Posts

धूमिल हुयी मित्र पुलिस की छवि

Image
देहरादून।  मानवाधिकार आयोग के आंकड़े मित्र पुलिस की छवि पर सवालिया निशान लगा रहे हैं। जानकार हैरानी होती है कि मानवाधिकार उल्लंघन की जितनी शिकायतें मानवाधिकार आयोग पहुंच रही हैं, उनमें से करीब 60 फीसद मामले पुलिस के रवैये के खिलाफ दर्ज किए जाते हैं। वर्ष 2012 से लेकर अब तक पुलिस के खिलाफ 3500 से अधिक शिकायतें आयोग को मिली हैं। इसमें रिपोर्ट न लिखने से लेकर जांच में लीपापोती व उत्पीड़न तक की शिकायतें शामिल हैं।  मानवाधिकार आयोग की सदस्य डॉ. हेमलता ढौंढ़ियाल के अनुसार पुलिस के खिलाफ आने वाली सर्वाधिक शिकायतों को देखते हुए कई बार मानवाधिकार आयोग अपनी जांच टीम से भी मामलों की जांच कराती है। साथ ही संबंधित पुलिस या वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भी प्रकरण भेजा जाता है। इसके अलावा आयोग के पास नगर निकाय व ऊर्जा निगम की अनदेखी की शिकायतें भी बड़ी संख्या में आ रही हैं। इनकी संख्या कुल शिकायतों में करीब 15 फीसद है। वहीं, पेंशन व सेवा के बाद के देयकों को लेकर भी आयोग में दर्ज होने वाली शिकायतों का ग्राफ बढ़ रहा है। इसके अलावा सेवा संबंधी जैसे-पदोन्नति के मामले भी आ रहे हैं, लेकिन इन प्रकरण

पति ने पत्नी पर चला दी ताबड़तोड़ गोलियां

Image
देहरादून।   रोजाना घर देर से आने पर महिला ने पति के रवैये को लेकर ऐतराज जताया तो पति आगबबूला हो गया। उसने अपनी लाइसेंसी पिस्टल ने पत्नी पर फायर झोंक दिया। फायर में महिला बाल-बाल बची और किसी तरह मौके से जान बचाकर भागी। पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पिस्टल और खोखा भी मौके से बरामद कर लिया है। पुलिस के मुताबिक अश्वनी त्यागी पुत्र स्वतंत्र कुमार त्यागी मूल निवासी बड़ागांव थाना खामखेड़ा बागपत (उत्तर प्रदेश) राजपुर के राजेश्वरनगर फेज-5 में पत्नी मीनू त्यागी के साथ रहता है। यहां उसके साथ उसका साला सचिन त्यागी भी रहता है। अश्वनी प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है, जिसके चलते वह अक्सर देर से घर आता है। इसे लेकर पति व पत्नी में अक्सर नोकझोंक होती रहती थी। बीते बुधवार की रात भी अश्वनी त्यागी देर से घर पहुंचा तो मीनू ने फिर ऐतराज जताया, जिस पर दोनों में जमकर बहस हुई। बात इतनी बढ़ गई कि अश्वनी ने अपना लाइसेंसी पिस्टल निकाल कर मीनू पर तान दी। मीनू पति का यह रूप देखकर दहशत में आ गई और वह जान बचाने के लिए दरवाजे की ओर भागी तो अश्वनी ने ताबड़

राष्ट्र के प्रति अपना दायित्व निभाए हर नागरिक : योगी

Image
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगर देश का हर नागरिक ‘राष्ट्रधर्म’ के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को निभाना शुरू कर दे तो देश से आतंकवाद, नक्सलवाद और अलगाववाद का खात्मा हो सकता है। योगी ने महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के स्थापना सप्ताह के उद्घाटन के अवसर पर कहा कि महर्षि अरविन्द ने एक बात कही थी कि हमारी आस्था अपनी हो सकती है, उपासना विधि अलग-अलग हो सकती है, हमारी जाति, मत और मजहब अलग हो सकते हैं, मगर हम सबको अपने जीवन में किसी एक धर्म के लिये खुद को समर्पित करना होगा, जिसमें किसी प्रकार का कोई मतभेद नहीं हो सकता है, वह है ‘राष्ट्रधर्म‘। उन्होंने कहा ‘‘राष्ट्रधर्म के प्रति अगर इस देश का प्रत्येक नागरिक अपने दायित्वों का निवर्हन शुरू कर दे तो देश से आतंकवाद, नक्सलवाद, अलगाववाद, जातिवाद तथा क्षेत्रवाद का समाधान हो सकता है। साथ ही समाज को भ्रष्टाचार से भी मुक्ति मिल सकती है।’’ गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्य नाथ ने कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिये जहां तकनीक महत्वपूर्ण है, लेकिन अगर तकनीक अनुशासनहीन लोगों के हाथों में पड़ जाए, तो वह बरबादी की नयी कहानी लिखती

ट्रेनों के समय पर प्रभाव डाल रहा कोहरा

Image
देहरादून।  दून आने वाली ट्रेनों का समय सुधरने का नाम नहीं ले रहा। स्थिति ये है कि कोहरे के कारण आए दिन ट्रेनें अपने निर्धारित समय की देरी से दून पहुंच रही हैं, जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रविवार को भी कई ट्रेनें दून लेट पहुंची। वरिष्ठ स्टेशन अधीक्षक करतार सिंह ने बताया कि इलाहाबाद से आने वाली लिंक पांच घंटे पांच मिनट, हावड़ा से आने वाली दून एक्सप्रेस तीन घंटे 55 मिनट, दिल्ली से आने वाली नंदा देवी एक घंटे 10 मिनट, मसूरी एक्सप्रेस एक घंटे 30 मिनट लेट पहुंची। देहरादून से भी काठगोदाम एक्सप्रेस को देरी से रवाना किया गया। यह ट्रेन रात दस बजकर 55 मिनट पर जाती है, लेकिन इसे 11 बजकर 55 मिनट पर रवाना किया गया।

गाड़ी हटाने को लेकर विवाद

Image
रुद्रपुर।  गाड़ी हटाने का विवाद रविवार को रुद्रपुर में इस कदर बढ़ गया कि किसी ने न सोचा होगा। पहले तो युवाओं ने  सुरक्षा गार्डों को बुरी तरह पीटा और फिर उसे बुरी तरह से जख्मी कर दिया। काशीपुर रोड स्थित सामिआ लेक सिटी में गाड़ी हटाने के विवाद को लेकर दो पक्षों में हाथापाई हो गई। विवाद शांत होने के बाद दस लोग लाठी-डंडे लेकर लेक सिटी आ धमके। उन्होंने गेट और दफ्तर में जमकर तोड़फोड़ की। विरोध करने पर गार्डों को पीटा। हमलावर गार्ड की दोनाली बंदूक और कारतूस लूटकर फरार हो गए। एसपी सिटी और सीओ ने टीमों के साथ आरोपियों की तलाश की। सुरक्षा गार्ड ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। तीन युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। सामिआ इंटरनेशनल बिल्डर्स लिमिटेड की काशीपुर रोड स्थित दानपुर में रुद्रपुर लेक सिटी परियोजना है। शनिवार शाम यहां गेट के सामने सड़क किनारे खड़ी गाड़ी हटाने को लेकर वहां रहने वाले परवेज का तीन युवकों से विवाद हो गया था। दोनों पक्षों में हाथापाई हुई। गेट पर तैनात सुरक्षा गार्ड धर्म सिंह निवासी ग्राम नानकार थाना शहजादनगर (रामपुर) ने बताया कि 20 मिनट ब

फिरंगी नहीं कर पायी दर्शकों को प्रभावित

Image
मुम्बई। इस सप्ताह प्रदर्शित फिल्म 'फिरंगी' सफल कॉमेडियन के तौर पर पहचान बना चुके कपिल शर्मा की दूसरी फिल्म है। इस बार खास बात एकमात्र यही है कि इस फिल्म के जरिये कपिल ने फिल्म निर्माण के क्षेत्र में भी कदम रख दिया है। लेकिन हैरानी इस बात पर हो रही है कि अपने टीवी शो के जरिये दर्शकों को हँसाने वाले कपिल ऐसी बोरियत भरी फिल्म बना सकते हैं। उन्होंने 'लगान' से प्रभावित होकर यह फिल्म बनाई है लेकिन ना तो कहानी एक पटरी पर रही है और ना ही पात्रों का चयन सही किया गया है। फिल्म पूरे तीन घंटे की है और आपको जरूर इस बात का अफसोस होगा कि क्यों टिकट ली। कपिल को यह ध्यान रखना चाहिए था कि पीरियड फिल्म बनाने के लिए बहुत बड़े कैनवास की और रिसर्च की जरूरत होती है।   फिल्म की कहानी 1921 की है। मंगा (कपिल शर्मा) सर्गी (इशिता दत्ता) से प्यार करता है। अंग्रेज अधिकारी मार्क डेनियल आर्थिक लाभ के लिए सर्गी के गांव को जबरन खाली करवाना चाहता है तो मंगा गांव वालों के एक समूह को साथ लेकर डेनियल को चुनौती देता है। मंगा के मददगारों में श्यामली (मोनिका गिल) भी है। कहानी में आपको लगान के किरदारो

बदरीनाथ हाईवे पर ट्रक पलटने से चालक की मौत

Image
ऋषिकेश। ऋषिकेश-बद्रीनाथ मार्ग पर बिजली के पोल से लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक डोईवाला निवासी नवीन (27 वर्ष) पुत्र राजा गुप्ता ऋषिकेश से बिजली के पोल से लदा ट्रक लेकर श्रीनगर की ओर जा रहा था। तपोवन से कुछ आगे अचानक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर ही गिर गया।  सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस व स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल नवीन को बाहर निकाला। उसे राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

अब हॉरर कॉमेडी करेंगे अक्षय

Image
मुम्बई।  बॉलिवुड अभिनेता अक्षय  कुमार 48वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के समापन समारोह में पहुंचे, जहां उन्होंने बातचीत में बताया कि वह पिछले कई सालों से मेसेज देने वाली फिल्मों में काम कर रहे हैं, लेकिन अब उन्हें एक  हॉरर कॉमिडी  में काम करना है। अक्षय ने यह भी कहा कि इन दिनों वह एक ऐसी ही डराकर हंसाने वाली किसी कहानी की तलाश कर रहे हैं।  अक्षय ने कहा, 'मैं ऐसी फिल्मों में काम करना चाहता हूं जो लोगों को अच्छा मेसेज दे, लेकिन वह फिल्में कमर्शल सफल भी हो, जैसे मेरी पिछली रिलीज़ 'टॉइलट एक प्रेम कथा' थी। मैं अपने देश के लिए कुछ करना चाहता हूं और मैं फिल्म इंडस्ट्री में काम करता हूं तो यही एक जरिया है... जिससे मैं कुछ कर सकता हूं। मैं लोगों को हमेशा कुछ नया और बेहतर दिखाना चाहता हूं।'  अक्षय आगे कहते हैं, 'मुझे निजी रूप में हॉरर कॉमिडी करना पसंद है। पिछले काफी समय से ऐसी कोई फिल्म में काम नहीं किया है, जिसमें हॉरर कॉमिडी हो। यह विषय मेरे दिल के करीब है, मुझे बहुत मजा आता है ऐसी कॉमिडी करने में जो डरावनी हो लेकिन लोगों को हंसी भी आए। जैसे मेरी एक फिल्म 'भूल-भुल

विराट भी बरतें सर डॉन ब्रैडमैन वाली ईमानदारी: बेदी

Image
नई दिल्ली ।  महान स्पिनर और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान  बिशन सिंह बेदी  ने कहा है कि  विराट कोहली  से उन्होंने बहुत कुछ सीखा है और आज के युवा उनसे काफी कुछ सीख सकते हैं। दिल्ली ऐंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट असोसिएशन के पहले वार्षिक कॉनक्लेव में बेदी ने विराट का जिक्र करते हुए कहा, 'एक क्रिकेटर के तौर पर मैं अब भी सीख रहा हूं। पिछले तीन-चार सालों में मैंने जितनी बातें विराट कोहली से सीखीं हैं वह कल्पना से परे लगती हैं। मैदान पर किए गए उनके कुछ इशारों से मैं शायद सहमत नहीं हो सकता लेकिन जिस तरह की इंटेन्सिटी वह दिखाते हैं वह किसी भी अन्य जीवित भारतीय में नहीं दिखती। मैं उम्मीद करता हूं कि वह इसी तरह आगे बढ़ते जाएंगे।'  बेदी ने उन तमाम क्रिकेटर्स, जो कि इस खेल में आगे बढ़ना चाहते हैं, से अपील करते हुए कहा, 'आज की पीढ़ी विराट से सीख सकती है। वह आपके बीच का ही एक लड़का है। उनके चार या छह हाथ नहीं हैं। वह साक्षात उदाहरण हैं आपके सामने। उन्होंने क्रिकेट को हमेशा अपने से आगे रखा है। आप इनसे सीखें। हम जब खेलते थे तो यह चीज हमने नवाब मंसूर अली खान पटौदी से सीखी थी। मैं गर्व मह

पीड़िता को ऑटो में नहीं बैठना था : किरण खेर

Image
चंडीगढ़ ।  चंडीगढ़ रेप मामले में बीजेपी सांसद और फिल्म अभिनेत्री  किरण खेर  ने विवादित बयान दिया है। किरण ने पीड़िता को नसीहत देते हुए कहा कि उसे ऑटोरिक्शा में बैठना ही नहीं चाहिए था, जब उसने देखा कि उसमें तीन आदमी पहले ही बैठे हैं। खेर के इस बयान की अब चारों तरफ आलोचना हो रही है। उधर, खेर ने अब इस पर सफाई देते हुए कहा कि उनके बयान पर राजनीति की जा रही है। मैंने सिर्फ इतना कहा था कि जमाना बहुत खराब है, लड़कियों को एहतियात बरतनी चाहिए। बता दें कि मोहाली में पीजी में रहने वाली 22 साल की लड़की के साथ 17 नवम्बर की रात ऑटो ड्राइवर और उसके दो अन्य साथियों ने गैंगरेप किया था। इस मामले में तीनों आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।  बुधवार को इस मामले पर बीजेपी सांसद किरण खेर ने कहा, 'मैं सारी बच्चियों को कहना चाहती हूं कि बेटा अगर पहले से ही ऑटो में तीन आदमी बैठे हुए हैं तो आपको नहीं बैठना चाहिए। मैं लड़कियों की सुरक्षा के लिए यह कह रही हूं। जब हम भी कहीं बाहर जाते थे और साथ में जो भी अभिभावक छोड़ने आते थे, हम उन्हें ऑटो या टैक्सी का नंबर लिखा देते थे। मुझे लगता है कि आज के जमाने मे

हंसी के पात्र बने हैं राहुल गांधी: योगी

Image
अहमदाबाद ।  गुजरात के सोमनाथ मंदिर में दर्शन के दौरान एंट्री रजिस्टर में  राहुल गांधी  का नाम गैर-हिंदू के रूप में दर्ज होने पर सियासी घमासान थमने का नहीं ले रहा है। अब यूपी के मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ  ने कांग्रेस द्वारा राहुल को जनेऊधारी हिंदू बताने पर निशाना साधा है। योगी का कहना है कि राहुल अपनी हरकतों से हंसी के पात्र बने हैं। योगी ने कहा, 'यह वही कांग्रेस है, जो कहती है भगवान कृष्ण और राम हुए ही नहीं। यह हिंदुओं की आस्था पर चोट करने वाली बात है। अब राहुल गांधी गुजरात विधानसभा चुनाव में मंदिरों में दर्शन कर क्या साबित करना चाहते हैं?'  कांग्रेस की नीतियों की आलोचना   कांग्रेस की नीतियों को विभाजनकारी और विनाशकारी बताते हुए योगी ने कहा कि  गुजरात चुनाव  में जनता कांग्रेस को करारा जवाब देगी। गुजरात चुनाव में बीजेपी की जीत तय है। बीजेपी ने सुरक्षित और विकसित गुजरात पर हमेशा फोकस किया है और चुनाव में जनता इसी पर मुहर लगाएगी। यहां कांग्रेस की हार जरूर होगी।  गुजरात में कांग्रेस पर जातिवादी राजनीति करने का आरोप लगाते हुए योगी ने कहा कि यूपी की तरह गुजरात में भी जनता इसक

उत्तराखंड में वाइल्ड लाइफ बोर्ड का गठन

Image
देहरादून ।  लंबे इंतजार के बाद सरकार ने राज्य में स्टेट वाइल्ड लाइफ बोर्ड के लिए सभी नाम फाइनल कर लिए हैं। इस मर्तबा तीन गैर सरकारी संस्थाओं हार्क, हेस्को व तितली ट्रस्ट के प्रतिनिधियों को बोर्ड में जगह दी गई है। मुख्यमंत्री ने भी बोर्ड के गठन को अनुमोदन दे दिया है और अब वन मंत्री के दस्तखत होने के बाद दो-तीन दिन में शासन द्वारा बोर्ड की अधिसूचना निर्गत कर दी जाएगी।  71 फीसद वन भूभाग वाले उत्तराखंड में वाइल्ड लाइफ बोर्ड खासा महत्व रखता है। वन क्षेत्र से गुजरने वाली किसी भी योजना के लिए वन भूमि हस्तांतरण से जुड़े प्रस्तावों पर हरी झंडी देने के साथ ही वन एवं वन्यजीवों से जुड़े मसलों में बोर्ड की भूमिका खासी अहम है। बावजूद इसके वाइल्ड लाइफ बोर्ड को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा था। अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि इस साल फरवरी में बोर्ड का कार्यकाल खत्म होने के बाद यह गठन की बाट जोह रहा था।  लंबे इंतजार के बाद अब जाकर मौजूदा सरकार ने बोर्ड का गठन कर लिया है। बोर्ड में मुख्यमंत्री अध्यक्ष, वन मंत्री उपाध्यक्ष होते हैं, जबकि वन समेत अन्य महकमों के अधिकारी, विषय विशेषज्ञ, एनजीओ के प्रतिनि

तेल का टैंकर बना आग का गोला

Image
हरिद्वार ।  लालढांग क्षेत्र में हरिद्वार नजीबाबाद राष्ट्रीय हाईवे पर तेल के टैंकर में आग लगरने से हड़कंप मच गया। इस दौरान चालक ने सूझबूझ का परिचय दिया और बड़ा हादसा टल गया।   नजीबाबाद निवासी नीरज मंगलवार देर रात नजीबाबाद से तेल का टैंकर भर हरिद्वार की ओर आ रहा था। अभी चिड़ियाघर के समीप लाहडपुर गांव के सामने उसे शीशे में धुआं निकलता दिखाई दिया। इस पर चालक ने टैंकर रोक कर देखा तो पिछले हिस्से में आग लगी हुई थी।  इस पर चालक ने टैंकर को आसपास की दुकानों से दूर हाइवे के किनारे ले जाकर रोक दिया। टैंकर को जलता देख सड़क पर आने जाने वाले वाहन वहीं रुक गए। करीब एक घंटे तक टैंकर धू धू कर जलता रहा। लोगो की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने अग्निशमन की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक टैंकर जलकर कबाड़ हो चुका था।  एसओ श्यामपुर प्रदीप मिश्रा ने भगाया टैंकर में आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। फिलहाल टैंकर चालक और क्लीनर दोनों मौके से फरार हैं।

भारतीय टीम ने रचा इतिहास

Image
नई दिल्ली ।   भारत में क्रिकेट को धर्म की तरह माना जाता है। क्रिकेट के लेकर भारतीय फैंस में जोश और जुनून हमेशा ही देखने को मिला है। भारतीय क्रिकेटर्स तो इस बात को कहते ही हैं साथ ही साथ विदेशी क्रिकेटर्स भी भारत में क्रिकेट के प्रति इस लगाव को भली भांति समझते हैं। भारत में इन दिनों घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी खेली जा रही है। इस बार रणजी ट्रॉफी में कुछ ऐसा हो गया जो अब से पहले कभी भी नहीं हुआ था। 2017 का रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट केरल की टीम के लिए बेहद खास है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इस टीम ने रणजी ट्रॉफी के इतिहास में पहली बार क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। केरल ने हरियाणा को हराकर रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। केरल ने ग्रुप बी के मैच में दमदार प्रदर्शन करते हुए हरियाणा को एक पारी और 8 रन से हराकर क्वॉर्टर फाइनल में अपनी दावेदारी ठोक दी। केरल ने ग्रुप मैच में हरियाणा को एक पारी और 8 रन से हराया। हरियाणा की टीम ने पहली पारी में 208 रन बनाए थे जिसके जवाब में केरल ने पहली पारी में 389 रन का विशाल स्कोर बनाया। पहली पारी में केरल की तरफ से रोहन प्रेम न

अनियंत्रित होकर खेत में जा गिरा यूटीलिटी वाहन

Image
देहरादून। देहरादून के सहिया क्षेत्र में बिरमौ गांव से साहिया आ रहा यूटीलिटी वाहन उपरौली के पास अनियंत्रित होकर सड़क से खेत में जा गिरा। हादसे में महिला समेत पांच लोग घायल हो गए।  बिरमौ गांव से चालक गीतादास (25) पुत्र शशकू निवासी बिरमौ साहिया के लिए यूटीलिटी लेकर जा आ रहा था। जैसे ही गाड़ी उपरौली के पास पहुंची ढलानदार रास्ता पर अचानक मोड आया और वाहन के ब्रेक फेल हो गए।  इससे यूटीलिटी सड़क से नीचे सीधे नीचे खेत में जा गिरी। हादसे में चालक गीतादास, झूलो देवी (60) पत्नी सबल सिंह निवासी बिनऊ, रोहित (17) पुत्र शशिया दास निवासी उपरौली, जयपाल सिंह (16) पुत्र चमन सिंह निवासी उपरौली, विक्की (15) पुत्र दयालू निवासी उपरौली गंभीर घायल हो गए।  घायलों को आसपास के ग्रामीणों ने खाई से निकालकर सीएचसी साहिया पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद भी चालक गीता दास व झूलो देवी की हालत में सुधार न होते देख चिकित्सकों ने दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया।

उत्‍तराखंड में बिजली की दर बढ़ाने को विभाग ने कमर कसी

Image
देहरादून।  यूपीसीएल वर्ष 2018-19 के लिए बिजली दरों में 13.5 फीसद वृद्धि करने का प्रस्ताव यूईआरसी को देगा। सोमवार को यूपीसीएल की निदेशक मंडल की बैठक में प्रस्ताव का अनुमोदन हुआ। उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग (यूईआरसी) अगले तीन महीने में प्रस्ताव का अध्ययन, गणना के साथ ही जन सुनवाई करेगा। जिसके बाद मार्च के अंतिम सप्ताह में नए टैरिफ की घोषणा होगी। सूत्रों के मुताबिक उत्तराखंड पावर कार्पोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) ने 22 फीसद वृद्धि का प्रस्ताव तैयार किया था। लेकिन, कुछ दिन पहले ऑडिट कमेटी की बैठक हुई थी, जिसमें कमेटी सदस्यों ने इसे अधिक बताया था और कम करने की बात कही थी। अब यूपीसीएल ने इसे कैसे कम किया, ये बाद में ही पता चल सकेगा। बैठक सचिव ऊर्जा एवं निदेशक मंडल की अध्यक्ष राधिका झा की अध्यक्षता में हुई। इसमें अपर सचिव ऊर्जा एवं पिटकुल के प्रबंध निदेशक रणवीर सिंह चौहान, यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक बीसीके मिश्रा, यूजेवीएनएल के प्रबंध निदेशक एसएन वर्मा, यूपीसीएल के स्वतंत्र निदेशक जेएल बजाज, सीएम वासुदेव, अब्दुल सामी, निदेशक वित्त एमएल वर्मा, निदेशक परियोजना एमके जैन, निदेशक परिचाल

आधार केंद्रों के सरकारी घोषित होने से दोबारा खुलने की उम्मीद

Image
देहरादून।  सरकारी भवनों में शिफ्ट न करने के कारण बंद किए गए 200 से ज्यादा आधार केंद्रों के सरकारी घोषित होने से दोबारा खुलने की उम्मीद जगी है। इस संबंध में आधार केंद्र एसोसिएशन ने सचिव आइटी से मुलाकात की थी। जिसके बाद उन्हें इन केंद्रों को सरकारी घोषित करते हुए खोलने का आश्वासन दिया गया। साथ ही सचिव ने फाइल को मुख्य सचिव के पास भेज दिया है। यदि मुख्य सचिव अनुमति देते हैं तो आधार केंद्रों के खुल जाने से लोगों को राहत मिलेगी। दरअसल, इन केंद्र संचालकों से कहा गया था कि वे अपने केंद्र सरकारी भवनों में शिफ्ट कर दें, जिससे कि इनका संचालन सरकारी अधिकारियों की देखरेख में हो सके। उद्देश्य यह था कि इससे आधार कार्ड बनाने के नाम पर हो रही अवैध वसूली पर रोक लगेगी। अब स्थिति ये हो गई कि केंद्र बंद होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस मामले में दो दिन पहले दून सीएचसी वेलफेयर एसोसिएशन ने सचिवालय में सचिव आइटी रविनाथ रमन से मुलाकात की। इस दौरान एसोसिएशन ने कहा कि केंद्र बंद होने से लोगों को तो दिक्कतें हो ही रही हैं, साथ ही आधार केंद्र संचालक भी परेशान हैं। कहा कि प

डैशबोर्ड को लेकर गंभीर नजर आ रही है सरकार

Image
देहरादून । मुख्यमंत्री डैशबोर्ड को लेकर सरकार बेहद गंभीर नजर आ रही है। सरकार के निर्देशों पर शासन ने स्पष्ट किया है कि इस डैश बोर्ड में विभाग के समन्वयक के रूप में जुड़ने वाला कोई भी अधिकारी अपर सचिव स्तर से नीचे का नहीं होगा। यानी, अपर सचिव व इसे ऊपर स्तर के अधिकारी ही विभागों से संबंधित बातों के लिए सीधे जवाबदेह होंगे। इन अधिकारियों पर ही अपने विभाग का डाटा साइट पर अपडेट करने की जिम्मेदारी रहेगी।    कुछ समय पहले मुख्यमंत्री डैशबोर्ड बनाने का निर्णय लिया गया था। इसका मकसद यह कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत अपने कार्यालय में ही डैशबोर्ड से ही सभी विभागों और जिलों की समीक्षा करेंगे। इसमें विशेष यह था कि इस प्रणाली में सरकार की प्राथमिकताओं, उपलब्धियों, फ्लैगशिप कार्यक्रम, विभागों की परफॉरमेंस की स्टार रेटिंग और चैट बोर्ड रखा गया है। यानी इसमें सचिवालय से लेकर जिलों तक के विभागों पर सीधे मुख्यमंत्री की नजर रहेगी। इसमें किसी ने लापरवाही बरती तो खुद मुख्यमंत्री उस पर कड़ी कार्यवाही कर सकेंगे। सीएम डैशबोर्ड के लिए सॉफ्टवेयर एनआइसी व आइटीडीए ने विकसित किया है। इस सॉफ्टवेयर में जिलों

दुकानदार ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

Image
देहरादून।  राजधानी दून के जोगीवाला क्षेत्र में एक दुकानदार ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्‍महत्‍या कर ली। पुलिस ने शव को कब्‍जे में लिया है। मृतक के पास से एक सुसाइड नोट मिला है जिसको लेकर मृतक के परिजन और पुलिस भी सकते में आ गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को चौकी जोगीवाला पर सिटी कंट्रोल से सूचना मिली कि बद्रीपुर फाटक के पास एक रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति का शव पड़ा है। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्‍जे में लिया। शव की शिनाख्त मोहम्मद रिहान (50 वर्ष) पुत्र अब्दुल रहमान निवासी बद्रीपुर जोगीवाला देहरादून के रूप में हुई। शव के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें लिखा है 'मैं हार गया नो पोस्टमार्टम कॉल माई ब्रदर तनवीर।' जिसमें मृतक के हस्ताक्षर भी है। शव का पंचनामा भरकर पोस्‍टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। अधेड़ उम्र के मृतक की अपनी एक कपड़े की दुकान थी। प्रथम दृष्टया पुलिस मानकर चल रही है कि संभवतः मृतक दुकानदार को व्यापार में घाटा हो गया होगा, जिस वजह से उसने आत्महत्या करने का मन बनाया। बहरहाल पुलिस मामले कि जांच में जुट गयी है।

सवालों के घेरे में सड़क सुरक्षा सेमिनार

Image
देहरादून।   राज्य स्तरीय सड़क सुरक्षा सेमिनार में भाषण और आंकड़ेबाजी से सुझाव तो हजार दिए गए। मगर, समाधान को मौके पर एक भी निर्णय नहीं हो पाया। यह तब हुआ, जब मुख्यमंत्री के साथ ही नीति नियंता कार्यक्रम में मौजूद रहे। सेमिनार में समाधान का ब्लू प्रिंट नहीं निकल पाने से इसके औचित्य पर भी सवाल खड़े होते हैं। इधर, सेमिनार का पूरा फोकस राज्य के बजाय देहरादून के ट्रैफिक के इर्द-गिर्द ही रहा। ट्रैफिक निदेशायल की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय सड़क सुरक्षा सेमिनार की पहल को हर किसी ने सराहा। स्वयं शासन के अफसरों ने इस तरह के आयोजन की मंच से खूब तारीफ की। मगर, समाधान की बारी आई तो हर किसी ने आंकड़ेबाजी पेश कर भविष्य में सुधार पर बात टाल दी। यही नहीं एक-दूसरे से समन्वय का अभाव भी बैठक में साफ देखा गया। मुख्यमंत्री, परिवहन मंत्री, मुख्य सचिव, डीजीपी, परिवहन आयुक्त समेत शासन के कई सचिवों की मौजूदगी में उम्मीद थी कि अतिक्रमण, सड़क सुधार या फिर ट्रैफिक सुधार को लेकर राज्य स्तरीय निर्णय होंगे। मगर, सेमिनार का फोकस देहरादून शहर को लेकर रहा। विशेषज्ञों ने भी दून के ट्रैफिक सुधार पर ही अपने सुझ