरादून।  जनपद देहरादून के लाखामंडल क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय नेताओं पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए आत्मदाह करने की चेतावनी दी है। उक्त मामले में पीड़ित महिला ने कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता से मदद की गुहार भी लगाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लाखामंडल क्षेत्र की महिला बचना शर्मा ने स्थानीय भाजपा नेताओं को कटघरे में खड़ा करते हुए उन पर आरोप लगाया है कि वह उसकी पुत्री का जनजाति प्रमाण पत्र रद्द कराने के लिए सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रहे हैं।पीड़िता ने आरोप लगाया कि उक्त नेतागण अपने ऊंचे रसूख का हवाला देते हुए पीड़िता पर लगातार दवाई दबाव बनाए हुए हैं। गौरतलब है कि कई वर्ष पहले एक व्यक्ति पीड़िता से शारीरिक संबंध बनाकर व उसको गर्भवती कर कुछ समय बाद गायब हो गया। बाद में पीड़िता ने एक बच्ची को जन्म दिया। वह इस आस में जीती रही कि एक रोज बच्ची का पिता लौटकर आएगा किंतु उसका इंतजार खत्म न हुआ और वह लौटकर नहीं आया। जब पीड़िता पर सामाजिक दबाव बढ़ने लगा तो उसने स्थानीय व्यक्ति ओम प्रकाश की शरण ली और उसने बतौर अभिभावक बच्ची को अपना नाम दिया। प

उत्साह के साथ किया गुरु रविदास जी की जयंती का आयोजन

Image
देहरादून।  जनपद देहरादून के ग्रामसभा हर्रावाला में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती का आयोजन धूमधाम से किया गया। हर्रावाला के दिल्ली फार्म स्थित निर्मल कॉलोनी के गुरु रविदास मंदिर प्रांगण में जयंती का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में प्रशासन का भी सहयोग ग्राम वासियों को मिला।  इस अवसर पर भारी संख्या में स्थानीय लोग एवं ग्रामवासी मौजूद रहे। वहीँ कार्यक्रम के दौरान भीम आर्मी भारत एकता मिशन के सदस्य एवं पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। गुरु रविदास सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष साधुराम तथा समिति के समस्त सदस्यों की मौजूदगी में गुरु रविदास की जयंती को पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बोलते हुए भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष रविकांत ने कहा कि हमें संत गुरु रविदास जी के दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए और “मन चंगा तो कठौती में गंगा” जैसी नीतियों को अपनाना चाहिए।  इसके अलावा सुशील कुमार गौतम ने अपने संबोधन में कहा कि हम सभी को संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के जीवन से सीख लेकर उनका अनुसरण करना चाहिए व उनके दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अ

एकता के सूत्र में बंधकर अपनी लड़ाई लड़ें दलित और मुस्लिम : आज़ाद अली

Image
देहरादून।  69वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर अंजुमन खादिम मूल इस्लाम नामक संस्था की ओर से राष्ट्रीय सामाजिक न्याय क्रांति मंच के पदाधिकारियों समेत उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश सचिव आजाद अली को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जनता को संबोधित करते हुए आजाद अली ने कहा कि पिछले काफी समय से देश में दलितों और मुस्लिमों का उत्पीड़न किया जा रहा है। किसी ना किसी बहाने से सत्ता में बैठे लोगों के द्वारा मासूम और गरीब दलितों, अति पिछड़ों और मुसलमानों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दलित समाज और मुस्लिम समुदाय के लोग अब इस जुल्म को और बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि अब समय आ गया है कि दलितों और मुस्लिमों को अलग-अलग ना बटकर एकजुट हो जाना चाहिए और एकता के सूत्र में बंधकर अपनी लड़ाई लड़नी चाहिए। उन्होंने कहा कि देशभर में जगह- जगह दलितों और मुसलमानों को निशाना बनाया जा रहा है। कुछ ताकते हैं जो नहीं चाहती कि दलित और मुस्लिम आगे बढ़ें और समाज में तरक्की करें। आज़ाद अली ने कहा कि वे ऐसी ताकते हैं जो देश में अशांति और भेदभाव का माहौल बनाए रखना चाहती हैं। उन्होंने

दलितों के उत्पीड़न को और बर्दाश्त नहीं किया जायेगा: भीम आर्मी

Image
देहरादून।  रविवार को भीम आर्मी भारत एकता मिशन की एक भव्य मीटिंग का आयोजन देहरादून के हर्रावाला में किया गया। भीम आर्मी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनजीत नौटियाल एवं उत्तराखंड प्रभारी महक सिंह ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम के दौरान भीम आर्मी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनजीत सिंह नौटियाल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की दलित व मुस्लिम समाज का सदियों से उत्पीड़न किया जाता रहा है किंतु अब इसकी इंतहा हो चुकी है। उन्होंने कहा कि भीम आर्मी दलितों एवं मुस्लिमों के साथ किसी भी प्रकार का अत्याचार अब बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि आज से पहले जिसने भी दलितों एवं मुस्लिमों के हक की आवाज उठाने की कोशिश की उसे शासन-प्रशासन के द्वारा जेल में डाल दिया गया, यही नहीं उनको अपराधी करार देकर उन पर इनाम भी घोषित कर दिया गया, जिसका ताजा उदाहरण भीम आर्मी के संस्थापक एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकारी मशीनरी और कानून का दुरुपयोग करके पिछले 11 महीने से एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद को जेल में बंद किया हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार ऐसा करक

छात्र-छात्राओं ने किया विज्ञान धाम का भ्रमण

Image
टिहरी गढवाल, (जसवीर सिंह)। रा. मा. शिक्षा अभियान के अंतर्गत विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रचार-प्रसार व वैज्ञानिक अभिरुचि के विकास के लिए विकास खण्ड चंबा टिहरी गढवाल के सुदूर भौगोलिक स्थिति के विद्यालय रा.इ.का. बनाली के कक्षा 9 व 10 के 41 छात्र-छात्राओं द्वारा देहरादून स्थित अॉचलिक विज्ञान केन्द्र (विज्ञान धाम) का भ्रमण किया गया। भ्रमण दल का नेतृत्व विज्ञान अध्यापक एवं प्रभारी प्रधानाचार्य एस.एम. नौटियाल व अमित कुमार पंचम सिंह द्वारा किया गया। विषम भौगोलिक परिस्थितियों में अध्यनरत छात्र-छात्रायें विज्ञान धाम भ्रमण कर अत्यंत ह्रषित एवं प्रफुल्लित थे। यह भ्रमण निसंदेह संसाधन विहीन छात्र-छात्राअों के लिए दिव्य स्वपन के सत्य होने जैसा था। रमसा के अंतर्गत 34 छात्र-छात्राओं के भ्रमण के लिए बजट उपलब्ध कराया गया। अवशेष धनराशी अभिभावको द्वारा वहन कि गई। अभिभावको के अनुसार इस प्रकार के भ्रमण प्रतिवर्ष होने चाहिए। इस भ्रमण में छात्र-छात्राअों ने विज्ञान के क्षेत्र से संबंधित काफी कुछ सीखने को मिला।

उत्तराखंड में बर्फबारी और बारिश का अलर्ट जारी

Image
देहरादून। उत्तराखंड में मौसम फिर से करवट बदलने जा रहा है। पहाड़ों समेत मैदानी इलाकों में शुष्क ठंड के बाद मौसम विभाग ने अब हल्की बर्फबारी और बारिश का अलर्ट जारी किया है। ऊंची चोटियों पर हिमपात की संभावना से ठंड में इजाफा होने की उम्मीद है, जबकि मैदानी क्षेत्रों में कोहरे और धुंध का प्रभाव जारी रहेगा।  हालांकि गुरुवार को गढ़वाल व कुमाऊं के पर्वतीय इलाकों में सुबह से ही धूप निकल गई। उधमसिंह नगर व हरिद्वार के अधिकांश इलाकों में सुबह हल्के कोहरे के बाद धूप के दर्शन हो गए। इससे लोगों ने भी राहत महसूस की।  मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 24 घंटे में उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ और चमोली जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में कहीं-कहीं हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। हालांकि, राज्य के अन्य जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा।  पहाड़ी क्षेत्रों में मौसम के करवट लेने से निचले इलाकों में ठंड बढऩे की उम्मीद है। विशेषकर औली, जोशीमठ, गंगोत्री, यमनोत्री एवं उत्तरकाशी सहित चकराता के ऊंचे इलाकों मं ठंड बढ़ेगी। देहरादून का अधिकतम तापमान में एक डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 23 और न्य

रामदेव ने आजतक के पत्रकार को धमकाया

Image
नयी दिल्ली।  योग गुरु बाबा रामदेव एक टीवी शो के दौरान अपना आपा खो बैठे। आजतक के कार्यक्रम ‘थर्ड डिग्री’ में जानेमाने पत्रकार पुण्य प्रसून वाजपेयी, अंजना ओम कश्यम उनका इंटरव्यू ले रहे थे। बाबा रामदेव पर सवालों की बौछार हो रही थी तभी वो भड़क उठे और पुण्य प्रसून को बोले आप गलत आरोप लगा रहे हैं मैं आपको बर्दाश्त नहीं करूंगा। दरअसल रिटेल सेक्टर में विदेशी पूंजी निवेश पर बात चल रही थी। तभी पत्रकार पुण्य प्रसून वाजपेयी अपने अंदाज में बोले, ‘हिन्दुस्तान की जरूरत क्या है, ऐसा बाबा जिसकी गाड़ी इतनी लंबी है, जो घूमता है चार्टर्ड प्लेन में, जिसके तमाम एड्स चलते हैं, तमाम न्यूज चैनलों पे, जिसके पास इतना पैसा है कि उसने टैक्स छुपाने के लिए, ट्रस्ट बना लिया है, चार्टर्ड अकांउटेंट से बात कीजिएगा, वो बताता है भविष्य में आपको टैक्स ना देना पड़े, इसलिए आपने ट्रस्ट बना लिया है।’ इसके बाद बारी थी बाबा रामदेव की। रामदेव बोले, ‘पुण्य प्रसून जी आप इतने गंभीर और झूठे आरोप आप नहीं लगा सकते।’ इसके बाद पुण्य प्रूसन ने कहा कि वह झूठे आरोप नहीं लगा रहे हैं ये फैक्ट है। लेकिन बाबा नहीं रुके, उन्होंने

धूमिल हुयी मित्र पुलिस की छवि

Image
देहरादून।  मानवाधिकार आयोग के आंकड़े मित्र पुलिस की छवि पर सवालिया निशान लगा रहे हैं। जानकार हैरानी होती है कि मानवाधिकार उल्लंघन की जितनी शिकायतें मानवाधिकार आयोग पहुंच रही हैं, उनमें से करीब 60 फीसद मामले पुलिस के रवैये के खिलाफ दर्ज किए जाते हैं। वर्ष 2012 से लेकर अब तक पुलिस के खिलाफ 3500 से अधिक शिकायतें आयोग को मिली हैं। इसमें रिपोर्ट न लिखने से लेकर जांच में लीपापोती व उत्पीड़न तक की शिकायतें शामिल हैं।  मानवाधिकार आयोग की सदस्य डॉ. हेमलता ढौंढ़ियाल के अनुसार पुलिस के खिलाफ आने वाली सर्वाधिक शिकायतों को देखते हुए कई बार मानवाधिकार आयोग अपनी जांच टीम से भी मामलों की जांच कराती है। साथ ही संबंधित पुलिस या वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भी प्रकरण भेजा जाता है। इसके अलावा आयोग के पास नगर निकाय व ऊर्जा निगम की अनदेखी की शिकायतें भी बड़ी संख्या में आ रही हैं। इनकी संख्या कुल शिकायतों में करीब 15 फीसद है। वहीं, पेंशन व सेवा के बाद के देयकों को लेकर भी आयोग में दर्ज होने वाली शिकायतों का ग्राफ बढ़ रहा है। इसके अलावा सेवा संबंधी जैसे-पदोन्नति के मामले भी आ रहे हैं, लेकिन इन प्रकरण

पति ने पत्नी पर चला दी ताबड़तोड़ गोलियां

Image
देहरादून।   रोजाना घर देर से आने पर महिला ने पति के रवैये को लेकर ऐतराज जताया तो पति आगबबूला हो गया। उसने अपनी लाइसेंसी पिस्टल ने पत्नी पर फायर झोंक दिया। फायर में महिला बाल-बाल बची और किसी तरह मौके से जान बचाकर भागी। पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पिस्टल और खोखा भी मौके से बरामद कर लिया है। पुलिस के मुताबिक अश्वनी त्यागी पुत्र स्वतंत्र कुमार त्यागी मूल निवासी बड़ागांव थाना खामखेड़ा बागपत (उत्तर प्रदेश) राजपुर के राजेश्वरनगर फेज-5 में पत्नी मीनू त्यागी के साथ रहता है। यहां उसके साथ उसका साला सचिन त्यागी भी रहता है। अश्वनी प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है, जिसके चलते वह अक्सर देर से घर आता है। इसे लेकर पति व पत्नी में अक्सर नोकझोंक होती रहती थी। बीते बुधवार की रात भी अश्वनी त्यागी देर से घर पहुंचा तो मीनू ने फिर ऐतराज जताया, जिस पर दोनों में जमकर बहस हुई। बात इतनी बढ़ गई कि अश्वनी ने अपना लाइसेंसी पिस्टल निकाल कर मीनू पर तान दी। मीनू पति का यह रूप देखकर दहशत में आ गई और वह जान बचाने के लिए दरवाजे की ओर भागी तो अश्वनी ने ताबड़

राष्ट्र के प्रति अपना दायित्व निभाए हर नागरिक : योगी

Image
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगर देश का हर नागरिक ‘राष्ट्रधर्म’ के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को निभाना शुरू कर दे तो देश से आतंकवाद, नक्सलवाद और अलगाववाद का खात्मा हो सकता है। योगी ने महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के स्थापना सप्ताह के उद्घाटन के अवसर पर कहा कि महर्षि अरविन्द ने एक बात कही थी कि हमारी आस्था अपनी हो सकती है, उपासना विधि अलग-अलग हो सकती है, हमारी जाति, मत और मजहब अलग हो सकते हैं, मगर हम सबको अपने जीवन में किसी एक धर्म के लिये खुद को समर्पित करना होगा, जिसमें किसी प्रकार का कोई मतभेद नहीं हो सकता है, वह है ‘राष्ट्रधर्म‘। उन्होंने कहा ‘‘राष्ट्रधर्म के प्रति अगर इस देश का प्रत्येक नागरिक अपने दायित्वों का निवर्हन शुरू कर दे तो देश से आतंकवाद, नक्सलवाद, अलगाववाद, जातिवाद तथा क्षेत्रवाद का समाधान हो सकता है। साथ ही समाज को भ्रष्टाचार से भी मुक्ति मिल सकती है।’’ गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्य नाथ ने कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिये जहां तकनीक महत्वपूर्ण है, लेकिन अगर तकनीक अनुशासनहीन लोगों के हाथों में पड़ जाए, तो वह बरबादी की नयी कहानी लिखती

ट्रेनों के समय पर प्रभाव डाल रहा कोहरा

Image
देहरादून।  दून आने वाली ट्रेनों का समय सुधरने का नाम नहीं ले रहा। स्थिति ये है कि कोहरे के कारण आए दिन ट्रेनें अपने निर्धारित समय की देरी से दून पहुंच रही हैं, जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रविवार को भी कई ट्रेनें दून लेट पहुंची। वरिष्ठ स्टेशन अधीक्षक करतार सिंह ने बताया कि इलाहाबाद से आने वाली लिंक पांच घंटे पांच मिनट, हावड़ा से आने वाली दून एक्सप्रेस तीन घंटे 55 मिनट, दिल्ली से आने वाली नंदा देवी एक घंटे 10 मिनट, मसूरी एक्सप्रेस एक घंटे 30 मिनट लेट पहुंची। देहरादून से भी काठगोदाम एक्सप्रेस को देरी से रवाना किया गया। यह ट्रेन रात दस बजकर 55 मिनट पर जाती है, लेकिन इसे 11 बजकर 55 मिनट पर रवाना किया गया।

गाड़ी हटाने को लेकर विवाद

Image
रुद्रपुर।  गाड़ी हटाने का विवाद रविवार को रुद्रपुर में इस कदर बढ़ गया कि किसी ने न सोचा होगा। पहले तो युवाओं ने  सुरक्षा गार्डों को बुरी तरह पीटा और फिर उसे बुरी तरह से जख्मी कर दिया। काशीपुर रोड स्थित सामिआ लेक सिटी में गाड़ी हटाने के विवाद को लेकर दो पक्षों में हाथापाई हो गई। विवाद शांत होने के बाद दस लोग लाठी-डंडे लेकर लेक सिटी आ धमके। उन्होंने गेट और दफ्तर में जमकर तोड़फोड़ की। विरोध करने पर गार्डों को पीटा। हमलावर गार्ड की दोनाली बंदूक और कारतूस लूटकर फरार हो गए। एसपी सिटी और सीओ ने टीमों के साथ आरोपियों की तलाश की। सुरक्षा गार्ड ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। तीन युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। सामिआ इंटरनेशनल बिल्डर्स लिमिटेड की काशीपुर रोड स्थित दानपुर में रुद्रपुर लेक सिटी परियोजना है। शनिवार शाम यहां गेट के सामने सड़क किनारे खड़ी गाड़ी हटाने को लेकर वहां रहने वाले परवेज का तीन युवकों से विवाद हो गया था। दोनों पक्षों में हाथापाई हुई। गेट पर तैनात सुरक्षा गार्ड धर्म सिंह निवासी ग्राम नानकार थाना शहजादनगर (रामपुर) ने बताया कि 20 मिनट ब

फिरंगी नहीं कर पायी दर्शकों को प्रभावित

Image
मुम्बई। इस सप्ताह प्रदर्शित फिल्म 'फिरंगी' सफल कॉमेडियन के तौर पर पहचान बना चुके कपिल शर्मा की दूसरी फिल्म है। इस बार खास बात एकमात्र यही है कि इस फिल्म के जरिये कपिल ने फिल्म निर्माण के क्षेत्र में भी कदम रख दिया है। लेकिन हैरानी इस बात पर हो रही है कि अपने टीवी शो के जरिये दर्शकों को हँसाने वाले कपिल ऐसी बोरियत भरी फिल्म बना सकते हैं। उन्होंने 'लगान' से प्रभावित होकर यह फिल्म बनाई है लेकिन ना तो कहानी एक पटरी पर रही है और ना ही पात्रों का चयन सही किया गया है। फिल्म पूरे तीन घंटे की है और आपको जरूर इस बात का अफसोस होगा कि क्यों टिकट ली। कपिल को यह ध्यान रखना चाहिए था कि पीरियड फिल्म बनाने के लिए बहुत बड़े कैनवास की और रिसर्च की जरूरत होती है।   फिल्म की कहानी 1921 की है। मंगा (कपिल शर्मा) सर्गी (इशिता दत्ता) से प्यार करता है। अंग्रेज अधिकारी मार्क डेनियल आर्थिक लाभ के लिए सर्गी के गांव को जबरन खाली करवाना चाहता है तो मंगा गांव वालों के एक समूह को साथ लेकर डेनियल को चुनौती देता है। मंगा के मददगारों में श्यामली (मोनिका गिल) भी है। कहानी में आपको लगान के किरदारो