Posts

भाजपा की पोल खोल दी निर्वाचन आयोग ने, निगम चुनाव के लिए और कितना गिरेगी भाजपा: आजाद अली

Image
देहरादून।  कांग्रेस नेता आजाद अली ने मेयर पद के चुनाव के लिए प्रत्याशी बनाये जाने हेतु अपनी दावेदारी पेश की है। उन्होंने बुधवार को कांग्रेस भवन में पार्टी के निकाय चुनाव के मुख्य पर्यवेक्षक एवं पूर्व काबिना मंत्री तिलक राज बेहड़ को अपनी दावेदारी का आवेदन पेश किया। गौरतलब है कि बीते लम्बे समय से समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय कांग्रेस नेता आजाद अली किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। उनके द्वारा किये गये जनसेवा के कार्य ही उनकी पहचान बताने के लिए काफी हैं। उनके द्वारा किये गये कार्यों के चलते वे अब जन—जन के प्रिय नेता बन चुके हैं। महज ग्रामीण क्षेत्र ही नहीं बल्कि शहरी क्षेत्र की जनता भी उन्हें बेहद पसंद करती है। सहसपुर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय नेता के तौर पर पहचान बनाने वाले आजाद अली प्रत्येक व्यक्ति के सुख व दुख में शरीक होकर अपना कर्तव्य निभाते आये हैं। हर जरूरतमंद की मदद करना और समाज के हित से जुड़े कार्यों में बढ़—चढ़कर शिरकत करना आजाद अली की आदत में शुमार है। यही वजह है कि देहरादून क्षेत्र की जनता का एक बड़ा वर्ग अब उन्हें अपने अगले मेयर के तौर पर देख रहा है। यदि मेय

प्रीतम सिंह के सरंक्षण में कांग्रेस पार्टी ने की है पूरी तैयारियां भाजपा का जाना तय: आज़ाद अली

Image
देहरादून।  आगामी निकाय चुनाव को लेकर उत्तराखंड कांग्रेस ने कमर कस ली है। अपनी तैयारियों के चलते कांग्रेस ने राजधानी देहरादून स्थित पार्टी मुख्यालय में एक अहम बैठक का आयोजन किया। बैठक का नेतृत्व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रीतम सिंह के द्वारा किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से तिलक राज बेहड़ को मुख्य पर्यवेक्षक के तौर पर चुना गया। वहीं संजय पालीवाल को सहपर्यवेक्षक बनाया गया। बैठक के दौरान आगामी निकाय चुनाव में एकजुट होकर पार्टी को जिताने का संकल्प लिया गया। बैठक में पार्टी के नेताओं ने अपने-अपने विचार रखकर पार्टी को मजबूती प्रदान करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर मौजूद उत्तराखण्ड कांग्रेस के प्रदेश सचिव आजाद अली ने कहा कि हम सभी को अपसी मतभेद भुलाकर एक जुट होने की आवश्यकता है। उन्होंने बैठक के दौरान कहा कि “आओ मिलकर संकल्प ले कि इस निकाय चुनाव में भाजपा को धूल चटाकर ही दम लेंगे।” उन्होंने कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों व पार्टी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर पार्टी हित में कार्य करने का आहवान किया। आजाद अली ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि महज पत्थर और बोर्ड लगान

मंच पर ही कहा आज़ाद अली ने विधायक जी मंत्री के आगे कोई औकात नही तुम्हारी, क्यों कराते हो छात्रों का अपमान : आज़ाद अली

Image
देहरादून।  उत्तराखंड के टिहरी जनपद के घनसाली में छात्र एकता मंच (छात्रमं) के द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर घनसाली के बीजेपी विधायक शक्ति लाल शाह ने शिरकत की। गौरतलब है कि उक्त कार्यक्रम में त्रिवेंद्र सरकार के उच्चशिक्षा मंत्री धन सिंह रावत को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया था किंतु धन सिंह रावत किसी कारण से इस कार्यक्रम में नहीं आ पाए जिसके बाद बीजेपी के विधायक शक्ति लाल शाह को मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाया गया। मंत्री धन सिंह रावत के कार्यक्रम में न पहुंचने पर लोगों ने उनकी असंवेदनशीलता को लेकर सवाल भी खड़े किये। वही कार्यक्रम में क्षेत्रीय नेता व पूर्व विधायक भीमलाल आर्य भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान घनसाली विधायक शक्ति लाल शाह व पूर्व विधायक भीमलाल आर्य के समर्थकों के बीच खींचतान देखने को मिली वहीं। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर पधारे उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश सचिव आजाद अली ने कार्यक्रम को संबोधित किया। अपने संबोधन में कांग्रेस नेता आजाद अली ने कहा कि यह कार्यक्रम छात्र एकता मंच के द्वारा आयोजित किया गया

उत्तराखंड: प्रो. अन्नपूर्णा बनीं गढ़वाल केंद्रीय विवि की पहली महिला कुलपति

Image
Hindi News  ›    Uttarakhand  ›    Dehradun  ›    Garhwal Central University First Female Vice Chancellor Appointed उत्तराखंड: प्रो. अन्नपूर्णा बनीं गढ़वाल केंद्रीय विवि की पहली महिला कुलपति न्यूज डेस्क/जसवीर मनवाल, श्रीनगर  Updated Sun,  1April 2018 09:47 AM IST प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल ने गढ़वाल विवि के कुलपति का कार्यभार ग्रहण कर लिया है। विवि के कुलपति प्रो. एबी भट्ट के सेवानिवृत्त होने पर शनिवार को प्रो. नौटियाल ने कार्यभार ग्रहण किया। प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल गढ़वाल विवि के केंद्रीय विवि बनने के बाद पहली कार्यवाहक महिला कुलपति हैं।  पिछले वर्ष दिसंबर माह में केंद्र सरकार ने गढ़वाल विवि के कुलपति प्रो. जेएल कौल को पद से हटा दिया था। एमएचआरडी के निर्देशानुसार विवि के वरिष्ठ प्रो. एबी भट्ट को विवि के कार्यवाहक कुलपति का कार्यभार सौंपा गया था। प्रो. एबी भट्ट के  सेवानिवृत्त  होने पर वरिष्ठतम प्रोफेसर अन्नपूर्णा नौटियाल ने विवि के कुलपति पद का कार्यभार ग्रहण किया। प्रो. नौटियाल गढ़वाल विवि बनने के बाद पहली महिला कार्यवाहक कुलपत

सब्जी बेचने वाले की बेटी का भारतीय महिला क्रिकेट टीम में हुआ चयन

Image
सब्जी बेचने वाले की बेटी का भारतीय महिला क्रिकेट टीम में हुआ चयन By:जसवीर मनवाल| स्पोर्ट्स डेस्क।  भारतीय महिला क्रिकेट टीम में जगह बनाने वाली 17 साल की राधा यादव के लिए यहां तक का सफर काफी चुनौती पूर्ण रहा। भारतीय महिला क्रिकेट चयन समिति ने राधा यादव को चोटिल राजेश्वरी गायकवाड़ के स्थान पर भेजा है। राधा का बचपन बहुत ही मुफलिसी में बीता। राधा के पिता के एक छोटी सी दुकान है, जिससे वह परिवार के 8 लोगों का पेट पालते हैं। मुंबई के कोलिवरी क्षेत्र की बस्ती में 220 फीट की झुग्गी में रहती हैं। राधा के संघर्ष का सफर इसी झुग्गी से शुरु हुआ और अब भारतीय महिला क्रिकेट टीम में चयन तक पहुंचा। कड़ी मेहनत और दृढ़ इच्छाशक्ति की बदौलत ही राधा ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर पहली बार टीम इंडिया में जगह बनाई और दो टी-20 मुकाबले भी खेले। उन्हें मौजूदा त्रिकोणीय सीरीज में चोटिल राजेश्वरी गायकवाड़ की जगह टीम में शामिल किया गया है। कांटो भरा रहा राधा का सफरराधा का यह सफर कांटो से भरा रहा है। राधा के पिता ओमप्रकाश की इसी बस्ती में ही एक छोटी सी किराने की दुकान हैं, जहां पर रोजमर्रा की चीजें उपलब्ध रहती है

सूबे में 6 लाख नौकरियां कर रहीं युवाओं का इंतजार, वित्त मंत्री ने दिए संकेत

Image
सूबे में 6 लाख नौकरियां कर रहीं युवाओं का इंतजार, वित्त मंत्री ने दिये संकेत By:जसवीर मनवाल देहरादून। राज्य सरकार नए वित्तीय वर्ष में 6.14 लाख युवाओं को रोजगार देगी। इसमें सहकारिता और उद्यान के क्षेत्र में सर्वाधिक 3.70 लाख लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने सोशल साइट फेसबुक के जरिए राज्यवासियों से सीधे संवाद के दौरान यह जानकारी दी। सरकारी नौकरियों में नियुक्ति प्रक्रिया होगी पारदर्शी ऑनलाइन संवाद के दौरान रोजगार को लेकर पूछे गए सवालों पर वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने बताया कि इस साल 6.14 लाख युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरियों में नियुक्ति प्रक्रिया पारदर्शी हो। विभिन्न विभागों में लगभग 6500 रिक्तियां जारी कर दी गई हैं। वर्ष 2017-18 में 2500 पदों पर नियुक्तियां की गईं। उन्होंने कहा कि यदि किसी युवक-युवती में प्रतिभा है तो उसे सरकारी नौकरी प्राप्त करने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने वर्ष 2018-19 में रोजगार के लिए निर्धारित लक्ष्य का क्षेत्रवार ब्योरा भी  दिया। इस साल रोजगार का लक्ष्य सहकारिता 210000 डेयरी 50000 जलागम79638 ग्

पूर्व सीएम निशंक की बेटी ने संभाला सेना में पद, घायल जवानों का करेंगी इलाज

Image
पूर्व सीएम निशंक की बेटी ने संभाला सेना में पद, घायल जवानों का करेंगी इलाज By:जसवीर मनवाल| देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक की पुत्री डॉ श्रेयशी आज विधिवत रूप से सेना में शामिल हुई। श्रेयशी ने बतौर अफसर,आर्मी मेडिकल कोर में ज्वॉइन किया है। डॉ श्रेयशी निशंक मिलिट्री अस्पताल रुड़की में अपनी सेवाएं देंगी।आज रुड़की के सैन्य अस्पताल में एक समारोह में निशंक की पुत्री डॉ श्रेयशी ने सेना में बतौर अफसर आर्मी मेडिकल कोर में ज्वॉइन किया। इस मौके पर निशंक ने अपनी पुत्री को सेना के स्टार पहनाये। परिवार के इस गौरवपूर्ण अवसर पर निशंक के पारिवारिक लोग उपस्थित रहे। बता दें कि श्रेयशी ने हिमालयन मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की है। पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने काम करने के लिए सेना को चुना । डॉ श्रेयशी निशंक रुड़की सैन्य अस्पताल में अपनी सेवाएं देंगी। बेटी  को स्टार पहनाते हुए सांसद रमेश पोखरियाल 

मेडिकल फीस वृद्धि पर भाजपा हो रही खुश, एबीवीपी कर रही मुर्दाबाद-मुर्दाबादः आज़ाद अली

Image
देहरादून।  हाल ही में उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार ने मेडिकल के छात्रों की फीस में बढ़ोतरी करने का अपना तुगलकी फरमान सुनाया। सरकार के इस निर्णय का पूरे प्रदेश में जमकर विरोध हो रहा है। राज्य सरकार के इस निर्णय पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश सचिव आज़ाद अली ने कहा कि त्रिवेंद्र सरकार का फीसवृद्धि करने का निर्णय बिल्कुल गलत है तथा वे इस फैसले का पूर्ण विरोध करते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा करके सरकार ने मेडिकल के छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। सरकार ने छात्रों को गलत कदम उठाने व मजबूरन ज़हर खाने तक को विवश कर दिया है। उन्होंने कहा कि दरअसल मुख्यमंत्री के सलाहकार ही उन्हें गलत सलाह देकर ऐसे अजीबोगरीब फैसले लेने को कह रहे हैं। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि “मुख्यमंत्री व मुख्यमंत्री के सलाहकारों को ऐसे निर्णय लेने के लिए मेरा सलाम है।” आज़ाद अली ने कहा कि केंद्र में बैठी भाजपा की मोदी सरकार हो या उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार इनको युवाओं व छात्रों ने ही अर्श पर पंहुचाया है और अब आने वाले समय में ये ही भाजपा की मोदी और त्रिवेंद्

उत्तराखंड की देवांशी ने वर्ल्ड कप में भारत को दिलाए निशानेबाजी में दो गोल्ड मैडल

Image
उत्तराखंड की देवांशी ने वर्ल्ड कप में भारत को दिलाए निशानेबाजी में दो गोल्ड मैडल     उत्तराखण्ड बुलेटिन       March 28, 2018   |  By:जसवीर मनवाल | गोल्डन ब्वॉय के  नाम से मशहूर पिस्टल किंग जसपाल राणा की बेटी देवांशी राणा ने ऑस्ट्रेलया में आयोजित निशानेबाजी की जूनियर वर्ल्ड कप प्रतियोगिता में गोल्ड अपने नाम कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में चल रही आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड कप निशानेबाजी प्रतियोगिता में पद्मश्री जसपाल राणा देवांशी ने स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है। इससे देवांशी के गांव चिलामू में खुशी की लहर है। देवांशी राणा ने शनिवार सुबह 10 मीटर टीम एयर पिस्टल प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल कर भारत को स्वर्ण पदक दिलाया है। इस दौरान देवांशी के पिता पद्मश्री जसपाल राणा और विश्वकप में जज की भूमिका में उनके चाचा सुभाष  राणा भी सिडनी में मौजूद थे। देवांशी की इस उपलब्धि पर राज्य राइफल संघ के अध्यक्ष और देवांशी के दादा पूर्व मंत्री नारायण सिंह राणा सहित क्षेत्र के लोगों ने खुशी जताते हुए देवांशी को अगले 25 मीटर मैच के लिए शुभकामनाएं दी है। देवांशी की सफलत

सफाई व्यवस्था बदहाल होने की वजह से परेशान हैं ग्रामीण

Image
सहारनपुर।  उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध शहर सहारनपुर के कस्बे नकुड के आसपास गलियों में गंदगी व कूड़े का अंबार लगा हुआ है। सफाई व्यवस्था बदहाल होने की वजह से ग्रामीण खासे परेशान हैं। कई बार शिकायत करने के बावजूद भी उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है और ग्राम सभा में गंदगी का सिलसिला बदस्तूर जारी है। ग्राम पंचायत पठेड, रघुनाथपुर विधानसभा के आसपास गंदगी की वजह से बीमारियों के फैलने का खतरा भी बढ़ गया है। इस गंभीर विषय पर अपनी समस्या बताते हुए भीम आर्मी देहरादून के मीडिया प्रभारी सुशील गौतम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में सफाई अभियान का आगाज किया था किंतु वास्तविकता कुछ और ही है ग्रामीण क्षेत्रों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। ग्राम पंचायत पठेड, रघुनाथपुर विधानसभा नकुड़ मैं फैली गंदगी इसका ताजा उदाहरण है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में लगभग सभी गलियों में कूड़े और गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। साथ ही गांव के संत शिरोमणि गुरु रविदास मंदिर के आंगन में भी गंदगी के ढेर लगे हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले पर कई मर्तबा ग्राम प्रधान एस. ओ. सिंह से शिकायत भी की जा चुकी है किंतु ना तो प्र

महिलाओं के साथ विधायक द्वारा की गई घटना से आहत होकर भेजी मोदी को वीडियो: आज़ाद अली

Image
देहरादून।  हाल ही में रुद्रपुर से भारतीय जनता पार्टी के विधायक राजकुमार ठुकराल के द्वारा एक दलित महिला पर अत्याचार करते हुए मारपीट की गई। आरोपी विधायक की ये शर्मनाक करतूत कैमरे में कैद हो गयी। पिछले कुछ दिनों से ये घटना अखबारों और समाचार चैनलों की सुर्खियों में छायी हुई है। इस शर्मनाक घटना की निंदा करते हुए उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश सचिव आज़ाद अली ने कहा कि आरोपी विधायक राजकुमार ठुकराल के द्वारा की गई इस शर्मनाक हरकत की जितनी भी निंदा की जाए कम है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य की त्रिवेंद्र सरकार द्वारा आरोपी विधायक को बचाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राजकुमार ठुकराल को भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेताओं का संरक्षण प्राप्त है, जिसके चलते वो पूर्व में भी कईं आपराधिक वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। उन्होंने कहा कि अब आरोपी विधायक द्वारा फैसला करने के लिए पीड़िता और उसके परिजनों को डराया और धमकाया जा रहा है। आज़ाद अली ने पत्रकारों को बताया कि उन्हें सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि पीड़ित महिला को डरा धमकाकर व हर तरह से दबाव बनाकर जबरन फैसला करवाया जा चुका है। इस घटना

श्रद्धा कपूर को पसंद आ गई टिहरी जाने का मन नहीं, पोस्ट की खुबसूरत तस्वीर लिखा ‘टिहरी मेजिक’

Image
[13/03 7:43 am] JasveerSingh: श्रद्धा कपूर और शाहिद कपूर इन दिनों उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल में फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म का नाम है बत्ती गुल मीटर चालू।   दोनों स्टार के साथ पूरी टीम काफी दिनों से टिहरी में शूटिंग कर रही है और साथ ही यहां की खूबसूरत वादियों का लुत्फ भी उठा रही है। खासतौर पर श्रद्धा कपूर यहां खूब इन्जॉय कर रही हैंँ।  हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर भी टिहरी झील में बोटिंग करते हुए अपनी तस्वीरें साझा की है।  इसके बाद एक दिन पहले ही उन्होंने टिहरी की एक और पिक शेयर की और उन्होंने उसे कैप्शन दिया ‘tehri masic’ तस्वीर  देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि श्रद्धा को ये जगह कितनी पसंद आ गई है।  वहीँ शूटिंग के दौरान एक बहुत ही दिलचस्प वाकये भी सामने आते हैं  ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ की शूटिंग चल रही थी, लेकिन तभी बत्ती गुल होने की वजह से शूटिंग को बीच में रोकना पड़ा,  शाहिद कपूर की ये फिल्म बिजली चोरी के इर्द-गिर्द घूमती है। बिजली गुल होने की वजह से शूटिंग को कई घंटे तक रोकना पड़ा और बिजली के आने का इंतजार किया गया। जनरेटर का इंतजाम करने के बाद ही शूटिंग चालू

दून की शिकायना पहूँची ग्रांड फिनाले

Image
देहरादून ( जसवीर मनवाल) दून की शिकायना पहूँची ग्रांड फिनाले इस समय रियलिटी शो 'द वाइस इन्डिया किड्स'में देहरादून की गायिका शिकायना मुखिया अपनी मीठी व शुरीली आवाज की बदौलत ग्रांड फिनाले तक पहुँच चुकी है |शिकायना मुखिया सेंट थॉमस स्कूल में छठी कक्षा  की छात्रा है शिकायना दूसरे बच्चो के लिये भी प्रेरणा का श्रोत है| शिकायना के पिता विकास मुखिया जो कि स्वयं भी एक संगीत शिक्षक है| ने कहा छोटी उम्र में बेटी की कामयाबी देख कर खुशी होती है बचपन से उसे गाने का शौक था| शिकायना मुखिया को जिताने के लिये 07097297304पर 100बार मिस कॉल और कैपिटल में 100बार SKN लिखकर 57575 पर एसएमएस करे |       वोटिंग  शनिवार रात्रि 9बजे है आप भी शिकायना मुखिया की कामयाबी के लिये सहयोग स्वरूप वोट कर सकते हैं |

त्योहार तो त्योहार है ईद दीवाली हो या होली, जमकर बांटनी चाहिए खुशियां: आज़ाद अली

Image
देहरादून।  कांग्रेस नेता आज़ाद अली ने होली की शुभकामनाओं के साथ देश को गजब का पैगाम दिया। उन्होंने होली के अवसर पर देश और प्रदेश की जनता के नाम जारी अपने संदेश में कहा कि हम सभी को रंगों के इस पावन त्यौहार होली को मिलजुलकर मनाना चाहिए। कांग्रेस के प्रदेश सचिव आज़ाद अली ने होली के शुभ अवसर पर कहा कि अगर हम सभी मिलजुलकर देश के हित के बारे में सोचें तो देश सोने की चिड़िया फिर से बन सकता है। आज़ाद अली ने अपने बयान में कहा कि होली खुशियां मनाने का त्योहार है। इसे भाईचारे के साथ मनाये। साथ ही उन्होंने कहा कि त्योहार तो त्योहार है ईद, दीवाली हो या होली। इन अवसरों पर हम सभी को जमकर खुशियां बांटनी चाहिए।

टिहरी से सांसद के लिये महावीर रांगड पर दांव खेल सकती है भाजपा

Image
जसवीर मनवाल|टिहरी  लोक सभा चुनाव को देखते हुए संघ और संगठन टिहरी लोक सभा से पूर्व विधायक महावीर रांगड़ पर दाव खेल सकती है। सूत्रों की माने तो भाजपा इस बार लोक सभा में युवा चेहरों को मैदान में उतारने की तैयारी में है। पूर्व विधायक महावीर लगातार तीनों जनपदों के कार्यक्रमों में शिरकत करते भी नजर आ रहे है। मालुम हो कि 2019 में लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व और दंगल  है हर जगह अपने अपने तरीके से कई प्रत्याशी चुनाव की तैयारी में लगे है परन्तु धनोल्टी के पूर्व विधायक महावीर रागड़ को  भाजपा इस बार विश्वास जताते हुए लोक सभा टिहरी से प्रत्याशी बना सकती  है  सूत्रों के अनुसार धनोल्टी से बीजेपी विधायक प्रत्याशी का टिकट काटने के बाद संगठन में उनको जिम्मेदारी  और सरकार बनने के बाद दायित्व दिये जाने का भरोसा भी दिया गया था परन्तु एक साल होने के बाद भी दायित्व का न मिलना और लगातार उत्तरकाशी , टिहरी और देहरादून के हर बड़े छोटे कार्यक्रम में महावीर रांगड़ का शिरकत किया जाना भविष्य में लोक सभा टिहरी से संासद प्रत्याशी की इबारद लिख रहा है। सूत्रों के तहत भाजपा केन्द्रीय संगठन और राज्य संगठन युवाओं पर इस बार दा

ड्राइवर की बेटियां हैं इसलिए नही कर रही सरकार मदद, भेदभाव वाली पार्टी है भाजपा: आज़ाद अली

Image
देहरादून।  राजधानी दून की खेल प्रतिभाएं उत्तराखंड सरकार के द्वारा उपेक्षा किए जाने से बेहद आहत हैं। उन्होंने सरकार से मदद की गुहार लगाई है। गौरतलब है कि नेपाल में विगत 16 से 18 फरवरी को संपन्न हुए साउथ एशियन रूरल गेम्स जिसमें दक्षिण एशियाई देशों भारत नेपाल भूटान और बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया इसमें उत्तराखंड की बालिकाओं ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। प्रदेश की राजधानी देहरादून के शिमला बाईपास से सटे झीवरहेडी इलाके में गरीब परिवार की दो सगी बहनों मनीषा पाल और रश्मि पाल ने अंडर-17 वर्ग में क्रमश: 1500 मीटर और 800 मीटर स्पर्धाओं में स्वर्ण और रजत पदक जीता। इसी वर्ग में उत्तरकाशी जनपद की बालिका रेखा चौहान ने सौ मीटर की स्पर्धा में रजत पदक जीता। वही बालकों की अंडर-14 स्पर्धा में रोहित चंद्र कुनियाल ने न केवल स्वर्ण पदक जीता बल्कि बेस्ट एथलीट भी चुने गए। इन सभी खिलाड़ियों के कोच प्रवीण सुहाग ने बताया कि इन प्रतिभाशाली गरीब बच्चों ने देश और प्रदेश का सम्मान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाया है, लेकिन नेपाल से लौटने के बाद से अभी तक उत्तराखंड सरकार ने इन प्

निकाय चुनाव में भारी मतों से जीत दर्ज करूंगा: सोनकर

Image
देहरादून।  पिछले कई वर्षों से जनसेवा में समर्पित अजय सोनकर किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपना पूरा जीवन समाज की सेवा में ही व्यतीत कर दिया है और आगे भी वे इसी मंशा के साथ कार्य कर रहे है। वार्ड संख्या 14 इंदिरा कॉलोनी, चुक्खुमौहल्ला से नगर निगम पार्षद अजय सोनकर जिन्हें सब प्यार से घोंचू भाई कहकर पुकारते हैं पूरे तन, मन व धन से जनता की सेवा में समर्पित रहते हैं। यदि उनके राजनीतिक कैरियर की ही बात करें तो वे दो बार वार्ड संख्या 14 इंदिरा कॉलोनी चुक्खुवाला से नगर निगम के पार्षद बन चुके हैं। उन्होंने पहली बार निर्दलीय तथा दूसरी बार कांग्रेस के टिकट पर पार्षद का चुनाव लड़ा और दोनों बार भारी मतों के अन्तर से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को हार का स्वाद चखाया। उनके द्वारा किये गये विकास कार्यों की प्रशंसा करते हुए क्षेत्रवासी फूले नहीं समाते। अजय सोनकर ने अपने वार्ड में अनेकों विकास कार्य करवाये हैं जिनमें सीसी रोड का निर्माण, बिन्दाल नदी किनारे पुश्तों का निर्माण, सड़कों के किनारे विघुत के पोल लगवाना, ट्यूबवेल का निर्माण करवाना, बिजली एवं पानी की सप्लाई को सुचारू करवाने के लिए

4th ODI INDvSA: दक्षिण अफ्रीका को बारिश और बल्लेबाज़ों ने दी टीम इंडिया को 5 विकेट से हार

Image
By:Jasveer Manwal 4th ODI INDvSA : दक्षिण अफ्रीका की बारिश और बल्लेबाज़ों ने दी टीम इंडिया को 5 विकेट से हार भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही छह मैचों की वनडे सीरीज़ के चौथे मुकाबले को दक्षिण अफ्रीका ने डकवर्थ लुइस नियम के तहत 5 विकेट से जीत लिया है. बारिश के खलल के बाद मिले संशोधित 28 ओवर में मिले 202 रनों के लक्ष्य को मेज़बान टीम ने 25.3 ओवरों में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया. इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 289 रन बनाए. भारत के लिए शिखर धवन ने आतिशी शतक लगाया. लेकिन इसके बाद मुकाबले में बारिश के खलल ने टीम इंडिया की मुश्किलें बड़ा दी. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम की शुरूआत अच्छी रही और बारिश की वजह से खेल रूकने से पहले हाशिम आमला और कप्तान मार्करान ने 7.2 ओवरों में 43 रन जोड़ दिए थे. लेकिन बारिश से ठीक पहले जसप्रीत बुमराह ने कप्तान मार्करैम (22) को एलबीडब्ल्यू कर चलता कर दिया. इस बाद मैच लंबे अंतराल के लिए रूका रहा और बारिश रुकने पर मैदान को सुखाने का काम करते हुए सुपर सॉपर्स का इस्तेमाल किय गया. मैदान

शाहिद और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'बत्ती गुल, मीटर चालू' की शूटिंग में पहुंचे सूबे के सीएम रावत

Image
टिहरी |जसवीर मनवाल - शाहिद और श्रद्धा कपूर की फिल्म की शूटिंग में पहुंचे उतराखंड के सीएम रावत अपने आने वाली फिल्म 'बत्ती गुल, मीटर चालू' की शूटिंग के लिए अभिनेता शाहिद कपूर, अभिनेत्री श्रद्धा कपूर और यामी गौतम उत्तराखंड पहुंचे हैं। उनके साथ करीब 150 लोगों टीम है, । बिजली चोरी पर केंद्रित यह फिल्म 31 अगस्त को रिलीज होनी प्रस्तावित है। फिल्म की शूटिंग टिहरी, ऋषिकेश, हरिद्वार, मसूरी और नैनीताल में होगी। जानकारी के अनुसार फिल्म के पहले फेज की शूटिंग मुंबई में पूरी हो चुकी है। शूटिंग का दूसरा फेज कल से उत्तराखंड में शूट किया जाएगा। फिल्म यूपी और उत्तराखंड से सटे इलाकों में होने वाली बिजली चोरी पर केंद्रीत है। फिल्म में शाहिद कपूर और यामी गौतम एक वकील की भूमिका में हैं, जबकि श्रद्धा कपूर शाहिद के अपोजिट होंगी। फिल्म में शाहिद कपूर गढ़वाली वकील की भूमिका निभा रहे हैं। चर्चा है कि वह इन दिनों गढ़वाली सीख रहे हैं। संभवतया यह पहली बार होगा जब बड़े पर्दे पर कोई अभिनेता गढ़वाली बोली का प्रयोग करेगा। उधर, नई टिहरी में फिल्म की शूटिंग के लिए बौराड़ी के ओपन मार्केट और कबर्ड मार्केट में

शाहिद और श्रद्धा कपूर पहुंचे उत्तराखंड, टिहरी में कल से शुरू होगी इस फिल्म की शूटिंग

Image
टिहरी |जसवीर मनवाल- शाहिद और श्रद्धा कपूर पहुंचे उत्तराखंड, टिहरी में कल से शुरू होगी इस फिल्म की शूटिंग shaheed aur shardha pahunche uttarakhand tehri garhwal/uttarakhandaajtak.blogspot.in अपने आने वाली फिल्म 'बत्ती गुल, मीटर चालू' की शूटिंग के लिए अभिनेता शाहिद कपूर, अभिनेत्री श्रद्धा कपूर और यामी गौतम उत्तराखंड पहुंचे हैं। उनके साथ करीब 150 लोगों टीम है, जो आज दोपहर देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट से टिहरी के लिए रवाना हो गई है। बिजली चोरी पर केंद्रित यह फिल्म 31 अगस्त को रिलीज होनी प्रस्तावित है। फिल्म की शूटिंग टिहरी, ऋषिकेश, हरिद्वार, मसूरी और नैनीताल में होगी। जानकारी के अनुसार फिल्म के पहले फेज की शूटिंग मुंबई में पूरी हो चुकी है। शूटिंग का दूसरा फेज कल से उत्तराखंड में शूट किया जाएगा। फिल्म यूपी और उत्तराखंड से सटे इलाकों में होने वाली बिजली चोरी पर केंद्रीत है। फिल्म में शाहिद कपूर और यामी गौतम एक वकील की भूमिका में हैं, जबकि श्रद्धा कपूर शाहिद के अपोजिट होंगी। फिल्म में शाहिद कपूर गढ़वाली वकील की भूमिका निभा रहे हैं। चर्चा है कि वह इन दिनों गढ़वाली सी