Posts

कांग्रेस को समर्थन देंगे हार्दिक पटेल

Image
हमदाबाद ।  पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने बुधवार को कांग्रेस द्वारा दिए गए सकारात्‍मक समर्थन को सार्वजनिक करते हुए बताया कि आरक्षण पर कांग्रेस ने उनकी मांगों पर सहमति जतायी है। हार्दिक ने कहा, कांग्रेस को खुले तौर पर समर्थन नहीं दे रहे हैं लेकिन हम भाजपा के खिलाफ लड़ेंगे तो कहीं न कहीं ये कांग्रेस को ही समर्थन है। कांग्रेस ने पाटीदार नेता हार्दिक पटेल के साथियों को टिकट दिया है। हार्दिक ने कांग्रेस को लेकर अपनी स्‍थिति स्‍पष्‍ट करते हुए बताया, ‘आरक्षण पर कांग्रेस ने हमारी बातें मान ली है। सत्‍ता में आते ही कांग्रेस आरक्षण पर प्रस्‍ताव पास कराएगी। हमें 50 फीसद से अधिक आरक्षण दिया जा सकता है।‘ उन्‍होंने आगे कहा, टिकट को लेकर कोई सौदेबाजी नहीं हुई है। हमने कोई टिकट नहीं मांगा। अपनी संस्था में किसी तरह के मतभेद से इंकार करते हुए हार्दिक ने कहा, ‘अन्‍याय के खिलाफ लड़ना हमारा संस्‍कार है। हमारी लड़ाई भाजपा सरकार के खिलाफ है। भाजपा की नीयत में खोट है। हमारे संयोजकों को खरीदने की कोशिश की गयी।’ हार्दिक ने यह भी बताया कि रोजगार व शिक्षा को लेकर सोचने वाली कांग्रेस पाटीदार के हैसियत पर सर्वे

कंगना रनौत फिर हुई घायल

Image
मुंबई। कंगना रनौत एक बार फिर घायल हो गई हैं । अपनी फिल्म मणिकर्णिका की शूटिंग के दौरान उन्हें चोट लगी है। घटना जोधपुर में शूटिंग के दौरान की है। कंगना का प्राथमिक उपचार किया गया है लेकिन बेहतर ट्रीटमेंट के लिए कंगना मुंबई वापस आ रही हैं। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से जोधपुर के मेहरानगढ़ किले में कृष निर्देशित मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ़ झांसी की शूटिंग चल रही थी । जानकारी के मुताबिक घटना मंगलवार की रात की है जब शूटिंग के दौरान अचानक एक सीन के वक्त कंगना के पैर में चोट लग गई। कंगना उस समय एक स्टंट कर रहीं थीं। उन्हें एक ऊंची दीवार से घोड़े के ऊपर छलांग लगानी थी लेकिन ऐसा करते वक्त वो पैर के बल ज़मीन पर धड़ाम से गिर गईं । हालांकि इससे पहले उन्होंने कई तरह के स्टंट और तलवारबाजी के सीन किये । चोट की गंभीरता को देखते हुए उन्हें तुरंत जोधपुर के गोयल अस्पताल में भर्ती किया गया । उनका इलाज करने वाले डॉक्टर के मुताबिक कंगना के दायें पैर में चोट लगी है लेकिन पैर में कोई फ्रैक्चर नहीं है। कंगना का प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें रात दो बजे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया । बताया जाता है कि वो कंग

कोहली ने 50वां शतक जमाया

Image
नई दिल्ली।  कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट मैच में विराट कोहली ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का 50वां शतक जमाया। इस शतकीय पारी के बावजूद टीम इंडिया इस मैच को जीतने में नाकाम रही। लेकिन इस मुकाबले में कप्तान कोहली ने एक ऐसा काम कर दिया जो आजतक कोई भी भारतीय कप्तान नहीं कर पाया था। श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में विराट कोहली पहली पारी में खाता तक खोलने में नाकाम रहे थे। पहली पारी में कोहली भले ही शून्य पर आउट हो गए हों, लेकिन दूसरी पारी में शतक जमाकर उन्होंने एक ऐसी उपलब्धि हासिल कर ली, जिसे भारत का कोई भी कप्तान हासिल नहीं कर पाया था। विराट एक ही टेस्ट में शून्य और शतक लगाने वाले पहले भारतीय कप्तान और 18वें ओवरऑल कप्तान बने। भारतीय बल्लेबाजों में उनसे पहले चेतेश्वर पुजारा ने 2015 में कोलंबो में श्रीलंका के ही खिलाफ ऐसा किया था, जबकि भारतीय सरजमीं पर मिस्टर कूल राहुल द्रविड़ ने 2008 में मोहाली में इंग्लैंड के खिलाफ यह कारनामा किया था। कप्तान के तौर पर कोहली इस साल क्रिकेट के सभी प्रारूप में 09 शतक लगा चुके हैं। उनके अलावा कोई और कप्तान इस साल इतने या इससे ज्यादा शतक नह

बर्खास्त उपराष्ट्रपति ने मुगाबे से इस्तीफा देने की अपील की

Image
जिंबाब्वे ।  जिंबाब्वे में राष्ट्रपति रॉबर्ट मुगाबे के खिलाफ संसद में महाभियोग की प्रक्रिया की तैयारी के बीच बर्खास्त उपराष्ट्रपति एमर्सन नांगाग्वा ने उनसे इस्तीफा देने की अपील की है। जिंबाब्वे में सेना के सत्ता संभालने के बाद पहली बार उनका बयान आया है। इस बीच बुधवार को सैन्य तख्तापलट के बाद मुगाबे ने पहली कैबिनेट बैठक की। इसमें केवल पांच मंत्रियों और अटार्नी जनरल ने हिस्सा लिया। जबकि 17 मंत्रियों ने महाभियोग की तैयारी को लेकर बैठक में हिस्सा लिया। बर्खास्तगी के बाद विदेश चले गए नांगाग्वा ने कहा कि सुरक्षा और गिरफ्तार नहीं किए जाने की गारंटी मिलने पर ही वह स्वदेश लौटेंगे। उन्होंने कहा कि जिंबाब्वे ने बिना हिंसा के 93 वर्षीय मुगाबे के इस्तीफे की अतृप्त इच्छा जाहिर कर दी है। उन्होंने कहा, 'राष्ट्रपति मुगाबे से मेरी अपील है कि वह इस मांग पर ध्यान दें।' बता दें कि मुगाबे पद नहीं छोड़ने को लेकर अड़े हुए हैं। जिंबाब्वे की आजादी के लिए लड़ाई लड़ने वाले एक अन्य वरिष्ठ नेता क्रिस मुत्सवांग्वा ने मुगाबे पर जल्द इस्तीफे का दबाव बनाने के लिए लोगों से राजधानी हरारे की सड़कों पर उतरन

पेट कोक और फर्नेश ऑयल पर लगी पाबंदी को हटाने से किया इनकार : SC

Image
नई दिल्ली।  सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान के उद्योगों में प्रदूषित ईंधन पेट कोक और फर्नेस ऑयल के प्रयोग पर लगी रोक को हटाने से इनकार कर दिया है। इसके अलावा कोर्ट ने एनटीपीसी की उस मांग को भी ठुकरा दिया जिसके तहत कोर्ट से फर्नेस ऑयल की जगह वैकल्पिक ईंधन का इस्तेमाल करने के लिए और समय देने की माँग की गई थी। आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 24 अक्टूबर को एक आदेश जारी कर एक नवंबर से चार राज्यों चार राज्यों राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश व दिल्ली में पेट-कोक व फर्नेस ऑयल के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया था। इसके बाद उद्यमी सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका के माध्यम से राहत के लिए गए थे मगर उद्यमियों को सुप्रीम कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली थी। पहले प्रभावित उद्यमियों को केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय से राहत की उम्मीद थी मगर 17 नवंबर को उनकी यह उम्मीद तब टूट गई जब मंत्रालय की तरफ से केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट में यह कह दिया कि केंद्र सरकार पर्यावरण संरक्षण के लिए पेट-कोक व फर्नेस ऑयल पर पूरी तरह प्रतिबंध लागू कर रही है।  इसके बाद प्रभावित उद्योगों

50वां अंतरराष्ट्रीय शतक लगाकर हुआ अच्छा महसूस : कोहली

Image
कोलकाता। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि 50वां अंतरराष्ट्रीय शतक लगाकर उन्हें अच्छा महसूस हो रहा है, लेकिन उन्होंने क्रिकेट में अभी बहुत लंबा सफर तय नहीं किया है।   विराट ने कहा, 'मैं अगर आगे आकर अच्छा प्रदर्शन कर सकूं तो यह मुझे शतकों के बारे में सोचने से ज्यादा खुशी देता है। मैं जब तक खेलूंगा, यह मेरे दिमाग में रहेगा। कोलकाता टेस्ट के नायक तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की प्रशंसा करते हुए कप्तान कोहली ने कहा, 'भुवनेश्वर विदेशी दौरों पर टीम की योजनाओं का अहम हिस्सा होंगे। उनकी गेंदबाजी तेज हुई है। वह जब भी टीम में आते हैं तो खुद को मिलने वाले मौकों का पूरा फायदा उठाते हैं।  कोलकाता टेस्ट में भुवनेश्वर कुमार ने कमाल की गेंदबाजी की और दोनों पारियों में कुल 8 विकेट चटकाए। पहली पारी में उन्होंने चार जबकि दूसरी पारी में भी उन्होंने चार विकेट लिए। इस मैच की दूसरी पारी में उनकी गेंदबाजी कमाल की रही और उन्होंने 11 ओवर में 8 रन देकर 4 विकेट लिए। उन्होंने 8 मेडन ओवर भी फेंके। 

देहरादून में मिस्टर एवं मिस कल्चर 2018 का ऑडिशन

Image
देहरादून।  मिस्टर एवं मिस कल्चर 2018 का आयेजन रविवार को किशन नगर स्थित हैशटैग लॉन्ज में किया गया। जिसमें सहारनपुर, देहरादून, हरिद्वार व ऋषिकेश से आये लगभग 25 युवा एवं युवतियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में इंट्रोडक्शन रैंपवॉक और जनरल कन्वर्सेशन राउंड से प्रतिभागियों को गुजरना पड़ा। कार्यक्रम के आयोजक जितेश धवन, उदय राज एव प्रशांत ने बताया कि दून में ये पहला ऑडिशन था। 28 नवंबर को कोटद्वार के बाद ऋषिकेश और दिल्ली में भी ऑडिशन कराए जाएंगे। इस कार्यक्रम के संचालक स्वयं जितेश धवन थे। कार्यक्रम में जज के तौर पर मिस्टर अर्थ 2017 अभिषेक कपूर, मिस्टर उत्तराखंड मुकेश रावत और फैशन डिजाइनर मिषका विरमानी मौजूद रही।

बनेगी जॉली एलएलबी 3,अक्षय नजर आएंगे वकील की भूमिका में

Image
मुंबई। बॉलीवुड में रोज़ नई नई तरकीबें आज़माई जाती हैं। नए नए ट्रेंड आते हैं लेकिन वकीलों के पेशे पर बनी हिट फिल्म जॉली एलएलबी 3 के साथ अब एक नया ही कारनामा जुड़ने जा रहा है। ये तो आप जानते ही होंगे कि साल 2013 में फिल्म जॉली एलएलबी आई थी, जिसमें अरशद वारसी लीड रोल में थे। उसके चार साल बाद इस साल जॉली एलएलबी का सीक्वल आया, जिसमें अक्षय कुमार ने वकील की भूमिका निभाई। दोनों ही फिल्मों का निर्देशन सुभाष कपूर ने किया था। इस साल जब अक्षय की फिल्म ने जबरदस्त कमाई की तभी इस बात की घोषणा कर दी गई थी कि फिल्म का तीसरा भाग भी बनेगा। फॉक्स स्टूडियो के प्रमुख विजय सिंह ने कहा था कि जॉली एलएलबी का तीसरा भाग बनाया जाएगा लेकिन वो कब बनेगा ये तय नहीं है। सूत्रों के मुताबिक ये फिल्म अगले साल शुरू हो सकती है लेकिन उससे बड़ी बात ये कि तीसरे भाग में पहले और दूसरे भाग के दोनों लीड कलाकार होंगे। बताया जा रहा है कि जॉली एलएलबी में अक्षय कुमार और अरशद वारसी एक दूसरे के आमने सामने होंगे। इस बार भी निर्देशन सुभाष कपूर ही करेंगे। बता दें कि सुभाष कपूर इन दिनों म्यूज़िक लेबल टी-सीरीज़ के फाउंडर गुलशन कुमार के ज

पाक ने युआन के उपयोग से किया इनकार

Image
इस्‍लामाबाद। पाकिस्तान ने देश में अमेरिकी डॉलर की तर्ज पर चीनी युआन का फ्री उपयोग करने से इनकार कर दिया। हाल में दोनों देशों के अधिकारियों ने 50 अरब डॉलर की चीन-पाकिस्तान आर्थिक कॉरिडोर (सीपीईसी) को लेकर दीर्घकालिक विकास योजना पर फैसला लेने के लिए मुलाकात की थी। पाकिस्तान और चीन के वरिष्ठ अधिकारियों ने युआन और डॉलर की बाधाओं के बावजूद औपचारिक रूप से आगे बढ़ने का फैसला किया। इस दौरान कम से कम तीन विशेष आर्थिक/औद्योगिक क्षेत्रों (एसईजेड) और कुछ महत्वपूर्ण रेल, बिजली व सड़क परियोजनाओं को फाइनेंस करने का निर्णय लिया किया। पाक अखबार डॉन की खबर के मुताबिक, वरिष्‍ठ सरकारी अधिकारियों ने बताया कि सरकार ने देश में युआन के इस्‍तेमाल से साफ इनकार कर दिया है। पाक अधिकारियों का ये फैसला सुनकर चीनी अधिकारी काफी निराश हो गए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के किसी भी हिस्से में सामान्य उपयोग के लिए युआन का उपयोग या डॉलर जैसे विनिमय योग्यता एक पारस्परिक आधार पर होना चाहिए। जानकारों की मानें तो चीन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी करेंसी युआन को अमेरिकी डॉलर की जगह दिलाने की कोशिश कर रहा है। लेकिन कर पाना

सड़क दुर्घटना में चार की मौत : तेलंगाना

Image
करीमनगर।  तेलंगाना के करीमनगर इलाके के पास मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना में दो महिलाओं समेत चार की मौत हो गयी। पीड़ित अपनी कार से हैदराबाद से पेड्डापल्‍ली जिले के रामागुंडम जा रहे थे। करीमनगर के कमिश्‍नर ऑफ पुलिस वी बी कमलासन रेड्डी ने बताया, ‘सुबह के करीब तीन बजे अल्‍गूनूर गांव में सड़क किनारे खड़ी एक ट्रक के साथ तेज गति में आ रही कार की टक्‍कर हो गयी।‘ इस दुर्घटना में तीन की मौके पर ही मौत हो गयी और चौथे ने अस्‍पताल में दम तोड़ दिया।‘ 54 वर्षीय रविंदर राव कांबले और 48 वर्षीय सरिता कांबले के तौर पर दो की पहचान की गयी। अन्‍य दो की पहचान अभी तक नहीं हो पायी है। पोस्‍टमार्टम के लिए दो शवों को करीमनगर जिला अस्‍पताल भेजा गया है।

फर्जी शिक्षकों को नौकरी देने वाले अधिकारियों को बचाने का खेल

Image
देहरादून ।  फर्जी डिग्रीधारी शिक्षकों को नौकरी देने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की रिपोर्ट विभाग के अफसरों ने ही दबा दी है। एसआइटी की संस्तुति के बाद अभी तक एक भी मामले में नियुक्ति देने और दस्तावेजों का सत्यापन कराने वाले अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है।  शिक्षा विभाग में फर्जी डिग्री वाले शिक्षकों को नौकरी देने में अधिकारियों की भी कम मिलीभगत नहीं है। इस मामले में फर्जीवाड़े का खुलासा करने के बाद एसआइटी ने नियुक्ति अधिकारी और दस्तावेजों का सत्यापन, रख-रखाव वालों को भी जिम्मेदार माना है। एसआइटी ने हर्रावाला स्थित अशासकीय जूनियर स्कूल, हरिद्वार के 12 राजकीय प्राथमिक स्कूल, नेहरू जूनियर विद्यालय, ऊधमसिंहनगर आदि के फर्जी शिक्षकों के मामले में दी गई मुकदमे की संस्तुति में तत्कालीन अधिकारियों को भी जिम्मेदार मानते हुए उनके खिलाफ मुकदमे के साथ विभागीय जांच की रिपोर्ट दी गई है। मगर अब तक डोईवाला, हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर में हुए मुकदमों में एक भी अधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। इससे साफ है कि शिक्षा विभाग इन अधिकारियों को बचा रहा है। हद तो यह है कि एसआइटी ने डिग्री आमन्य

कोहली ने फिर खेली 'विराट' पारी,गावस्कर के बराबर पहुंचे

Image
नई दिल्ली।  कोलकाता टेस्ट के पांचवें दिन भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दमदार पारी खेलते हुए अपने टेस्ट करियर का 18वां शतक ठोक दिया। कोहली की ये पारी बेहद खास रही, क्योंकि भारतीय सरजमीं पर कोहली की साल 2017 की पहली टेस्ट सेंचुरी रही। ये कोहली का 50वां अंतरराष्ट्रीय शतक भी रहा। विराट कोहली ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर शतक जमाने के लिए 119 गेंदों में 104* रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 12 चौके और 02 दमदार छक्के भी लगाए। कोहली ने अपना शतक भी छ्क्का लगाकर ही पूरा किया। कोहली की इस पारी में खास बात ये रही कि उन्होंने एक छोर को मजबूती से थामे रखा, जबकि दूसरे छोर पर उनके साथी खिलाड़ी बदलते रहे। कोहली ने पहले पुजारा के साथ 21 रन की साझेदारी की उसके बाद रहाणे भी जल्दी आउट हो गए तो कोहली ने जडेजा के साथ 36 रन जोड़े। जडेजा ने कोहली का साथ छोड़ा तो अश्विन ने कप्तान के साथ मिलकर 20 रन जोड़े और फिर साहा के साथ कोहली ने 12 रन की साझेदारी की। इसके बाद भुवी के साथ मिलकर कोहली ने 40 रन जोड़े। इसके बाद कोहली ने शमी के साथ मिलकर 31 रन की पार्टनरशिप करते हुए अपना शतक जमाते ही पारी समाप्ति की  घोषणा भी

"तुम्हारी सुलु" ने किया 60 फीसदी का जम्प

Image
मुंबई। बॉक्स ऑफ़िस पर सुलु की आवाज़ पहले दिन धीमी रही, मगर दूसरे दिन इसने मज़बूती पकड़ी। रिलीज़ के दूसरे दिन 'तुम्हारी सुलु' ने लगभग 60 फ़ीसदी का जंप लिया। 17 नवंबर को रिलीज़ हुई विद्या बालन की ताज़ा रिलीज़ फ़िल्म 'तुम्हारी सुलु' ने दूसरे दिन शनिवार को 4.61 करोड़ का कलेक्शन किया है। पहले दिन फ़िल्म ने 2.87 करोड़ जमा किये थे। दो दिन बाद फ़िल्म 7.48 करोड़ पर पहुंच गयी है। 'तुम्हारी सुलु' को सुरेश त्रिवेणी ने डायरेक्ट किया है। फ़िल्म में विद्या बालन के साथ मानव कौल और नेहा धूपिया मुख्य भूमिकाओं में हैं। 'तुम्हारी सुलु' को क्रिटिक्स का मिला-जुला रिस्पांस मिला है। हालांकि विद्या की अदाकारी की सभी ने खुलकर तारीफ़ की है। बेहतरीन परफॉर्मेंसेज़ के बावजूद 'तुम्हारी सुलु' को अच्छी ओपनिंग नहीं मिली थी। हालांकि दूसरे दिन जो ट्रेंड सामने आया है, उससे माना जा रहा है कि फ़िल्म ओपनिंग वीकेंड में सम्मानजनक स्कोर हासिल कर लेगी। इस साल विद्या की ये दूसरी रिलीज़ है। इससे पहले बेगम जान रिलीज़ हुई थी। ये फ़िल्म भी कुछ ख़ास नहीं चली। 2016 में विद्या कहानी 2 और

निजी जानकारी इक्‍ट्ठा कर,गोपनीयता के अधिकारों का हनन

Image
बीजिंग। भारत में ही नहीं चीन में भी लोगों को इस बात का डर सता रहा है कि सरकार उनकी सभी निजी जानकारी इक्‍ट्ठा कर उनके गोपनीयता के अधिकारों का हनन कर रही है। ऐसे ही लोगों के एक समूह ने चीनी सरकार को कहा है कि नागरिकों की व्यक्तिगत जानकारी संग्रहीत करने के लिए बड़े डेटा प्लेटफार्म का निर्माण करना बंद करे, जो उनके गोपनीयता के अधिकार का उल्‍लंघन है। ह्यूमन राइट्स वॉच के बयान में कहा गया है कि 'पुलिस क्लाउड' कार्यकर्ताओं, असंतुष्टों और जातीय अल्पसंख्यकों की गतिविधियों पर नजर रखने और अनुमानित करने के लिए तैयार किया गया है। यह अंतरराष्ट्रीय गोपनीयता मानकों का पालन नहीं करता है। चीन ह्यूमन राइट्स वॉच की निदेशक सोफी रिचर्डसन ने कहा, 'यह भयावह है कि चीनी अधिकारियों ने सैकड़ों आम लोगों के बारे में कुछ ज्‍यादा ही निजी जानकारी इकट्ठी और केंद्रीकृत कर ली है। ऐसे में वे उन लोगों की पहचान कर रहे हैं, जो उनके खिलाफ आवाज उठाने की कोशिश कर सकते हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई भी कर सकते हैं।' एचआरडब्ल्यू के अनुसार, चीनी सरकार ने वर्षों से नागरिकों की जानकारी संग्रहीत की है और अब नई प

'मेक इन इंडिया', लेकिन देश की रक्षा से समझौता नहीं

Image
नई दिल्ली।  भारत में इसी सदी में ऐसा शक्तिशाली देश बन सकने की क्षमता है जो विश्वस्तर पर अहम भूमिका अदा कर सके। इसलिए रक्षा उपकरणों व हथियारों के लिए हमें निर्यात का सहारा लेना पड़ता है। सरकार ने डिफेंस प्रोक्योरमेंट पॉलिसी के तहत ऐसे कदम उठाए हैं जिससे अगले 10 सालों में भारत अपनी जरूरत का ज्यादातर रक्षा साजोसामान बनाने में सक्षम होगा। साथ ही हम इन उपकरणों व हथियारों का निर्यात कर आय भी अर्जित कर सकेंगे। इसमें पहली प्राथमिकता ‘मेक इन इंडिया’ है यानि हथियारों का पूरी तरह से भारत में उत्पादन। दूसरी प्राथमिकता ‘बाय एंड मेक’ है।  यानि उपकरण या हथियार के साथ उसकी तकनीक भी आयात की जाएगी ताकि आगे जरूरत पड़ने पर भारत में ही इसका उत्पादन किया जा सके। फ्रांस से राफेल की खरीद में यह प्रक्रिया अपनाई जा रही है। वहीं, बाय यानी आयात’ को सबसे आखिरी प्राथमिकता पर रखा गया है। इसमें तत्काल आवश्यकता वाले और वे उपकरण व हथियार खरीदे जाएंगे जिनके उत्पादन में अभी भारत तकनीकी रूप से उतना सक्षम नहीं है जितनी जरूरत है। पॉलिसी में निजी कंपनियों को भी मौका दिया जा रहा है कि वे उच्च तकनीक वाली विदेशी कंपनियों क

मोदी सपने में भी नही पहुंच सकते इंदिरा गांधी की बनाई लाइन तक: आज़ाद अली

Image
देहरादून। इंदिरा गांधी जी देश की सर्वश्रेष्ठ महिला प्रधानमंत्री थीं और उनकी बराबरी कोई पुरूष प्रधानमंत्री भी नहीं कर सकता। ये कहना है उत्तराखण्ड कांग्रेस के प्रदेश सचिव आजाद अली का। राजधानी देहरादून में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कांग्रेस नेता आजाद अली ने कहा कि इंदिरा गांधी जी एक महान नेत्री थीं और उनकी महानता का मुकाबला कोई नहीं कर सकता। आजाद अली ने कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान इंदिरा जी ने हिन्दुस्तान को बुलंदियों पर पंहुचाया। देश तेजी से तरक्की की राह पर आगे बढ़ा। उन्होंने कहा कि अपनी सुझबुझ और अनुभव से इंदिरा जी ने देश के आन्तरिक मुद्दों के साथ ही विदेश नीति को भी बड़ी सरलता से सुलझाया। यही नहीं इंदिरा जी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी में भी मजबूती बनी रही। उन्होंने कहा कि जैसी प्रगति देश ने इंदिरा गांधी जी के कार्यकाल में देखी थी उनके बाद वैसी आजतक नहीं देखी। आजाद अली ने भारत के मौजूदा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उदाहरण देते हुए कहा कि मोदी जी सपने में भी इन्दिरा गांधी जी की बनाई लाइन तक नही पहुंच सकते। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि

हमने अपनी विरासत को सियासत में खो दिया : स्वामी

Image
ऋषिकेश । परमार्थ निकेतन में विराट हिन्दुस्तान संगम राष्ट्रीय सम्मेलन में भारतीय संस्कृति की दिशा और दशा पर चर्चा की गई। संस्कृति और विरासत की रक्षा के लिए आम आदमी से आगे आने का आह्वान किया गया। परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती मुनि ने 'वसुधैव कुटुम्बकम' का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि अब सियासत को छोड़ विरासत को संवारने का वक्त है। वहीं मुख्य वक्ता राज्यसभा सांसद डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि संस्कृति की रक्षा हमें स्वयं करनी होगी।  शनिवार को दो दिवसीय सम्मेलन के पहले दिन उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए स्वामी चिदानंद मुनि ने कहा कि भारत की महान, विशाल और गौरवशाली सभ्यता व विरासत में अब भी पाने के लिए बहुत कुछ है। कहा कि हमें संस्कृति और संस्कार विरासत में मिले हैं इसके साथ ही आगे बढ़ने की जरूरत है। कहा कि हमने अपनी विरासत को सियासत में खो दिया अब समय आ गया है हम सियासत को भूलें और विरासत को संभालें। मुख्य वक्ता भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि अब तक विभिन्न बाहरी ताकतें हमारी मानसिकता को गुलाम बनाती रही हैं, मगर अब हमें अपनी संस्कृत

शादी के बंधन में बंधेंगी राजपाल यादव की पुत्री

Image
शाहजहां।  पुरबॉलीवुड के हास्य कलाकार राजपाल यादव की बेटी ज्योति को ब्याहने के लिए भरथना के कुशगवां अहीरान गांव के संदीप यादव रविवार को बारात लेकर जाएंगे। संदीप की बारात राजपाल यादव के पैतृक गांव शाहजहांपुर के कुंडा गांव जाएगी।शनिवार को संदीप के घर पर ब्याह के पूर्व की रस्मों के तहत तेल व मंडप की रस्में हुईं।   कुशगवां अहीरान गांव निवासी किसान हाकिम सिंह के  पुत्र संदीप यादव आगरा में सहकारी बैंक में सहायक प्रबंधक पद पर कार्यरत हैं। उनका विवाह अभिनेता राजपाल यादव की पुत्री ज्योति उर्फ मौनी से तय हुआ।  फिल्मी सितारे की पुत्री का भरथना के  एक गांव में संबंध होने का कारण संदीप के चचेरे भाई डॉ. योगेश यादव से राजपाल की दोस्ती होना है। कई वर्ष पूर्व जब इटावा में पं. देव प्रभाकर शास्त्री  दद्दा जी का पार्थिव शिवलिंग बनाने का कार्यक्रम हुआ था, तब राजपाल कई दिन तक यहां रहे थे। तभी संदीप के भाई से उनकी दोस्ती होने के  कारण राजपाल का संदीप के घर आना जाना रहा। उनका संदीप के घर से नाता और गहरा हुआ। समय बीतने के साथ ही राजपाल ने संदीप को अपनी पुत्री ज्योति के लिए पसंद किया और शादी तय हुई।

आज बंद होंगे बद्रीनाथ धाम के कपाट

Image
जोशीमठ।  रविवार शाम सात बजकर 28 मिनट पर बदरीनाथ धाम के कपाट बंद हो जाएंगे। भगवान के दर्शन करने के लिए करीब 3000 से अधिक तीर्थयात्री धाम पहुंच गए हैं।  17 वर्षो में ऐसा पहली बार हो रहा है, जब शाम के समय बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होंगे।   शनिवार को धाम में रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी ने माता लक्ष्मी की पूजा-अर्चना की। रविवार को दिनभर धाम के कपाट खुले रहेंगे। दिल्ली के एक श्रद्धालु ने करीब बीस क्विंटल गेंदे के फूलों से धाम को सजाया गया है। कपाट बंद होने से पहले यह धार्मिक प्रक्रिया होगी संपन्न:   बदरीनाथ के मुख्य पुजारी रावल मां लक्ष्मी की सखी के रूप में स्त्री वेश धारण कर लक्ष्मी जी को बदरीनाथ गर्भगृह में प्रवेश कराएंगे। इससे पहले गर्भगृह से भगवान उद्धव, कुबेर और गरुड़ जी की उत्सव मूर्तियों को चांदी की डोली में रखा जाएगा। इस दौरान घृत लेप कंबल से भगवान बदरीनाथ और मां लक्ष्मी को ओढ़ा जाएगा। इसके बाद कपाट बंद कर दिए जाएंगे।   ये हैं कार्यक्रम :   तड़के 4.00 बजे : बदरीनाथ जी का अभिषेक और फूलों से श्रृंगार। सुबह 5.00 बजे : बदरीनाथ जी की पूजा होगी सुबह 6.30 बजे--आम श्रद्ध

घर से फरार हुआ प्रेमी युगल, मुकदमा हुआ दर्ज

Image
हरिद्वार ।  एक युवक अपनी प्रेमिका को शादी की नियत से लेकर फरार हो गया। प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी के विरुद्ध उनकी नाबालिग लड़की को भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस दोनों की तलाश में जुट गई। पुलिस के अनुसार, ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र की लाल मंदिर कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी नाबालिग लड़की को खन्नानगर कॉलोनी निवासी प्रदीप पुत्र अयोध्या प्रसाद अपने प्रेम जाल में फंसा कर शादी की नियत उसे लेकर फरार हो गया है। पुलिस ने उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के बाद दोनों की तलाश शुरू कर दी। एसएसआइ जगमोहन रमोला ने बताया कि नाबालिग लड़की को ले जाने वाले प्रेमी के रिश्तेदारों व दोस्तों से भी पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि उनके मोबाइल अभी तक बंद आ रहे हैं। इसके अलावा ज्वालापुर पुलिस ने एक किशोरी को बरामद किया है। वह कई दिनों से लापता चल रही थी। पुलिस ने परिजनों को बुलाकर किशोरी को उन्हें सौंप दिया।